आपका परिचय

गुरुवार, 28 जून 2012

174. निशान्त


निशान्त






जन्म :  1949 में। 


शिक्षा :  हिन्दी में स्नातकोत्तर। 


लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, कहानी एवं व्यंग्य के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ रचनाकार। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। झुलसा हुआ मैं, समय बहुत कम है, खुश हुए हम भी (कविता संग्रह); मृत्यु-भय, जिन्दगी के टैढ़े मोढ़ (सभी कहानी संग्रह); शौक भगवान बनने का (व्यंग्य संग्रह); धंवर पछै सूरज (राज0 कविता संग्रह); अलग-थलग जिन्दगी (विविध गद्य रचनाओं का संग्रह) तथा पांच बाल कहानियां आपकी प्रकाशित कृतियां हैं। 


सम्पर्क :  वार्ड नं. 6, निकट वन विभाग, पीलीबंगा-335803, जिला हनुमानगढ़ (राज.) 
       फोन : 01508-235616, मोबा. 08104473197




अविराम में प्रकाशन


मुद्रित अंक : सितम्बर 2011 अंक में व्यंग्यालेख ‘सिंगापुर ने भारत को मूर्ख कहा’।









नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें