डा. राजेन्द्र मिलन
शिक्षा : एम.ए., पी-एच.डी., साहित्य रत्न, आरडीएस लन्दन।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : सुप्रसिद्ध कवि-कथाकार एवं व्यंग्यकार मिलन जी ने साहित्य की विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदानकिया है। मिलन जी वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रखर चिन्तक तो हैं ही, वह आगरा में अनेक सामाजिक गतिविधियों के केन्द्र बिन्दु भी हैं। नगर महापालिका आगरा में विभिन्न पदों के साथ आगरा की सुप्रसिद्ध जोन्स पब्लिक लाइब्रेरी एवं अनेंको साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के गवाह सुप्रसिद्ध ऑडीटोरियम ‘सूर सदन’ के प्रबन्धन से भी वह सम्बद्ध रहे हैं। उपन्यास एवं अन्य विधाओं पर डॉ. मिलन जी की कई पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।
सम्मान : देश-विदेश में मिलन जी को अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
सम्पर्क : मिलन मंजरी, आजाद नगर, खंदारी, आगरा-282002, उ.प्र.
मोबाइल : 09411841430
ई मेल : rajendramilan.milan@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : सितम्बर 2011 अंक में एक ग़ज़ल।
जनवरी-मार्च 2012 अंक में व्यंग्यालेख ‘इस गौर तलब शेर से मुखातिब हों’।
ब्लाग संस्करण : अप्रैल-मई 2012 अंक में व्यंग्यालेख ‘इन्टेलेक्चुअल इलेक्शन’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें