आपका परिचय

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

287. डॉ॰ सुधेश


डॉ॰ सुधेश




जन्म :  6 जून 1933, जगाधरी, ज़िला-अम्बाला (हरियाणा)।

शिक्षा :  एम.ए., पीएच.डी. (हिन्दी)। भाषा ज्ञान-हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त सुधेश जी मूलतः कवि एवं आलोचक हैं। आपकी प्रकाशित कृतियाँ में प्रमुख हैं- फिर सुबह होगी ही, घटनाहीनता के विरुद्ध (1988), तेज़ धूप (1993), जिये गये शब्द (1999), गीतायन (2001), कवि सभा, बरगद (खण्ड काव्य-2001), निर्वासन (खण्डकाव्य), जलती शाम (काव्य संग्रह-2007), सप्तपदी (खण्ड-7 दोहा संग्रह), हादसों के समन्दर (ग़ज़ल संग्रह, 2010) (सभी काव्यकृतियाँ); आधुनिक हिन्दी और उर्दू कविता की प्रवृत्तियाँ (1974), साहित्य के विविध आयाम (1983), कविता का सृजन और मूल्यांकन (1993), साहित्य चिन्तन (1995), सहज कविता, स्वरूप और सम्भावनाएँ (1996), भाषा, साहित्य और संस्कृति (2003), राष्ट्रीय एकता के सोपान (2004), सहज कविता की भूमिका (2008), चिंतन अनुचिंतन(2012), हिन्दी की दशा और दिशा (2012) (सभी आलोचनात्मक ग्रन्थ); नई धरती के लोग (यूरोप-यात्रा-वृत्तान्त), पहली दुनिया में (अमेरिका यात्रा-वृत्तान्त), भटकते पाँव (देश-विदेश यात्रा-वृत्तान्त) (सभी यात्रावृत्तान्त); स्मृतियों की धरोहर, यादों के झरोखों से (दोनों संस्मरण)। रेत के टीले (उपन्यास), कब होगा लोकार्पण (व्यंग्य लेख संग्रह) तथा तीन खण्डों में आत्मकथा- रंग बेरंग(प्रथम खण्ड), तना हुआ इन्द्रधनुष (द्वितीय खण्ड), शाम हो गई (तृतीय खण्ड)।

सम्मान :  भारत सरकार के सूचना प्रसारण मन्त्रालय का वर्ष 2000 का भारतेन्दु हरिश्चन्द्र पुरस्कार (प्रथम श्रेणी), गाज़ियाबाद के युवा साहित्य मण्डल द्वारा 2001 में समानित, आगरा की नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा सन् 2003 में सार्वजनिक अभिनन्दन, अखिल भारतीय कवि सभा, दिल्ली द्वारा क्षेमचन्द्र सुमन पुरस्कार, स्वर्गीय मेघा सिंह चौहान स्मारक साहित्य पुरस्कार, म॰प्र॰ की साहित्य अकादमी का अ॰भा॰ कविता पुरस्कार (2006) एवं राष्ट्रधर्म प्रकाशन, लखनऊ द्वारा राष्ट्रधर्म गौरव पुरस्कार (2008) आदि।

संप्रति :  दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (हिन्दी) के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद समर्पित लेखन।

संपर्क :  314, सरल अपार्टमेन्ट, द्वारका सेक्टर-10, नई दिल्ली-110075
            फोन : 011-25084987 /  मोबाइल :  09350974120
             ई-मेल  :  drsudhesh@gmail.com



अविराम में प्रकाशन 

मुद्रित प्रारूप :  अप्रैल-जून 2012 अंक में एक ग़ज़ल।

ब्लॉग प्रारूप :  अक्टूबर  2012 अंक में एक ग़ज़ल। 





नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।

2 टिप्‍पणियां:

  1. अचानक आप के ब्लाग पर नज़र पड़ी । उस में प़काशित मेरा परिचय देखा । इस में थोड़ा परिवर्धन अपेक्षित है । नई पुस्तकों का उल्लेख नहीं है । माँगने पर सूचनाएँ भेज दूँगा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. मेरा नवीनतम काव्यसंग्रह है तपती चाँदनी , जो पराग बुक्स , साहिबाबाद़ , ग़ाज़ियाबाद ,उ प्र से सन २०१३ में छपा था । इसे मेरे विवरण में जोड़ दे ।

    जवाब देंहटाएं