मुकेश नौटियाल
जन्म : 04.07.1971, ग्राम पुनाड़, जिला रुद्रप्रयाग (उत्तराखण्ड) में।
शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेजी व हिन्दी साहित्य), बी.एड., एशोसिएटशिप (इंश्यो. इंस्टी. ऑफ इण्डिया, मुम्बई) एवं मॉस कॉम (इग्नू)।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः कहानीकार, कविता एवं बाल साहित्य में भी योगदान। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में रचनाएं प्रकाशित। कहानियों का अन्य भाषाओं में लिप्यांतरण तथा कुछ पर नाट्य-प्रस्तुति। पहली कहानी चौदह वर्ष की अल्पायु में प्रकाशित। विगत दस वर्षों से आकाशवाणी से रचनाओं का निरन्तर प्रसारण। साहित्यिक पत्रकारिता, पेंटिंग्स एवं रेखांकन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान। दर्जन भर चित्रात्मक बाल-साहित्य की पुस्तकें यूनीसेफ एवं रूम टु रीड द्वारा प्रकाशित। कहानी संकलन ‘चमकता रहेगा स्वीली धाम’ प्रकाशित। साहित्यिक पत्रिका लोकगंगा के साहित्य सम्पादक। यूनेस्को के कार्यक्रम ‘घुमक्कड़ नारायण’ में कहानियों का पाठ।
सम्मान : सृजनधर्मिता के लिए ‘यूथ आइकन लिटररी एवॉर्ड।
सम्प्रति : एक बीमा कम्पनी में अधिकारी संवर्ग में सेवारत।
सम्पर्क : नारायण विला, जागृति विहार, पोस्ट-नेहरू ग्राम, रिंग रोड, देहरादून-248001 (उत्तराखण्ड)
मोबाइल : 09412438208
ई मेल : mukesh_punar@yahoo.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : अप्रैल-जून 2012 अंक में कहानी- ‘दुल्ली चूड़ियारिन’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें