कृष्ण स्वरूप शर्मा ‘मैथिलेन्द्र’
दोहा परिवार की समर्पित त्रैमासिक पत्रिका ‘मेकलसुता’ के सम्पादक। शिव संकल्प साहित्य परिषद, नर्मदापुरम् के कार्यकारी अध्यक्ष।
सम्पर्क: गीतांजलि-भवन, म.आ.ब. 8, शिवाजीनगर, उपनिवेशिका, नर्मदापुरम्-461001 (म.प्र.)
दूरभाष : 07574-257729 एवं 203384
अविराम में प्रकाशन
ब्लॉग अंक : जून 2012 अंक में तीन दोहे।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें