चन्द्रा लखनवी
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलत: कवि। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। कवि-सम्मेलनों में सक्रिय सहभागिता।
संपर्क : 922, जनकपुरी, बरेली-243122 (उ.प्र.)
मोबाइल : 09808222545
अविराम में प्रकाशन
ब्लॉग संस्करण : जुलाई 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें