डॉ. कपिलेश भोज
जन्म : 15.02.1957, ग्राम लखनाड़ी, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड।
शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी), पी-एच.डी.।
लेखन/प्रकाशन/यागेदान : कविता, कहानी, लेख, समीक्षा आदि विधाओं में सृजन। कुछ समय तक ’वर्तमान साहित्य’ एवं ‘कारवाँ’ का संपादन किया। हिन्दी की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। ‘लोक का चितेरा: ब्रजेन्द्र लाल शाह’ (जीवनी/2009) एवं ‘यह जो वक्त है’ (कविता संग्रह/2010) आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं।
संप्रति : महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज, चनौदा, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) में हिन्दी प्रवक्ता के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद लेखन को समर्पित।
संपर्क : स्थान व पोस्ट: सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा-263637 (उत्तराखण्ड)
मोबाइल : 08958983636
ई मेल : kapileshbhoj@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
ब्लॉग प्रारूप : जुलाई 2012 अंक में एक दो कविताएं- ‘विदीर्ण करो यह कुहासा’ एवं ‘उम्मीदों के हरकारे’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें