राजेश त्रिपाठी
जन्म : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ग्राम जुगरेहली में जन्म।
शिक्षा : उत्तर प्रदेश व कोलकाता में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः उपन्यासकार व कवि। सैकड़ों बाल उपन्यास, दर्जर्नों कहानियां, आलेख व रिपोर्ताज प्रकाशित। तीन दशक से भी अधिक समय से पत्रकािरता में। शुरुआत आनंद बाजार प्रकाशन समूह के लोकप्रिय हिंदी साप्ताहिक रविवार में उपसंपादक के रूप में। तत्पश्चात इंडियन एक्सप्रेस के हिंदी दैनिक जनसत्ता के कोलकाता एडीशन में 10 साल तक उप संपादक रहा। फिर प्रभात खबर हिंदी दैनिक के वेब एडीशन www.prabhatkhabar.com में कंटेट चीफ के रूप में कार्य। इसके बाद पूर्वी भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी दैनिक सन्मार्ग के उड़ीसा एडीशन में स्थानीय संपादक (भुवनेश्वर, उड़ीसा) रहा। साहित्य अकादमी की who’s who of indian writers में परिचय का प्रकाशन। अपने ब्लाग- ‘कलम का सिपाही’ (http://rajeshtripathi4u.blogspot.com) पर उपलब्ध।
सम्मान : अनेक सम्मान और प्रशंसा पत्र। लायंस क्लब आफ कोलकाता की ओर से श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में सम्मानित। लाला लाजपत राय विचार मंच (कटक, उड़ीसा) की ओर से श्रेष्ठ हिंदी पत्रकार के रूप में सम्मान। विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार (भारत) से विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि।
संप्रति : सन्मार्ग कोलकाता से संबद्ध।
सम्पर्क : 30, रामकृश्ण समाधी रोड, ब्लाक-एच, फ्लैट-2 कोलकाता-700054
मोबाइल : 09433728973
ईमेल : rajeshtripathi@sify.com,
tripathirajesh2008@gmail.com
mrrajeshtripathi@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जनवरी-मार्च 2012 अंक में कविता ‘वो इक भोली सी लड़की’।
जन्म : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के ग्राम जुगरेहली में जन्म।
शिक्षा : उत्तर प्रदेश व कोलकाता में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः उपन्यासकार व कवि। सैकड़ों बाल उपन्यास, दर्जर्नों कहानियां, आलेख व रिपोर्ताज प्रकाशित। तीन दशक से भी अधिक समय से पत्रकािरता में। शुरुआत आनंद बाजार प्रकाशन समूह के लोकप्रिय हिंदी साप्ताहिक रविवार में उपसंपादक के रूप में। तत्पश्चात इंडियन एक्सप्रेस के हिंदी दैनिक जनसत्ता के कोलकाता एडीशन में 10 साल तक उप संपादक रहा। फिर प्रभात खबर हिंदी दैनिक के वेब एडीशन www.prabhatkhabar.com में कंटेट चीफ के रूप में कार्य। इसके बाद पूर्वी भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी दैनिक सन्मार्ग के उड़ीसा एडीशन में स्थानीय संपादक (भुवनेश्वर, उड़ीसा) रहा। साहित्य अकादमी की who’s who of indian writers में परिचय का प्रकाशन। अपने ब्लाग- ‘कलम का सिपाही’ (http://rajeshtripathi4u.blogspot.com) पर उपलब्ध।
सम्मान : अनेक सम्मान और प्रशंसा पत्र। लायंस क्लब आफ कोलकाता की ओर से श्रेष्ठ पत्रकार के रूप में सम्मानित। लाला लाजपत राय विचार मंच (कटक, उड़ीसा) की ओर से श्रेष्ठ हिंदी पत्रकार के रूप में सम्मान। विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार (भारत) से विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि।
संप्रति : सन्मार्ग कोलकाता से संबद्ध।
सम्पर्क : 30, रामकृश्ण समाधी रोड, ब्लाक-एच, फ्लैट-2 कोलकाता-700054
मोबाइल : 09433728973
ईमेल : rajeshtripathi@sify.com,
tripathirajesh2008@gmail.com
mrrajeshtripathi@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जनवरी-मार्च 2012 अंक में कविता ‘वो इक भोली सी लड़की’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें