जन्म : 10.08.1977, तहबरपुर, आजमगढ़ (उ.प्र.) में।
शिक्षा : राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, हाइकु, कहानी, लघुकथा, व्यंग्य एवं बाल कविताएँ। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं एवं इन्टरनेट पर अनुभूति, अभिव्यक्ति, कविता कोश सहित कई बेब पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। आकाशवाणी के लखनऊ, कानपुर एवं पोर्टब्लेयर केन्द्रों से रचनाएँ प्रसारित। ‘अभिलाषा’ (काव्य संग्रह), ‘अभिव्यक्तियों के बहाने’ व ‘अनुभूतियाँ और विमर्श’ (दोनों निबन्ध संग्रह) एवं ‘क्रान्ति यज्ञ: 1857-1947’ हिन्दी में तथा ‘इण्डिया पोस्ट-150 ग्लारियस इयर्स’ अंग्रेजी में आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं। आपके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डॉ. दुर्गाचरण मिश्र द्वारा सम्पादित एक पुस्तक ‘बढ़ते चरण शिखर की ओर: कृष्ण कुमार यादव’ के साथ ‘बाल साहित्य समीक्षा’ (सितम्बर 2007) एवं ’गुफ्तगू’ (मार्च 2008) के विशेषांक प्रकाशित। ‘सरस्वती सुमन’ के लघुकथा विशेषांक का सम्पादन किया। ब्लाग http://kkyadav.blogspot.com एवं http://dakbabu.blogspot.com पर उपलब्ध।
सम्मान : पचास से अधिक सम्मान एवं उपाधियाँ।
सम्प्रति : ‘भारतीय डाक सेवा’ संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारी। वर्तमान में ‘निदेशक, डाक सेवा’ पद पर इलाहाबाद में कार्यरत।
सम्पर्क : निदेशक, डाक सेवा, इलाहाबाद-211001 (उ.प्र.)
ई मेल : kkyadav.y@rediffmail.com
मोबाइल : 08004928599
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन :
मुद्रित अंकों में : जून 2011 अंक में पांच हाइकु।
दिसम्बर 2011 अंक में कविता ‘पालिश’।
ब्लॉग संस्करण में : सितम्बर 2011 अंक में कविता ‘गौरैया’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें