सम्पादकीय पृष्ठ : नवम्बर २०११
मेरा पन्ना/डा. उमेश महादोषी
पिछले माह में कई मित्रों ने ब्लॉग की सदस्यता ग्रहण की है, सभी के हम ह्रदय से आभारी हैं. धीरे-धीरे अविराम का यह ब्लॉग संस्करण अपनी गति पकड़ रहा है.फिर भी इस थोड़े से समय में जितने मित्र हमारे साथ जुड़े हैं, वह उत्साहबर्धक है.
क्षणिका पर आपकी अच्छी रचनाओं एवं आलेखों की हमें प्रतीक्षा रहेगी. अविराम का मुद्रित संस्करण का नया अंक दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक ही आ सकेगा. सदस्यता शुल्क के बारे में उपयुक्त सूचना हम मुद्रित में ही देंगे, तब तक कृपया कोई राशि हमें न भेजें.
यदि किसी पाठक मित्र को ब्लॉग पर किसी सामग्री विशेष को खोजने या अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करने में कठिनाई हो रही है तो कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी हासिल करें-
आपका सम्पादकीय पढ़कर अच्छा लगा, नये अंक के बारे में जानकार खुशी हुई.
जवाब देंहटाएंऑफिस के कार्य के सिलसिले में व्यस्त होने की वजह से क्षणिकाएं भेज नहीं पाया, आगे कोशिश में हूँ.
मेरी शुभकामनाये अविराम की सफलता के लिए!!
आपका प्रयास व प्रयोग काबिले तारीफ है। आप समय-समय पर मेरे रेखा चित्रों का प्रयोग भी करते रहते हैं यह देखकर प्रसन्नता होती है। बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंउमेश जी नमस्कार, पहली बार यहां आकर अच्छा लगा। ्क्षणिकाये कहां भेजें अविराम के लिये।
जवाब देंहटाएंआपके पोस्ट पर आना सार्थक होता है । मेरे नए पोस्ट "खुशवंत सिंह" पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।
जवाब देंहटाएं