आपका परिचय

शनिवार, 28 जनवरी 2012

83. सुरेश यादव

सुरेश यादव








लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि, कहानी, लघुकथा, समीक्षा आदि में भी योगदान। ‘उगते अंकुर’, ‘दिन अभी डूबा नहीं’ व ‘चिमनी पर टंगा चांद’ प्रकाशित कविता संग्रह। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का अवैतनिक सम्पादन किया जिनमें ‘संधान’,‘सर्वहिताय’ एवं ‘सहजानन्द’ प्रमुख हैं। अनेकों प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं एवं वेब साइट्स पर रचनाओं का प्रकाशन। अकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रसारण। कविताओं का अंग्रेजी, बंगला, पंजाबी में अनुवाद प्रकाशित हुआ है। अपने ब्लाग ‘सुरेश यादव सृजन’ (ीजजचरूध्ध्ेनतमेीलंकंअेतपरंदण्इसवहेचवजण्बवउध्) पर उपलब्ध। एक अन्य ब्लाग  ‘सार्थक सृजन’ (ीजजचरूध्ध्ेंतजींोतपरंदण्इसवहेचवजण्बवउध्) का सम्पादन। कई 
सम्मान :  ‘रांगेय राघव सम्मान’ एवं अन्य सम्मानों सहित ‘हिन्दी अकादमी, दिल्ली’ का ‘साहित्यिक कृति’(‘दिन अभी डूबा नहीं’ पर) सम्मान।
सम्प्रति :  दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त उपायुक्त वद पर सेवारत।
म्पर्क : 2/1, एम सी डी फ्लैट्स(एंड्रूजगंज), साउथ एक्सटेंशन(पार्ट-2), नई दिल्ली-110049 
दूरभाष : 011-26255131(निवास) /मोबाइल: 09818032913
ई मेल : sureshyadav55@gmail.com

अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन    

मुद्रित प्रारूप : जून अंक में पांच हाइकु एवं दो क्षणिकाएं
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी नहीं 






नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें