170. विजय
जन्म : 06 सितम्बर 1936, आगरा।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : वरिष्ठ एवं चर्चित कथाकार विजय जी कथा साहित्य की तीनों प्रमुख विधाओं- उपन्यास, कहानी एवं लघुकथा में अपने विशिष्ट लेखन से प्रतिष्ठा अर्जित की है। आपकी अब तक नौ उपन्यास, पन्द्रह कहानी संग्रह, एक बाल उपन्यास, बाल-साहित्य पर दो अन्य पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। विजय जी द्वारा विभिन्न कथाकारों की कथा-रचनाओं का उर्दू से हिन्दी में अनुवाद भी प्रकाशित हुए हैं। विजय जी की काफी कहानियों और लघुकथाओं का अंग्रेजी, उर्दू, उड़िया, तेलगू आदि भाषाओं में अनुवाद भी हुआ है।
सम्प्रति : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में वैज्ञानिक पद से सेवानिवृत होने के बाद पूरी तरह लेखन के लिए समर्पित।
सम्पर्क : स्थाई : 115 बी, पॉकेट जे एण्ड के, दिलशाद गार्डन, दिल्ली-95
वर्तमान : बी-706, आम्रपाली ग्रीन, 1/3, वैभव खण्ड, इन्द्रापुरम-201010, गाजियाबाद, उ.प्र.
मोबाइल : 09313301435
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : सितम्बर 2011 अंक में कहानी ‘किधर, कब और कहां’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें