आपका परिचय

शनिवार, 28 जनवरी 2012

90. डॉ. बाल कृष्ण पाण्डेय

डॉ. बाल कृष्ण पाण्डेय


जन्म : 28 मई 1959 को ग्राम पुरने मऊ, तह. कुण्डा जिला प्रतापगढ़, उ.प्र. में ।
शिक्षा :  एम.ए., डी.फिल.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, कथा साहित्य एवं आलोचना में लेखन। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, लघुकथा, गीत, ग़ज़ल, कविताएं, भूमिकाएं एवं शोध पत्र प्रकाशित। कुछेक पत्रिकाओं का सम्पादन। सूरदास, प्रेमचंद: विचारधारा और साहित्य (आलोचना), गौरैया से छोटा आदमी, रोचक कहानियां (बाल कहानी संग्रह) प्रकाशित कृतियां।
सम्प्रति :  राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर में हिन्दी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष।
सम्पर्क :  विभागाध्यक्ष (हिन्दी), राज. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर, उ.प्र.
मोबाइल : 09450945041


अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन    

मुद्रित प्रारूप : जून 2011 अंक में चार हाइकु
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी नहीं 






नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें