आपका परिचय

शनिवार, 28 जनवरी 2012

88. के0 एल0 दिवान

के0 एल0 दिवान






जन्म : 12.10.1934 को मियांवाली (अब पाकिस्तान) में। 
लेखन/प्रकाशन/योगदान : कथा एवं काव्य- दोनों में लेखन। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं व संकलनों में रचनायें प्रकाशित। आकाशवाणी से प्रसारण। पाँच कहानी संग्रह, दो कविता संग्रह, दो बाल मुक्तक संग्रह, एक हाइकू संग्रह प्रकाशित। ‘श्री के.एल. दिवान के रचना संसार का अध्ययन‘ विषय पर वीना राजपूत द्वारा डॉ. रामस्नेही लाल शर्मा के निर्देशन में लघु शोध। ‘दीपशिखा’ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच, हरिद्वार के संस्थापक-अध्यक्ष। दीपशिखा के माध्यम से अनेकानेक गतिविधियों के साथ 30 से अधिक साहित्यकारों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय। 
सम्मान :  देश की 30 से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित।
सम्पर्क :  ज्ञानोदय अकादमी, 8, निर्मला छावनी, हरिद्वार-249401 (उत्तराखण्ड)
फोन : 09756258731



अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन    

मुद्रित प्रारूप :  जून 2011 अंक में छः हाइकु एवं एक क्षणिका।
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : नवम्बर 2011 अंक में हाइकु






नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें