डॉ. पूर्णिमा बर्मन
जन्म : 27 जून 1955।
शिक्षा : संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर एवं शोध। पत्रकारिता और वेब डिज़ायनिंग में डिप्लोमा।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, कहानी, बाल साहित्य में लेखन। रंगमंच में भी अभिरुचि। दो कविता संग्रह ‘पूर्वा’ व ’वक्त के साथ’ प्रकाशित। पीलीभीत (उ0 प्र0) की सुंदर घाटियों में जन्मी पूर्णिमा जी को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद में निवास के दौरान इसमें साहित्य और संस्कृति का रंग आ मिला। पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक साथ है। कहानी संग्रह ‘वतन से दूर’ का सम्पादन।
संप्रति : संयुक्त अरब इमारात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं ‘अभिव्यक्ति’ (www.abhivyakti-hindi.org/) और ‘अनुभूति’ (www.anubhuti-hindi.org/) के संपादन और कलाकर्म में व्यस्त।
सम्पर्क : abhi_vyakti@hotmail.com
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जून 2011 अंक में दस हाइकु एवं सात क्षणिकाएं।
ब्लाग पर : अभी नहीं।
जन्म : 27 जून 1955।
शिक्षा : संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर एवं शोध। पत्रकारिता और वेब डिज़ायनिंग में डिप्लोमा।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, कहानी, बाल साहित्य में लेखन। रंगमंच में भी अभिरुचि। दो कविता संग्रह ‘पूर्वा’ व ’वक्त के साथ’ प्रकाशित। पीलीभीत (उ0 प्र0) की सुंदर घाटियों में जन्मी पूर्णिमा जी को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद में निवास के दौरान इसमें साहित्य और संस्कृति का रंग आ मिला। पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक साथ है। कहानी संग्रह ‘वतन से दूर’ का सम्पादन।
संप्रति : संयुक्त अरब इमारात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं ‘अभिव्यक्ति’ (www.abhivyakti-hindi.org/) और ‘अनुभूति’ (www.anubhuti-hindi.org/) के संपादन और कलाकर्म में व्यस्त।
सम्पर्क : abhi_vyakti@hotmail.com
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जून 2011 अंक में दस हाइकु एवं सात क्षणिकाएं।
ब्लाग पर : अभी नहीं।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें