आपका परिचय

शनिवार, 27 अगस्त 2016

अविराम के अंक

अविराम  ब्लॉग संकलन,  वर्ष  :  5,   अंक  :  05-12,  जनवरी-अगस्त  2016


अविराम साहित्यिकी 
(समग्र साहित्य की समकालीन त्रैमासिक पत्रिका)
खंड (वर्ष) :  5 / अंक : 1 / अप्रैल-जून  2016 (मुद्रित)

प्रधान सम्पादिका :  मध्यमा गुप्ता

अंक सम्पादक :  डॉ. उमेश महादोषी 

सम्पादन परामर्श :  डॉ. सुरेश सपन

मुद्रण सहयोगी :  पवन कुमार 


  ---------------------------------------------------------------------

इस अंक में  

गुरुदेव डॉ. यागेन्द्रनाथ शर्मा ‘अरुण’ की हीरक जयन्ती पर

विशेष सामग्री
 ---------------------------------------------------------------------


अविराम का यह मुद्रित अंक रचनाकारों व सदस्योंको 14 मई 2016  को तथा अन्य सभी सम्बंधित मित्रों-पाठकों को 18 मई 2016 तक भेजा जा चुका है। 10 जून 2015  तक अंक प्राप्त न होने पर सदस्य एवं अंक के रचनाकार अविलम्ब पुनः प्रति भेजने का आग्रह करें। अन्य मित्रों को आग्रह करने पर उनके ई मेल पर पीडीफ़ प्रति भेजी जा सकती है। पत्रिका पूरी तरह अव्यवसायिक है, किसी भी प्रकाशित रचना एवं अन्य सामग्री पर पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है। इस मुद्रित अंक में शामिल रचना सामग्री और रचनाकारों का विवरण निम्न प्रकार है- 

।।सामग्री।।

हीरक जयन्ती : डॉ. योगेन्द्रनाथ शर्मा ‘अरुण’
भाव भूमि की पृष्ठभूमि : अरुण जी का औपचारिक परिचय (3)

परिवेश पक्रिमा  
अरुण जी के साथ राजेन्द्र परदेसी की बातचीत (5)
डॉ. अरुण जी : जीवन यात्रा के कुछ पड़ाव कैमरे के साथ (10)

सुगंध भरा आकाश (इष्ट-मित्रों की दृष्टि में डॉ. अरुण) 
नवल जायसवाल (14)
आचार्य देवेन्द्र ‘देव’ (19)
डॉ. नीलम जैन (21)
डॉ. सुषमा सिंह (22)
डॉ. नीरोत्तमा मौद्गिल (25)
सुरेश सपन (26)
डॉ. बेचैन कण्डियाल (27)
इंजी. शेखर पटवा (30)
ओम प्रकाश मंजुल (31)
डॉ. श्रीगोपाल नारसन (33)
विनोद भृंग (34)  

डॉ. अरुण साहब का सृजन
कहानी : जिद्दी (35)  
अहसास (40)
लघुकथाएँ : अधिकार (45) 
चरित्र प्रमाणपत्र (46)
शोधग्रन्थ ‘पुष्पदंत’ से (46)
ग़ज़लें (50)
दोहे (52)
गीत (54)
हाइकु (57)
क्षणिका (57)

बहस
‘सहिष्णुता के ध्वन्यार्थ/निहितार्थ’ पर चर्चित व्यंग्यकार चक्रधर शुक्ल द्वारा आयोजित चर्चा में डॉ. वी. एन. सिंह (58), श्यामसुन्दर निगम (59), डॉ. नीलम त्रिवेदी (60) डॉ. सुरेश अवस्थी (61), डॉ. राकेश शुक्ल (62) एवं विभू निगम (63)

अनवरत-1 (काव्य रचनाएँ)
शुभदा पाण्डेय/प्रशान्त उपाध्याय (64) 
डॉ. ओम्प्रकाश भाटिया ‘अराज’/शिव डोयले (65) 
अखिलेश अंजुम/राधेश्याम सेमवाल (66) 
वंशस्थ गौतम/विभा रश्मि (67) 

कथा प्रवाह (लघुकथाएँ)  
डॉ. अशोक गुजराती/इन्दिरा किसलय (68)
ज्योत्सना सिंह/शेर सिंह (69)
सरोज गुप्ता (70)
जिनेन्द्र जैन (71)
शबनम शर्मा/उदय श्री. ताम्हणे (72)
आशा खत्री ‘लता’ (73)

अनवरत-2 (काव्य रचनाएँ)  
राममूर्ति गौतम ‘गगन’/सूर्यनारायण गुप्त ‘सूर्य’ (74) 
सुवेश यादव/पं. गिरिमोहन ‘गुरु’/कुमार आनन्द पाण्डेय (75)
सुभाष मित्तल ‘सत्यम’/कृष्ण स्वरूप शर्मा ‘मैथिलेन्द्र’ (76) 
विजय कुमार ‘तन्हा’ (77) 

व्यंग्य वाण
राजकुमार ‘सचान’/अमरनाथ (79) 

किताबें (संक्षिप्त समक्षाएँ)
पड़ाव और पड़ताल श्रंखला के उमेश महादोषी द्वारा संपादित 19 वें खण्ड ‘मधुदीप की 66 लघुकथाएँ और उनकी पड़ताल’ की डॉ. मृत्युंजय उपाध्याय द्वारा समीक्षा (80)।

स्तम्भ 
माइक पर : उमेश महादोषी का संपादकीय (आवरण 2)
आजीवन सदस्य (9, 49 व 77)
गतिविधियाँ (82)
प्राप्ति स्वीकार (86 व 79)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें