डॉ. मधुर नज्मी
जन्म : 01.12.1949 ग्राम कोंडर जिला मऊ में। पूरा नाम कैलाश चौबे ‘मधुर नज्मी’।
शिक्षा : एम.ए., पी-एच.डी., विद्यावाचस्पति।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः ग़ज़ल व गीत में सृजन। एक गीत संग्रह ‘थोड़े आँसू ढेरों काजल’ तथा चार ग़ज़ल संग्रह- ‘ऐ परिन्दो! परों में रहो’, ‘साये में सवालों क’े, ‘कुछ दरख्त पानी के’ एवं ‘मधुर नज्मी की चुनी हुई ग़ज़लें’ प्रकाशित। हिन्दी और भोजपुरी की समकालीन ग़ज़लों के एक-एक संकलन का संपादन। ‘प्रसंगवश’ तथा ‘पाती’ पत्रिकाओं के ग़ज़ल विशेषांकों तथा ‘भोजपुरी लोक’ पत्रिका के कविता विशेषांक का सम्पादन। ‘चांस’ पत्रिका में ‘बाँसुरी में फूल आ गये’ स्तम्भ के स्तम्भकार। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। आकाशवाणी व दूरदर्शन से रचनाएँ प्रसारित। त्रिनिडाड-टुबैगो में भी काव्यपाठ व काय्रक्रमों में सहभागिता।
सम्मान : ‘त्रिनिडाड हिन्दी गौरव’, विद्यावाचस्पति, भोजपुरी-शिरोमणि’, ग़ज़ल सम्राट दुष्यन्त कुमार ग़ज़ल सम्मान, नीरज सम्मान आदि सहति अनेकों सम्मान व उपाधियाँ।
सम्प्रति : काव्यमुखी साहित्य अकादमी के महानिदेशक एवं समर्पित लेखन।
सम्पर्क : काव्यमुखी साहित्य-अकादमी, आदर्श नगर, गोहना मुहम्मदाबाद, जिला-मऊ-276403 (उ.प्र.)
दूरभाष : 0547-2321365 / मोबाइल : 09369973494
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
ब्लॉग प्रारूप : जून 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें