आपका परिचय

सोमवार, 19 सितंबर 2011

05. अचलराज पाण्डेय

अचलराज  पाण्डेय  


सम्प्रति : भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत  
सम्पर्क  : मुख्य प्रबंधक,  भारतीय स्टेट बैंक, रामपुर-244901 (उ.प्र.)


अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन   
मुद्रित प्रारूप : अंक : सितम्बर 2011 /एक कविता : वाणी (पृष्ठ 44)
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी तक कोई नहीं 


नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं हैआपका फोटो व  अनुपलब्ध  सूचनाएं प्राप्त होने पर अद्यतन की जायेंगी
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगायदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें