आपका परिचय

रविवार, 29 जनवरी 2012

सामग्री एवं सम्पादकीय पृष्ठ : जनवरी २०१२

अविराम  ब्लॉग संकलन :  वर्ष : १, अंक : ०५, जनवरी २०१२ 


रेखांकन : पारस दासोत  
प्रधान संपादिका : मध्यमा गुप्ता
संपादक : डॉ. उमेश महादोषी 
संपादन परामर्श : डॉ. सुरेश सपन  
फोन : ०९४१२८४२४६७ एवं ०९०४५४३७१४२ 
ई मेल : aviramsahityaki@gmail.com 


।।सामग्री।।
कृपया सम्बंधित सामग्री के प्रष्ट पर जाने के लिए स्तम्भ के साथ कोष्ठक में दिए लिंक पर क्लिक
 करें ।


अविराम विस्तारित :


काव्य रचनाएँ  {कविता अनवरत} :  इस अंक में राजेन्द्र नाथ ‘रहबर’, डॉ. पृथ्वीराज अरोड़ा, दिनेश चन्द्र दुबे,  श्रीरंग,  डॉ. नलिन, घमन्डीलाल अग्रवाल, रोहित यादव, अजय चन्द्रवंशी एवं खान रशीद ‘दर्द’ की काव्य रचनाएँ।


लघुकथाएं   {कथा प्रवाह} :  इस अंक में  भगीरथ परिहारकृष्णलता यादव, ऊषा अग्रवाल ‘पारस’, सीताराम गुप्ता, सत्य शुचि, आकांक्षा यादव एवं नन्दलाल भारती की लघुकथाएं। 


कहानी {कथा कहानी इस अंक में कमलेश भारतीय की कहानी-मैंने नाम बदल लिया है


क्षणिकाएं  {क्षणिकाएँ इस अंक में  रचना श्रीवास्तवनित्यानन्द गायेन प्रदीप गर्ग ‘पराग’ एवं टी. सी. सावन की क्षणिकाएं।


हाइकु व सम्बंधित विधाएं  {हाइकु व सम्बन्धित विधाएँ}  :  इस अंक में केशव शरण एवं मिली शर्मा के हाइकु ।


जनक व अन्य सम्बंधित छंद  {जनक व अन्य सम्बन्धित छन्द:  इस अंक में   डा. ओम्प्रकाश भाटिया ‘अराज’, पं. गिरिमोहन गिरि ‘गुरु’ व अनामिका शाक्य के जनक छंद


व्यंग्य रचनाएँ  {व्यंग्य वाण:  इस अंक में मधुर गंजमुरादाबादी की व्यंग्य कविता 'दमकल की राह ताकिए'  एवं डॉ. सुरेन्द्र प्रकाश शुक्ल का व्यन्ग्यालेख 'बड़े मियां का शौक'।


संभावना  {सम्भावना इस अंक में नए हस्ताक्षर रजनीश त्रिपाठी एवं उषा कालिया अपनी कविताओं के साथ 
अविराम विमर्श {अविराम विमर्श} : राम शिव मूर्ति यादव का आलेख  'साहित्य में पुरस्कारों की राजनीति'


किताबें   {किताबें} : इस बार कोई टिप्पणी  नहीं  


लघु पत्रिकाएं   {लघु पत्रिकाएँ} : इस बार कोई टिप्पणी नहीं  


गतिविधियाँ   {गतिविधियाँ} : पिछले माह प्राप्त साहित्यिक गतिविधियों की सूचनाएं/समाचार


अविराम के अंक  {अविराम के अंक} : अभी नया मुद्रित अंक नहीं आया 


अविराम के रचनाकार  {अविराम के रचनाकार} : अविराम के बारह  और रचनाकारों का परिचय।





।।मेरा पन्ना/उमेश महादोषी।।



  • एक बार फिर  देरी से अंक दे पाने के लिए खेद है। कुछ व्यक्तिगत कारण और कुछ मुद्रित प्रारूप में  'अविराम साहित्यिकी' के  जनवरी-मार्च २०१२ अंक को प्रेस में देने के लिए जल्दी तैयार करना पड़ा अभी संभवत: दो-तीन माह तक ब्लॉग की पोस्टिंग यूँ ही माह के आखिर तक हो पायेगी
  • अविराम के मुद्रित प्रारूप को एक स्थाई आधार देने एवं अधिकाधिक प्रसार के लिए सभी मित्रों से अनुरोध है, अपने-अपने परिचय क्षेत्र में यथासंभव ग्राहक सदस्य बनवाने में सहयोग करें। साथ ही अपना स्तरीय रचनात्मक सहयोग प्रदान करें। हमारा प्रयास रहेगा,  आपकी रचनाएँ 'अविराम' के माध्यम  से अधिकाधिक पाठकों तक पहुंचें
  • ब्लॉग  पर आपकी  समालोचनात्मक प्रतिक्रियाएं रचनात्मक चिंतन और स्तर- दोनों को ही प्रोत्साहित करती हैं, अत: ब्लॉग को पढ़कर जहाँ तक संभव हो, अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज करें
  • इस बार ब्लॉग पर हम 'किताबें' और 'लघु पत्रकाएँ' स्तंभों में कोई सामग्री नहीं दे पाए हैं, लेकिन आगामी अंकों में सामग्री पूर्ववत जायेगी। ब्लॉग पर प्रकाशनार्थ पुस्तक समीक्षाओं का सम्बंधित पुस्तक की एक प्रति के साथ स्वागत है।  
  • मुद्रित रूप में 'अविराम साहित्यिकी' का वार्षिक शुल्क  रुपये ६०/- तथा आजीवन सदस्यता शुल्क रुपये ७५०/- रखा गया है। वार्षिक शुल्क धनादेश द्वारा 'प्रधान संपादिका, अविराम साहित्यिकी, ऍफ़-४८८/२, गली संख्या ११, राजेंद्र नगर, रुड़की, जिला-हरिद्वार, उत्तराखंड' के पते पर भेजा जाना हैआजीवन शुल्क रुड़की पर देय 'अविराम साहित्यिकी' के नाम में जारी  रेखांकित  'मांग ड्राफ्ट' द्वारा उक्त पते पर ही भेजा जाये। कृपया किसी भी व्यकिगत नाम में कोई राशी न भेजें
  • जो मित्र 'अविराम साहित्यिकी' के 'ओरियंटल बैंक आफ कामर्स' में स्थित खाते में राशी जमा करना चाहें, वे हमसे फोन पर आवश्यक जानकारी ले सकते हैं

अविराम विस्तारित



अविराम का ब्लॉग :  वर्ष : १, अंक : ०५, जनवरी २०१२ 

।।कविता अनवरत।।


सामग्री : राजेन्द्र नाथ ‘रहबर’, डॉ. पृथ्वीराज अरोड़ा, दिनेश चन्द्र दुबे,  श्रीरंग,  डॉ. नलिन, घमन्डीलाल अग्रवाल, रोहित यादव, अजय चन्द्रवंशी एवं खान रशीद ‘दर्द’ की काव्य रचनाएँ।



राजेन्द्र नाथ ‘रहबर’



मशहूर ग़ज़लकार श्री राजेन्द्र नाथ रहबर जी का वर्ष 2008 में प्रकाशित चर्चित ग़ज़ल संग्रह ‘याद आऊँगा’ हाल ही में हमें पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रस्तुत हैं इस संग्रह से उनकी दो ग़ज़लें।


दो ग़ज़लें

1.
दिल ने जिसे चाहा हो क्या उस से गिला रखना
उस के लिये होंटों पर हर वक्त दुआ रखना

जब क़िस्मतें बटती थीं ऐसा भी न था मुश्किल
उस वक्त सनम तुझ को क़िस्मत में लिखा रखना

जब हम ने अज़ल1 ही से तय एक डगर कर ली
फिर रास न आयेगा राहों को जुदा रखना

वो नींद के आलम से बेदार2 न हो जायें
हौले से क़दम अपना ऐ बादे-सबा3 रखना

रेखांकन : पारस दासोत 
dआयेगा कोई भंवरा रस चूसने फूलों का
तुम फूल तबस्सुम4 के होटों पे खिला रखना

आयेंगे वो ऐ ‘रहबर’ सो जायेगी जब दुनिया
पत्तों की भी आहट पर तुम कान लगा रखना 

2.
आया न मेरे हाथ वो आंचल किसी तरह
साया मिला न धूप में दो पल किसी तरह

मैं हूं कि तेरी सम्त  मुसलसल  सफ़र में हूं
तू भी तो मेरी सम्त कभी चल किसी तरह

यूं हिज्र7  में किसी के सुलगने से फ़ाइदा
ऐ ना-मुरीदे-इश्क़8  कभी जल किसी तरह

होंटों पे तेरे शोख़ हंसी खेलती रहे
धुलने न पाये आंख का काजल किसी तरह

चलने कभी न देंगे दरिन्दों की हम यहां
बनने न देंगे शहर को जंगल किसी तरह

1अनादिकाल    2जाग्रत     3सुब्ह की ठंडी हवा     4मुस्कान
  5ओर     6निरंतर     7वियोग      8प्यार में असफल

  • 1085, सराए मुहल्ला, पठानकोट-145001(पंजाब)

डॉ. पृथ्वीराज अरोड़ा





रस्म अदायगी

बहन के आने पर
या भैया के आने पर
बाछें खिल जाती थीं
दृश्य छाया चित्र : डॉ. उमेश महादोषी 
उनके लौटने पर
मन भर-भर जाता था

अब तो न बहन के आने पर 
न जाने पर

न जाने पर
न भैया के आने पर
न बाछें खिलती हैं
न मन भर-भर आता है

उनका आना और जाना
रस्मादयगी भर है
स्वागत उनका मेरी मजबूरी-भर है!

  • 1587, सेक्टर-7, करनाल (हरियाणा)


दिनेश चन्द्र दुबे




पायल वाले पाँव

भावों के जंगल में उभरे,
सपनें वाले गाँव।
शायद सूनी रात में महके,
पायल वाले पाँव।।

बदन की खुश्बू उभरी स्वर में,
उमड़ी मन अमराई,
पागल मनुआ लगा पकड़ने,
कल्पित-संग परछांई,
            प्यार बिना यूं लगता जीवन,
            उजड़ा जैसे गाँव।।

रेखांकन  : बी. मोहन नेगी 
गोरे मुख पर लहराते वे,
गीले सूखे बाल,
जलते-बुझते दीप नयन फिर,
देते जीवन ताल,
          यादों के कानन में उभरी,
          वही बरगदी छांव।।

गीतों का उपहार तुझे दूं,
या लिख भेजूं कविता,
स्वर का यह जादू उतार दूं,
कुछ कह मन-सुख-सरिता,
         और तुझे क्या बोल चाहिए,
         साथ चले ये पांव।।

  • 68, विनय नगर-1, ग्वालियर-12 (म.प्र.)

श्रीरंग
कवि भर नहीं
(कवि मानबहादुर सिंह के लिए, जिनकी निर्मम हत्या कर दी गयी)

जैसे हिन्दी में आज 
इफरात में है
अपनी काव्य कृतियां
महज दूसरे कवियों, आलोचकों, संपादकों के लिए
छपाकर
चुपके से उनकी जेबों में खिसकाकर
इलीट कवि बन सकने वाले.......

रेखांकन : सिद्धेश्वर 
कलावादी कवि नहीं वह
जो करता काव्य व्यापार
सिर्फ कवि होता तो भी
खो जाता
भीड़ में कवियों की.....

वह कवि भर नहीं रहा कभी
संघर्ष किया मोर्चों पर
आदर्श के लिए 
आदर्श बना वह
कविता के लिए बना कविता
इसीलिए बन सका जनकवि
तोड़ सका देश काल का बन्धन
उपस्थित हो सका
एक समय में सर्वत्र
जहाँ कहीं भी जारी रहा संघर्ष, वह रहा
कवि भर नहीं था वह
मिलाने वाला मात्रा तुक
गढ़ने वाला छन्द
वह कवि भर नहीं रहा
इसीलिए नहीं रहा दुनियाँ में जीवन भर......।

  • 128-एम/1-आर, कुशवाहा मार्केट, भोला का पूरा, प्रीतम नगर, इलाहाबाद (उ.प्र.)


घमन्डीलाल अग्रवाल





वही दुर्दशाएं

परजा के जीवन में फिर-फिर
वही दुर्दशाएं।

जो भी कही, कही जितनी भी
बातें सब कोरी,
अपने मन की पीड़ा बांटे,
धनियां से होरी,
रेखांकन : पारस दासोत 
सदियों से होती आईं नित
सिंह गर्जनाएं।

बदला-बदला अर्थ शब्द का
सुख का टोटा है,
हमने जिसे खरा समझा था
निकला खोटा है
कितनी हुईं निरर्थक अपनी
सभी कल्पनाएं।

किससे करें गुहार बताओ
दर-दर भिखमंगे,
राजनीति के इस हमाम में
सबके सब नंगे,
एक दूसरे की करते हैं
लोग भर्त्सनाएं।

जले हुए दीपों से पूछो
आंधी का खतरा,
मुस्कानों की बाट जोहता
आंसू का क़तरा,
पत्थर के सम्मुख तो जाएं
व्यर्थ प्रार्थनाएं।
  • 785/8, अशोक विहार, गुड़गाँव-122001(हरियाणा) 


डॉ. नलिन



ग़ज़ल

दृश्य छाया चित्र : पूनम गुप्ता
कौन परायों को जाना है
कौन स्वयं को पहचाना है

लाख कहा तू भावुक मत हो
पर कब मन पगला माना है

एक खण्डहर में क्या होगा
यादों का आना जाना है

व्यर्थ गई चिन्ताएं, समझे
क्या खोना है क्या पाना है

सुर टूटे जाते हैं फिर भी
काम नलिन का तो गाना है

  • 4-ई-6, तलवंडी, कोटा-324005 (राज)


रोहित यादव





दोहे
1.
आये ना सरकार पर, जब कोई भी आँच।
फिर करवाते क्यों नहीं, काले धन की जाँच।।
2.
माना तुमने खींच दी, विकासमयी लकीर।
फिर भी मेरे देश की, बदली ना तकदीर।।
रेखांकन : नरेश उदास 
3.
महँगाई सुरसा हुई, रिश्वतखोरी कंस।
जनतंत्र में पल रहा, अब तो इनका वंश।।
4.
चिड़ियाँ भी चहके नहीं, नहीं नाचते मोर।
घर का आँगन हो गया, खुद ही आदमखोर।।
5.
बाहुबली भी आ गये, राजनीति के द्वार।
गुंडे भी शामिल हुए, समझ इसे हथियार।।
  • सैदपुर, मंडी अटेली-123021 (हरियाणा)

अजय चन्द्रवंशी





ग़ज़ल

तेरी अय्यासी की सबब हैं रोटियाँ।
रेखांकन : राजेंद्र परदेशी 
मेरी खुद्दारी की सबब हैं रोटियाँ।

कहीं दूध-रोटी, कहीं मिर्ची की चटनी,
कहीं हँसाती, कहीं रूलाती हैं रोटियाँ।

देख सूखी रोटी इस तरह न फेंक,
अच्छे-अच्छों को झुकाती हैं रोटियाँ।

बस यही दीवार है हम दोनों के बीच,
तुझे प्रेम में भी नजर आती हैं रोटियाँ।

मेरे हमदम, मेरे हमराज मान भी जा,
तुझसे भी खूबसूरत होती हैं रोटियाँ।

कोई रहबर, कोई रहजन, कोई फरिश्ता,
क्या-क्या न आदमी को बनाती हैं रोटियाँ।
  • राजमहल चौक, फूलवारी के सामने, कवर्धा, जिला- कबीरधाम-491995 (छ.गढ़)


खान रशीद ‘दर्द’








दोहे
1.
गिरी दूध में छाछ तो, हुई ‘दही’ का रूप।
धर्म-कर्म गुण ही नहीं, बदला सकल स्वरूप।।
रेखांकन : डॉ. सुरेन्द्र वर्मा




2.
फैल गये हैं ‘स्वार्थ’ के, लम्बे-लम्बे जाल।
रिश्ते आखिर हो रहे, इनके हाथ हलाल।।
3.
विघ्न व्यथा ने कर दिया, आज हमें मजबूर।
कल तक तो थे ‘यार’ की, आँखों का हम नूर।।
  • हॉटल सांवरिया के सामने, के.बी. राजमार्ग, बड़वानी-451551 (म.प्र.)