अविराम ब्लॉग संकलन : वर्ष : 1, अंक : 12, अगस्त 2012
प्रधान संपादिका : मध्यमा गुप्ता
संपादक : डॉ. उमेश महादोषी (मोबाइल : 09412842467)
संपादन परामर्श : डॉ. सुरेश सपन
ई मेल : aviramsahityaki@gmail.com
।।सामग्री।।
प्रधान संपादिका : मध्यमा गुप्ता
संपादक : डॉ. उमेश महादोषी (मोबाइल : 09412842467)
संपादन परामर्श : डॉ. सुरेश सपन
ई मेल : aviramsahityaki@gmail.com
।।सामग्री।।
कृपया सम्बंधित सामग्री के पृष्ठ पर जाने के लिए स्तम्भ के साथ कोष्ठक में दिए लिंक पर क्लिक करें ।
अविराम विस्तारित :
काव्य रचनाएँ {कविता अनवरत} :
इस अंक में श्री जितेन्द्र जौहर, प्रो. विनोद अश्क, डॉ. शैलेष गुप्त ‘वीर’, श्री अरविन्द कुमार वर्मा, श्री अक्षय गोजा, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सुश्री सुमन शेखर, श्री जयसिंह आर्य ‘जय’ व श्री दिनेश कुमार छाजेड़ की कविताएँ।
उमेश महादोषी
लघुकथाएं {कथा प्रवाह} : इस अंक में सर्व श्री (डॉ.) बलराम अग्रवाल, श्री प्रताप सिंह सोढ़ी, श्री पारस दासोत, (डॉ.) पृथ्वीराज अरोड़ा, (डॉ.) अशोक भाटिया, श्री सुभाष नीरव, (डॉ.) रामनिवास ‘मानव’, श्री श्यामसुन्दर अग्रवाल, श्री सुरेश शर्मा, श्री रामयतन यादव की लघुकथाएं।
हाइकु व सम्बंधित विधाएं {हाइकु व सम्बन्धित विधाएँ} : इस अंक में
डॉ मिथिलेश दीक्षित, डॉ रमाकान्त श्रीवास्तव, डॉ. गोपाल बाबू शर्मा, डॉ. जेन्नी शबनम, रेखा रोहतगी, डॉ. रमा द्विवेदी, डॉ. पूर्णिमा वर्मन, डॉ. उर्मिला अग्रवाल, सुदर्शन रत्नाकर, प्रियंका गुप्ता, राजेन्द्र मोहन त्रिवेदी ‘बन्धु’ के हाइकु।
जनक व अन्य सम्बंधित छंद {जनक व अन्य सम्बन्धित छन्द} :
इस बार डॉ. ओम्प्रकाश भाटिया ‘अराज’ के जंक छंद।
किताबें {किताबें} : इस अंक में निरुपमा कपूर द्वारा सुभाष नीरव के लघुकथा संग्रह 'सफर में आदमी' की समीक्षा- कई पड़ावों से गुजरता आदमी।
हमारे युवा {हमारे युवा} : दो सामाजिक-राजनैतिक एक्टिविष्ट श्री आशुतोष कुमार व नवीन नीरज का परिचय।
अविराम के रचनाकार {अविराम के रचनाकार} : अविराम के पंद्रह और रचनाकारों का परिचय।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
।।मेरा पन्ना।।
- जो चित्रकार एवं फोटोग्राफी करने वाले मित्र अविराम में प्रकाशनार्थ अपने रेखांकन एवं छाया चित्र भेजना चाहते हैं, उनका स्वागत है। साथ में अपना परिचय एवं फोटो भी भेजें।
- जिन रचनाकार मित्रों की कोई रचना अविराम के मुद्रित या ब्लॉग संस्करण में प्रकाशित हुई है और उन्होंने अपना फोटो व परिचय अभी तक हमें उपलब्ध नहीं कराया है, उनसे अनुरोध हैं की शीघ्रातिशीघ्र अपना फोटो व परिचय भेजने का कष्ट करें। भविष्य में पहली बार रचना भेजते समय फोट व परिचय अवश्य भेजें।
- अविराम साहित्यिकी का दिसम्बर 2012 मुद्रित अंक ‘लघुकथा विशेषांक’ होगा, जिसके अतिथि सम्पादक हैं वरिष्ठ लघुकथाकार एवं चिन्तक-समालोचक आदरणीय डॉ. बलराम अग्रवाल जी। लघुकथाकार मित्र अपनी प्रतिनिधि/श्रेष्ठ लघुकथाएं डॉ. बलराम अग्रवाल जी (मोबाइल न. 09968094431) को उनके पते ‘ एम-70, उल्धनपुर, दिगम्बर जैन मन्दिर के सामने, नवीन शाहदरा, दिल्ली-110032 पर भेजकर सहयोग करें। रचनाएं उनके ई मेल 2611ableram@gmail.com पर भी कृतिदेव 010 या यूनीकोड फोन्ट में वर्ड की फाइल बनाकर भेजी जा सकती हैं। कृपया स्केन रूप में रचनाएं न भेजें। अगस्त 2012 के बाद प्राप्त सामग्री को शामिल करना मुश्किल होगा, अत: अपनी रचनाएँ सीधे डॉ बलराम अग्रवाल जी को शीघ्रातिशीघ्र भेजने का कष्ट करे।
- सामान्य अंकों एवं ब्लॉग हेतु लघुकथाएं हमें रुड़की के पते पर भेजते रहिये।
- अविराम के नियमित स्तम्भों के लिए क्षणिकाएं एवं जनक छंद की स्तरीय रचनाएं बहुत कम मिल पा रही हैं। क्षणिका पर हमारी एक और योजना भी विचाराघीन है। रचनाकारों से अपील है कि स्तरीय क्षणिकाएं अधिकाधिक संख्या में भेजकर सहयोग करें।
- हमारे बार-बार अनुरोध के बावजूद कुछ मित्र अविराम साहित्यिकी का शुल्क ‘अविराम साहित्यिकी’ के नाम भेजने की बजाय मेरे या प्रधान सम्पादिका के पक्ष में इस तरह से चैक बनाकर भेज देते हैं, कि उन चैकों का भुगतान हमारे लिए प्राप्त करना सम्भव नहीं होता है। इस तरह के चैकों को वापस करना भी हमारे लिए बेहद खर्चीला होता है, अतः हम ऐसे चैक वापस कर पाने में असमर्थ हैं। उन्हें अपने स्तर पर नष्ट कर देने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।
- अविराम के मुद्रित अंकों में जुलाई-सितम्बर 2012 अंक से पृष्ठों की संख्या बढ़ाकर 72+04=76 की जा रही है। बढ़े हुए पृष्ठों के दृष्टिगत वार्षिक एवं आजीवन सदस्यता शुल्क में कुछ माह बाद बृद्धि की जायेगी, अत: जो मित्र आजीवन सदस्य बनना चाहते हैं, फ़िलहाल पुराना शुल्क (रुपये 750/-) ही भेजकर आजीवन सदस्य बन सकते हैं।
- यदि वास्तव में आप इस लघु पत्रिका की आर्थिक सहायता करना चाहते हैं तो किसी भी माध्यम से राशि केवल ‘अविराम साहित्यिकी’ के ही पक्ष में एफ-488/2, गली संख्या-11, राजेन्द्रनगर, रुड़की-247667, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के पते पर भेजें और जहां तक सम्भव हो एकमुश्त रु.750/- की राशि भेजकर आजीवन सदस्यता लेने को प्राथमिकता दें। आपकी आजीवन सदस्यता से प्राप्त राशि पत्रिका के दीर्घकालीन प्रकाशन एवं भविष्य में पृष्ठ संख्या बढ़ाने की दृष्टि से एक स्थाई निधि की स्थापना हेतु निवेश की जायेगी। कम से कम अगले दो-तीन वर्ष तक इस निधि से कोई भी राशि पत्रिका के प्रकाशन-व्यय सहित किसी भी मद पर व्यय न करने का प्रयास किया जायेगा।