डॉ. रुक्म त्रिपाठी
जन्म : 12.07.1925, ग्राम बिलबई, जिला बांदा (उ.प्र.) में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : वरिष्ठ कवि-कथाकार एवं पत्रकार त्रिपाठी जी के 7 सामाजिक, 20 बाल एवं एक जासूसी उपन्यास के साथ ही नाटक एवं 2000से अधिक कविताएं प्रकाशित हो चुकी हैं। पचास वर्षों तक हिन्दी दैनिक सन्मार्ग के साहित्य सम्पादक रहे त्रिपाठी जी ने 6 मासिक, 2 साप्ताहिक पत्रों के साथ सांध्य दैनिक ‘महानगर’ का सम्पादन भी किया। वार्ताओं एवं नाटकों का 50 वर्षों तक आकाशवाणी से प्रसारण।
सम्मान : विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा साहित्य वाचस्पति, मनीषिका कोलकाता द्वारा ‘सारस्वत रचनाकार सम्मान, जागृति कोलकाता द्वारा ‘कवि रत्न’ आदि सहित आपको पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान प्रदान किये जा चुके हैं।
सम्प्रति: साहित्य साधना।
सम्पर्क : 30, रामकष्श्ण समाधी रोड, ब्लाक-एच, फ्लैट-2, कोलकाता-700054
मोबाइल : 08981167620
ई मेल : rukmji@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : सितम्बर 2011 अंक में पांच दोहे।
ब्लाग संस्करण : कविता ‘हे मां’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें