आपका परिचय

बुधवार, 21 दिसंबर 2011

69. शैलेन्द्र सरस्वती

शैलेन्द्र सरस्वती






जन्म : 23 फरवरी 1979, कोलकाता (प0 बंगाल) में।
शिक्षा :  इतिहास में स्नातकोत्तर एवं बी. लिब.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, कथा-साहित्य, बाल साहित्य एवं व्यंग्य। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित।

सम्पर्क :  नारायणी निवास, मोबाइल टावर के सामने, आचार्य रमण कॉलौनी, उस्तों की बारी के बाहर, बीकानेर-334005(राज0)
फोन :  09309240382



अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन   

मुद्रित प्रारूप :  मार्च 2011 अंक में दो ग़ज़लें
 
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी नहीं



नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगायदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें