आपका परिचय

शनिवार, 28 जनवरी 2012

82. डॉ. सुधा गुप्ता

डॉ. सुधा गुप्ता









जन्म : 18.05.1934, मेरठ। शिक्षा :  हिन्दी में एम.ए., पी-एच.डी. एवं डी.लिट.। 
लेखन/प्रकाशन/योगदान : वरिष्ठ साहित्यकार सुधा जी मूलतः कवयित्री हैं और हिन्दी में हाइकु व तांका को प्रतिष्ठित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हाइकु एवं ताँका पर ही उनके एक दर्जन से अधिक संकलन प्रकाशित हुए हैं, जिनमें खुश्बू का सफर, लकड़ी का सपना, तरु देवता, पारवी पुरोहित, कूकी जो पिकी, चाँदी के अरघे में, बाबुना जो आएगी, आ बैठी गीत परी, अकेला था समय, धूप से गप-शप, चुलबुली रात ने, पानी माँगता देश (सेनर्यू संग्रह) एवं कोरी मांटी के दीये व सात छेद वाली मैं (तांका संग्रह)। साथ ही आठ अन्य काव्य-संग्रह, तीन बाल-गीत संग्रह, दो गीत संग्रह व तीन शोध ग्रन्थ एवं तीन सम्पादित ग्रन्थ भी प्रकाशित हुए हैं। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं एवं वेब पत्रिकाओं/साइट्स पर रचनाएं प्रकाशित। 
सम्प्रति :  महाविद्यालय की प्राचार्या पद से सेवानिवृत स्वतन्त्र साहित्यकार हैं।
सम्पर्क : 120 बी/2, साकेत, मेरठ (उ.प्र.)
दूरभाष :  0121-2654749




अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन    

मुद्रित प्रारूप :  जून 2011 में 14 हाइकु
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : नवम्बर 2011 अंक में पाँच  तांका। 






नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें