आशीष कुमार
जन्म : 16 अगस्त 1986 । शिक्षा : एम.ए., बी.एड.।
साहित्यिक योगदान/व्यक्तित्व : लघुकथा, आलेख, संस्मरण आदि। लेखन के साथ फ़िलहाल हाल ही में एस एस सी में सफलता से प्राप्त सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर की नौकरी के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयासरत, तांकि एक प्रशासन में एक ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी की भूमिका निभाते हुए देश और समाज की सेवा कर सकें।
लेखन,प्रकाशन एवं संपादन : कुछ रचनाएँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।
सम्प्रति : उ. प्र. में कस्टम व सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत।
सम्पर्क : 69, ईशापुर चमियानी, उन्नाव-209827 (उ. प्र.)
फोन : 08005232648
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : अंक : मार्च २०११ /एक लघुकथा : गिरगिट (पृष्ठ ३९)
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित): सितम्बर २०११/कथा प्रवाह में एक लघुकथा : बुढ़ापे की लाठी
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
PLEASE CHANGE MY LOCATION... AS I M INSPECTOR IN AHEMEDABAD
जवाब देंहटाएंPLEASE CHANGE MY LOCATION AS I AM INSPECTOR IN AHEMEDABAD NOT IN UTTAR PRADESH.
जवाब देंहटाएं