केशव शरण
जन्म : 23.08.1960 को वाराणसी में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मुख्यतः कविता, ग़ज़ल एवं हाइकु में लेखन। दो कविता संग्रह (‘तालाब के पानी में लड़की’ एवं ‘जिधर खुला व्योम होता है’), एक ग़ज़ल संग्रह (दर्द के खेत में) एवं एक हाइकु संग्रह (कड़ी धूप में)। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित।
सम्प्रति : वाराणसी में सरकारी सेवारत।
सम्पर्क : एस-2/564, सिकरौल, वाराणसी कैन्ट, वाराणसी-2 (उ0प्र0)
फोन : 09415295137
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
जन्म : 23.08.1960 को वाराणसी में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मुख्यतः कविता, ग़ज़ल एवं हाइकु में लेखन। दो कविता संग्रह (‘तालाब के पानी में लड़की’ एवं ‘जिधर खुला व्योम होता है’), एक ग़ज़ल संग्रह (दर्द के खेत में) एवं एक हाइकु संग्रह (कड़ी धूप में)। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित।
सम्प्रति : वाराणसी में सरकारी सेवारत।
सम्पर्क : एस-2/564, सिकरौल, वाराणसी कैन्ट, वाराणसी-2 (उ0प्र0)
फोन : 09415295137
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : सितम्बर-दिसम्बर 2010 अंक में चार कविताएँ- हैरत की बात, बनारस का शिमला, धूप और गुलमोहर व दरिया।
जून 2011 अंक में दो हाइकु एवं चार क्षणिकाएँ।
दिसंबर २०११ अंक में छ: हाइकु
जून 2011 अंक में दो हाइकु एवं चार क्षणिकाएँ।
दिसंबर २०११ अंक में छ: हाइकु
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अक्टूबर 2011 अंक में एक ग़ज़ल।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें