177. मनोज सेवलकर
जन्म : 15 अगस्त 1962, जबलपुर (म.प्र.) में।
शिक्षा : एम.काम.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : प्रमुखतः लघुकथा, यद्यपि शुरूआत बाल कहानी एवं व्यंग्य लेखन से हुई। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में एवं कुछ प्रमुख संकलनों में लघुकथाएं प्रकाशित हुई हैं। ‘मकड़जाल’ लघुकथा संग्रह प्रकाशित कृति।
सम्प्रति : शिक्षक के पद पर कार्यरत।
सम्पर्क : 2892, ‘ई’ सेक्टर, सुदामा नगर, इन्दौर-452009 (म.प्र.)
फोन : 0731 2484321 मोबा. : 09827360914
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : सितम्बर 2011 अंक में लघुकथा ‘मां का पेट’।
ब्लाग संस्करण : सितम्बर 2011 अंक में लघुकथा ‘मेहमान’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें