आपका परिचय

सोमवार, 19 सितंबर 2011

04 . आकांक्षा यादव

आकांक्षा यादव 

जन्म : 30 जुलाई 1982, सैदपुर, गाजीपुर (उ.प्र.) में।  शिक्षा : संस्कृत में स्नातकोत्तर।
साहित्यिक योगदान :  कविता, लेख, बाल-कविता एवं लघुकथा लेखन। नारी विमर्श, बाल विमर्श एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान में सहभागिता। 
प्रकाशन-प्रसारण व सम्पादन :  अनेकों पत्र-पत्रिकाओं सहित दो दर्जन से अधिक संकलनों एवं प्रमुख बेब पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित। ‘‘क्रान्ति यज्ञ: 1857-1947 की गाथा’’ पुस्तक के सम्पादन में सहभागी। भारतीय दलित साहित्य अकादमी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित। आकाशवाणी, पोर्टब्लेयर से वार्ताओं का प्रसारण। ब्लाग http://shabdshikhar.blogspot.com] http://saptrangiprem.blogspot.com, http://balduniya.blogspot.com,  http://utsavkerang.blogspot.com पर उपलब्ध।
सम्मान/पुरस्कार :  भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ‘वीरांगना सावित्रीबाई फूले फेलोशिप सम्मान‘ व राष्ट्रीय राजभाषा पीठ, इलाहाबाद द्वारा ‘भारती ज्योति’ सहित कई सम्मान।
सम्प्रति :  एक कालेज में प्रवक्ता।
सम्पर्क :  टाइप 5, आफीसर्स बंगला, हैडो, पोर्टब्लेयर-744102 (अंडमान व निकोबार द्वीप समूह)
        ई मेल : kk_akanksha@yahoo.com
           
         अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप  :  अंक : सितम्बर-दिसम्बर 2010/दो लघुकथाएँ : (1)काला आखर व (2) बाल कविता (पृष्ठ संख्या : 38-39)
ब्लाग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : सितम्बर 2011/कथा प्रवाह में एक लघुकथा :  रावण



नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगायदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें