हलीम आइना
जन्म : 6 मई 1966 ।
शिक्षा : हिन्दी में स्नातकोत्तर तथा फिल्म कथ-पटकथा पाठ्यक्रम।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, वेब साइटों एवं संकलनों में प्रकाशन। आकाशवाणी-दूरदर्शन पर प्रसारण। कवि सम्मेलनों में सहभागिता। अंसारी दर्पण-2010 एवं मोमिन इण्डिया-2010 का सम्पादन। अन्सारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक-समन्वयक। श्री भारतेन्दु समिति, विकल्प जनसांस्कृतिक मंच एवं काव्य मधुबन, अम्बेडकर सेवा समिति आदि संस्थाओं से भी सम्बद्ध।
सम्मान : राजस्थान सरकार के पर्यावरण विभाग सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित।
सम्पर्क : ‘मुईन कुटी’, निकट बी0 एड0 कालेज, सकतपुरा, कोटा-324008 (राज0)
फोन : 09460006542
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
जन्म : 6 मई 1966 ।
शिक्षा : हिन्दी में स्नातकोत्तर तथा फिल्म कथ-पटकथा पाठ्यक्रम।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, वेब साइटों एवं संकलनों में प्रकाशन। आकाशवाणी-दूरदर्शन पर प्रसारण। कवि सम्मेलनों में सहभागिता। अंसारी दर्पण-2010 एवं मोमिन इण्डिया-2010 का सम्पादन। अन्सारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक-समन्वयक। श्री भारतेन्दु समिति, विकल्प जनसांस्कृतिक मंच एवं काव्य मधुबन, अम्बेडकर सेवा समिति आदि संस्थाओं से भी सम्बद्ध।
सम्मान : राजस्थान सरकार के पर्यावरण विभाग सहित विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित।
सम्पर्क : ‘मुईन कुटी’, निकट बी0 एड0 कालेज, सकतपुरा, कोटा-324008 (राज0)
फोन : 09460006542
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जून २०१० अंक में चार व्यंग्य हाइकु
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी कोई नहीं
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें