आपका परिचय

बुधवार, 21 दिसंबर 2011

62. पवन कुमार ‘पवन’

 पवन कुमार ‘पवन’









लेखन/प्रकाशन/योगदान :  पवन जी मूलतः कवि हैं। कविता में जब तेवरी का आन्दोलन चला तो पवन जी ने उसकी अगुआई करने वाले रचनाकारों में अपना स्थान बनाया। तेवरी को लेकर एक संकलन भी सम्पादित-प्रकाशित किया, जो उन दिनों काफी चर्चित रहा। गीत में भी कुछ अच्छे प्रयोग किए। कई अच्छे साहित्यिक आयोजनों में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है।
सम्प्रति :  बैंक आफ इण्डिया, मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) में कार्यरत।
सम्पर्क :  बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)
फोन :  09411448922
ई मेल :  poetpawankumarpawan@yahoo.co.in


अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन   

मुद्रित प्रारूप :  सितम्बर-दिसम्बर 2010 अंक में एक गीत ‘बेकाबू माँझी से नाव आजकल’।
 
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अक्टूबर 2011 अंक में एक काव्य रचना ‘पेड़ तले’।



नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगायदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें