त्रिलोक सिंह ठकुरैला
जन्म : 01.10.1966, नगला मिश्रिया, हाथरस, उ.प्र. में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं सहयोगी संकलनों में कविता, दोहे, गीत, नवगीत, बालगीत, हाइकु, लघुकथा एवं कहानी प्रकाशित। कई सम्मान प्राप्त। बालगीत संग्रह ‘नया सवेरा’ प्रकाशित कृति। ब्लाग www.triloksinghthakurela.blogspot.com पर उपलब्ध।
सम्मान : हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग; पंजाब कला साहित्य अकादमी, जालन्धर आदि सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित।
सम्प्रति : उत्तर-पश्चिम रेलवे में इंजीनियर।
सम्पर्क : बंगला संख्या-एल-99,रेलवे चिकित्सालय के सामने, आबू रोड-307026 राज.
मोबाइल : 09460714267
ई मेल : trilokthakurela@yahoo.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : सितम्बर 2011 अंक में पांच हाइकु।
ब्लाग संस्करण : नवम्बर 2011 अंक में गीत रचना ‘गांव तरसते हैं’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें