आपका परिचय

बुधवार, 21 दिसंबर 2011

52. हृदयेश्वर

52. हृदयेश्वर 






जन्म : 10 जनवरी 1946 को पूर्वी चम्पारन के ग्राम ऊँचीभटिया में। 
शिक्षा : स्नातक।
लेखन/प्रकाशन/योगदान :  नवगीत के स्थापित हस्ताक्षर। अनेकों प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। अनेक साहित्यिक पत्रों के सम्पादन में सहयोग। ‘आँगन के ईच-बीच’, ‘बस्ते में भूगोल’ व ‘धाह देती धूप’ (गीत संग्रह) तथा ‘मुंडेर पर सूरज’ (काव्य संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ।
सम्मान : बिहार सरकार के प्रतिष्ठित राजभाषा सम्मान (2002) व रामइकबाल सिंह ‘राकेश’ स्मृति समिति, मुजफ्फरपुर (बिहार) के ‘गंध ज्वार सम्मान’ सहित  के साथ-साथ हृदयेश्वर जी को कई स्तरों पर सम्मानित किया गया है।
सम्प्रति : लेखन को समर्पित।
सम्पर्क :  ‘गीतायन‘, प्रेमनगर, रामभद्र (रामचौरा), हाजीपुर-844101, वैशाली (बिहार)
फोन : 09801171867



अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन   

मुद्रित प्रारूप :  सितम्बर-दिसम्बर 2010 अंक में गीत- ‘मत्स्यगंधा’
 
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अक्टूबर 2011 अंक में दो गीत- ‘मुझे बहुत भाता है’ एवं ‘ धाह देती धूप’



नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगायदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें