हितेश व्यास
साहित्यिक योगदान : मूलत: कवि एवं समीक्षक । कई नाटकों में अभिनय एवं निर्देशन। अखिल भारतीय जनसांस्कृतिक मंच विकल्प से निरंतर जुड़ाव। विक्रम विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, एवं कोटा विश्वविद्यालय में आपकी रचनाओं पर एम्.फिल. हेतु शोध प्रबंध प्रस्तुत एवं स्वीकृत। कई विद्यार्थियों का एम्.फिल. हेतु शोध-निर्देशन किया।
लेखन,प्रकाशन एवं संपादन : विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन, राजस्थान के विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों व दूरदर्शन, जयपुर से काव्य-पाठ का प्रसारण। तीन कविता संग्रह 'समानधर्मा', 'उत्तर समानधर्मा' एवं 'रेत से नदी तक ' प्रकाशित। ग़जल संग्रह 'अन्यथा न लें' प्रकाशन के लिए तैयार।
सम्प्रति : राजस्थानके विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में हिंदी व्याख्याता के पद पर कार्य करते हुए ३१ मार्च २०११ को सेवानिवृति के बाद साहित्य-सेवा में समर्पित।
सम्पर्क : १, मारुती कालोनी, पंकज होटल के पीछे, नयापुरा, कोटा-३२४००१ (राजस्थान)
फ़ोन नं. ०७४४ -२३३२५९९ / ०९४६०८५३७३६
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
अविराम में आपकी रचनाओं का प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : सितम्बर-दिसंबर २०१० अंक में दो कवितायेँ (प्रष्ट १९), जून २०११ अंक में तीन क्षणिकाएं (प्रष्ट ५४)।
ब्लॉग प्रारूप (अविराम विस्तारित) : अक्टूबर २०११ अंक में दो कवितायेँ।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें