चाँद शेरी
जन्म :०८.०७.१९६६ ।
साहित्यिक योगदान : मूलत: ग़ज़लकार ।
लेखन,प्रकाशन एवं संपादन : विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवम इन्टरनेट ब्लोग्स में प्रकाशन, आकाशवाणी व दूरदर्शन पर प्रसारण के साथ-साथ कवि-सम्मेलनों व मुशायरों के मंच पर भी चर्चित हस्ताक्षर। संयोग, साहित्य, संवाद, अभिव्यक्ति, चिदंबरा आदि के संपादन में सहयोगी। विकल्प, श्री भारतेंदु समिति, सारंग, बज्में-अदब आदि कई संस्थाओं से सम्बद्ध। 'जर्द पत्ते हरे हो गए' प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह।
सम्मान : राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष २००२-०३ का 'सुमनेश जोशी' पुरस्कार, डॉ.भीमराव अम्बेडकर समिति का 'फेलोशिप सम्मान', जैमिनी अकादमी हरियाणा द्वारा 'ग़ज़ल सम्मान', नगर निगम कोटा द्वारा 'कौमी एकता अवार्ड' आदि कई सम्मानों से सम्मानित।
सम्मान : राजस्थान साहित्य अकादमी का वर्ष २००२-०३ का 'सुमनेश जोशी' पुरस्कार, डॉ.भीमराव अम्बेडकर समिति का 'फेलोशिप सम्मान', जैमिनी अकादमी हरियाणा द्वारा 'ग़ज़ल सम्मान', नगर निगम कोटा द्वारा 'कौमी एकता अवार्ड' आदि कई सम्मानों से सम्मानित।
सम्प्रति : स्टील फर्नीचर का निजी व्यवसाय।
सम्पर्क : के-३०, आई.पी.आई.ए. रोड नं.१, कोटा-५ (राजस्थान)
फ़ोन नं. 0744-2364779/09829098530
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : मार्च २०१० अंक में दो ग़ज़लें (प्रष्ट १०), जून २०१० अंक में एक ग़ज़ल (प्रष्ट 44)।
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अभी नहीं।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें