आपका परिचय

शनिवार, 27 अगस्त 2016

अविराम के अंक

अविराम  ब्लॉग संकलन,  वर्ष  :  5,   अंक  :  05-12,  जनवरी-अगस्त  2016

अविराम साहित्यिकी 
(समग्र साहित्य की समकालीन त्रैमासिक पत्रिका)
खंड (वर्ष) :  4  / अंक : 3 / अक्टूबर -दिसम्बर  2015  (मुद्रित)

प्रधान सम्पादिका :  मध्यमा गुप्ता

अंक सम्पादक :  डॉ. उमेश महादोषी 

सम्पादन परामर्श :  डॉ. सुरेश सपन

मुद्रण सहयोगी :  पवन कुमार
      ---------------------------------------------------------------------
यह अंक : लघुकथा में नई पीढ़ी का सृजन

इस अंक के अतिथि संपादक : डॉ. बलराम अग्रवाल
 ---------------------------------------------------------------------


रेखाचित्र : बी. मोहन नेगी 



अविराम का यह मुद्रित अंक रचनाकारों व सदस्योंको 14 नवम्बर  2015  को तथा अन्य सभी सम्बंधित मित्रों-पाठकों को 18 नवम्बर 2015  तक भेजा जा चुका है।10 दिसम्बर  2015  तक अंक प्राप्त न होने पर सदस्य एवं अंक के रचनाकार अविलम्ब पुनः प्रति भेजने का आग्रह करें। अन्य मित्रों को आग्रह करने पर उनके ई मेल पर पीडीफ़ प्रति भेजी जा सकती है। पत्रिका पूरी तरह अव्यवसायिक है, किसी भी प्रकाशित रचना एवं अन्य सामग्री पर पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है। इस मुद्रित अंक में शामिल रचना सामग्री और रचनाकारों का विवरण निम्न प्रकार है- 



।।सामग्री।।


बतौर अतिथि संपादक  

डॉ. बलराम अग्रवाल (3)



कथा प्रवाह-1 (लघुकथाएँ)



अर्चना तिवारी/चन्द्रा सायता (4)  
सुकेत त्यागी (5)
नरेंद्र एन. ध्रुव /राजेंद्र वर्मा (6)
मीना पाण्डेय/आनन्द (7)
देव राज सन्जू (8)
कमल कपूर (9) 
शिखा तिवारी/सत्य शुचि (10)
इन्दिरा किसलय (11)
माला वर्मा/माधुरी राउलकर (12)
सतीश चन्द्र शर्मा ‘सुधांशु’ (13)
राधेश्याम पाठक ‘उत्तम’/मुकुट सक्सेना (14)
कुणाल शर्मा/नीरज शर्मा (16)/
रामनिवास बाँयला (17)/

विमर्श-1
हिन्दी लघुकथा : स्थापना के सोपान /डॉ. पुरुषोत्तम दुबे (18) 

कथा प्रवाह-2 (लघुकथाएँ)
सतीश दुबे/युगल (21)
कमल चोपड़ा (22)
सूर्यकांत नागर (23)
खुदेजा खान (24)
मोह.मुइनुद्दीन अतहर/रत्नकुमार सांभरिया (25)
पृथ्वीराज अरोड़ा/भगीरथ (26)
सतीशराज पुष्करणा (27)
श्याम सुन्दर दीप्ति (28)
बलराम अग्रवाल (29)

विमर्श-2
सांस्कृतिक बदलाववाद और लघुकथा की स्थिति का नारको टेस्ट/डॉ.जितेन्द्र ‘जीतू’ (31)

कथा प्रवाह-3 (लघुकथाएँ)
कृष्ण मोहन अम्भोज/महावीर रवांल्टा (35) 
कुँवर प्रेमिल/सूर्य प्रकाश मिश्र (36) 
विनोद कुमारी ‘किरन’ (37) 
प्रभात दुबे  (38) 
पुरुषोत्तम दुबे/रणजीत टाडा (39) 
अन्तरा करवड़े (40)
रघुविन्द्र यादव/सुरेन्द्र कुमार अरोड़ा (41)
सीताराम गुप्ता (42)
मनोज सेवलकर (43)
शिवकुमार चंदन/मुरलीधर वैष्णव (44)  
निर्देश निधि/राधेश्याम ‘भारतीय’ (46)
नन्दलाल भारती/आशा खत्री ‘लता’ (47)
राकेश चक्र (48)
विभा रश्मि (49) 
जगदीश पन्त ‘कुमुद’/वंदना सहाय (50)
गजेंद्र रावत (51) 
रेवतीरमण शर्मा (52) 
डॉ. विनीता राहुरीकर/अश्विनी कुमार आलोक (53), 
सुनीता त्यागी (54),
सुधीर द्विवेदी/पवन चौहान (55) 
पवित्रा अग्रवाल (56)
रमेश मनोहरा/सुधा भार्गव (57) 
कस्तूरीलाल तागरा (58)
शोभा रस्तोगी (59)
दीपक मशाल (60)
उषा अग्रवाल ‘पारस’/संतोष सुपेकर (61)
मुकेश शर्मा (62)
उदय श्री ताम्हणे  (63)

बातचीत 
रुटीन विषय अब सामयिक नहीं रहे : सुभाष नीरव (डॉ. नीरज शर्मा द्वारा साक्षात्कार) (64)

पर्तों के मध्य (लघुकथाएं और लेखकीय मन्तव्य)
अशोक भाटिया (67)
रामकुमार आत्रेय (69)
प्रो. रूप देवगुण (72)
माधव नागदा (74)
सुकेश साहनी (76)
श्यामसुन्दर अग्रवाल (79)
अशोक गुजराती (81)
मधुदीप (83)
रामकुमार घोटड़  (85)
रामेश्वर काम्बोज ’हिमांशु’ (87)
प्रतापसिंह सोढी (91)

स्तम्भ 
माइक पर : उमेश महादोषी का संपादकीय (आवरण 2)/आजीवन सदस्य (22, 34 व 92)/ गतिविधियाँ (93)/ प्राप्ति स्वीकार (95 व 66)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें