डॉ. रामशंकर चंचल
जन्म : 08 अप्रैल 1957।
शिक्षा : हिन्दी व समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर तथा हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा विद्यावाचस्पति (डाक्टरेट) की उपाधि।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : सुविज्ञ शिक्षाशास्त्री एवं साहित्यकार। कई पुस्तकें प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं हेतु कई राज्यों के शासन द्वारा चयनित। रचनायें विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन एवं आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रसारण। एकलव्य (लघुकथा व कविता), तुम्हारी मुस्कराहट (कविता), बड़ा आदमी, पानी-पानी एवं सोमारू (बाल उपन्यास), काली (आंचलिक उपन्यास) साहि0 कृतियों सहित एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित व कई प्रकाशनाधीन।
सम्मान : विभिन्न स्तरों से एक सौ से अधिक पुरस्कार/सम्मान।
सम्पर्क : माँ, 145, गोपाल कॉलोनी, झाबुआ-457661(म.प्र.)
फोन : 09893704913
सम्पर्क : माँ, 145, गोपाल कॉलोनी, झाबुआ-457661(म.प्र.)
फोन : 09893704913
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जून २०१० अंक में चार कवितायेँ- ठण्ड में भीमांचल बच्चे, आदिवासी, उसे भी याद आने लगा, वह तलासती है
मार्च २०११ अंक में दो लघुकथाएं- पिता को अग्नि, आदमी की नियत
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी कोई नहीं
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें