आपका परिचय

रविवार, 26 फ़रवरी 2012

93. रमेश कुमार सोनी

रमेश कुमार सोनी


शिक्षा :  एम.ए., बी.एड.।
योगदान :  विभिन्न विधाओं में लेखन। राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत। नेशनल ग्रीन कोर एवं नेशनल सर्विस स्कीम के राज्यस्तरीय ट्रेनर।
सम्प्रति :  शिक्षक।
सम्पर्क :  जे.पी. रोड, किसान राइस मिल के पास, बसना, जिला-महासमुन्द्र-493554 (छत्तीसगढ़)
मोबाइल  :  09424220209




अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप  :  जून 2011 अंक में पांच हाइकु।
 ब्लाग पर :   अभी नहीं।




नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें