आपका परिचय

मंगलवार, 31 जुलाई 2012

210. ललित फरक्या ‘पार्थ’

ललित फरक्या ‘पार्थ’


सम्प्रति :  सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में उप-प्रबन्धक।
सम्पर्क :  4, गोविन्द नगर, दशपुर, मन्दसौर-458001 (म.प्र.)
मोबाइल :  09406657522




अविराम में प्रकाशन


ब्लॉग अंक :  जून 2012 अंक में एक काव्य रचना- पूरक।



नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें