आपका परिचय

बुधवार, 16 नवंबर 2011

44. अशोक अंजुम

अशोक अंजुम 

 

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  चर्चित कवि ,व्यंग्यकार एवं लघुकथाकार। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। पांच ग़ज़ल संग्रह, चार हास्य-व्यंग्य कविता संग्रह, एक गीत संग्रह एवं एक दोहा संग्रह  प्रकाशित पुस्तकें। हास्य-व्यंग्य, ग़ज़ल, गीत, दोहा एवं लघुकथा पर लगभग दो दर्जन पुस्तकों एवं ‘अभिनव प्रयास’ काव्य त्रैमासिकी का सम्पादन एवं पर्यावरण की द्विमासिक पत्रिका ‘हमरी धरती’ के सलाहकार सम्पादक।
सम्मान :  ‘स्व. प्रभात शंकर स्मृति सम्मान’ सहित कई सम्मानों से विभूषित।
सम्पर्क :  615, ट्रक गेट, कासिमपुर (पा0हा0), अलीगढ़ (उ0प्र0)
फोन : 09258779744 / 09358218907

                    

अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन   

मुद्रित प्रारूप :   जून २०१० अंक में एक  रचना- बोतल खुल जाने के बाद  
 
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी कोई नहीं 



नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगायदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें