100. डॉ. मिथिलेश दीक्षित
जन्म : 01.09.1946।
शिक्षा : संस्कृति एवं हिन्दी में एम.ए. एवं पी-एच. डी.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः कवयित्री। निबन्ध आदि अन्य विधाओं में भी लेखन। क्षणिका एवं हाइकु पर विशेष कार्य। पत्रकारिता में भी उल्लेखनीय कार्य। हाल ही में हाइकु पर आपकी एक साथ छः पुस्तके- ‘सदी के प्रथम दशक का हिन्दी हाइकु-काव्य’, ‘परिसंवाद’, ‘एक पल के लिए’, ‘अमर बेल’, ‘लहरों पर धूप’ एवं ‘आशा के बीज’ आई हैं। उनकी हाइकु-रचनाधर्मिता को डॉ. रमाकान्त श्रीवास्तव जी द्वारा सम्पादित ग्रन्थ ‘डॉ. मिथिलेश दीक्षित की रचनाधर्मिता’ में रेखांकित किया गया है। अब तक हाइकु की कुल दस, क्षणिका की छः, निबन्ध की दो, नवगीत की एक, साक्षात्कार की दो पुस्तकें सहित आपकी कुल सत्ताईस पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। आपकी रचनाओं को देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में स्थान मिला है। हाइकु सन्दर्भ ग्रन्थ का आपने संपादन किया है। भारतीय हाइकु क्लब की सचिव एवं इसी क्लब की मुख पत्रिका ‘हाइक-लोक’ की सम्पादक हैं। ‘सरस्वती सुमन’ त्रैमासिकी के शीघ्र प्रकाश्य ‘हाइकु विशेषांक’ का सम्पादन भी आप कर रही हैं।
सम्मान : उ.प्र. हिन्दी संस्थान, लखनऊ द्वारा पत्रकारिता के लिए दो बार- वर्ष 1995-96 व 1996-97 में सम्मानित। आल इण्डिया पोइटेस कान्फ्रेन्स द्वारा वर्ष 2000 में विशिष्ट सम्मान, सहस्त्राब्दि विश्व सम्मेलन द्वारा वर्ष 2000 में, आई जी एस आई विशिष्ट सम्मान दिसम्बर 2010, विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा डी. लिट् की मानद उपाधि सहित कई स्तरों पर सम्मानित।
संपर्क : जी-91, सी, संजयगान्धीपुरम, लखनऊ-226016
मोबाइल : 09412549904
ई मेल : mithileshdixit01@gmail.com
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जून 2011 अंक में दस हाइकु।
ब्लाग पर : फ़रवरी २०१२ अंक में आलेख 'वर्तमान परिवेश में नारी की भूमिका: विविध आयाम '
जन्म : 01.09.1946।
शिक्षा : संस्कृति एवं हिन्दी में एम.ए. एवं पी-एच. डी.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः कवयित्री। निबन्ध आदि अन्य विधाओं में भी लेखन। क्षणिका एवं हाइकु पर विशेष कार्य। पत्रकारिता में भी उल्लेखनीय कार्य। हाल ही में हाइकु पर आपकी एक साथ छः पुस्तके- ‘सदी के प्रथम दशक का हिन्दी हाइकु-काव्य’, ‘परिसंवाद’, ‘एक पल के लिए’, ‘अमर बेल’, ‘लहरों पर धूप’ एवं ‘आशा के बीज’ आई हैं। उनकी हाइकु-रचनाधर्मिता को डॉ. रमाकान्त श्रीवास्तव जी द्वारा सम्पादित ग्रन्थ ‘डॉ. मिथिलेश दीक्षित की रचनाधर्मिता’ में रेखांकित किया गया है। अब तक हाइकु की कुल दस, क्षणिका की छः, निबन्ध की दो, नवगीत की एक, साक्षात्कार की दो पुस्तकें सहित आपकी कुल सत्ताईस पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। आपकी रचनाओं को देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में स्थान मिला है। हाइकु सन्दर्भ ग्रन्थ का आपने संपादन किया है। भारतीय हाइकु क्लब की सचिव एवं इसी क्लब की मुख पत्रिका ‘हाइक-लोक’ की सम्पादक हैं। ‘सरस्वती सुमन’ त्रैमासिकी के शीघ्र प्रकाश्य ‘हाइकु विशेषांक’ का सम्पादन भी आप कर रही हैं।
सम्मान : उ.प्र. हिन्दी संस्थान, लखनऊ द्वारा पत्रकारिता के लिए दो बार- वर्ष 1995-96 व 1996-97 में सम्मानित। आल इण्डिया पोइटेस कान्फ्रेन्स द्वारा वर्ष 2000 में विशिष्ट सम्मान, सहस्त्राब्दि विश्व सम्मेलन द्वारा वर्ष 2000 में, आई जी एस आई विशिष्ट सम्मान दिसम्बर 2010, विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा डी. लिट् की मानद उपाधि सहित कई स्तरों पर सम्मानित।
संपर्क : जी-91, सी, संजयगान्धीपुरम, लखनऊ-226016
मोबाइल : 09412549904
ई मेल : mithileshdixit01@gmail.com
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जून 2011 अंक में दस हाइकु।
ब्लाग पर : फ़रवरी २०१२ अंक में आलेख 'वर्तमान परिवेश में नारी की भूमिका: विविध आयाम '
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें