आपका परिचय

शनिवार, 27 अगस्त 2016

'अविराम साहित्यिकी' के पाठक सदस्य

अविराम  ब्लॉग संकलन :  वर्ष  :  5,   अंक  :  05-12,  जनवरी-अगस्त  2016



अविराम साहित्यकी का  शुल्क 14 नवम्बर 2014 आजीवन सदस्यता हेतु रु. 1100/- तथा तीन वर्ष का शुल्क रु. 300/- है। कृपया तीन वर्ष का या फिर आजीवन सदस्यता शुल्क ही भेजें। इससे भिन्न् राशि न भेजें। तीन वर्ष से कम का शुल्क स्वीकार नहीं किया जायेगा। सदस्यता राशि ‘अविराम साहित्यिकी’ के पक्ष में ही रूड़की पर देय सी.टी.एस.-2010 चैक या मांग ड्राफ्ट या विवरण की सूचना हमें देते हुए ओरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स, शाखा रामपुर ग्राम, रुड़की, ज़िला हरिद्वार, उत्तराखंड में ‘अविराम साहित्यिकी’ के खाता 03401131002357 (आईएफएस कोड ORBC0100340) में नकद जमा या इलेक्ट्रानिक अन्तरण द्वारा ही भेजें। धनादेश द्वारा राशि कदापि न भेजें।

     पाठक सदस्यता शुल्क ‘अविराम साहित्यिकी’ के अंकों की एक-एक प्रति साधारण डाक से भेजने का शुल्क है, रचनाओं के प्रकाशन से शुल्क का कोई संबंध नहीं है। प्राप्त शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।

31 जुलाई 2016 तक जिन मित्रों ने 'अविराम साहित्यिकी' त्रैमासिकी  की आजीवन पाठक सदस्यता ग्रहण की है, उनका परिचय यहाँ दिया जा रहा है। यदि किसी अन्य  मित्र  ने  आजीवन सदस्यता हेतु रु 750/- (14 नवम्बर 2014 तक) /  रु 1100/- (14 नवम्बर 2014 के बाद) सहयोग राशि भेजी हो, तो हमें 31 जुलाई 2016 तक प्राप्त नहीं हुई है। कृपया अपने प्रेषण माध्यम से संपर्क कर राशि के बारे में पूछतांछ करें। जिन मित्रों का परिचय व फोटो प्राप्त नहीं हुआ है, उनसे अनुरोध किया जा चुका है, प्राप्त होने पर पोस्ट कर दिया जायेगा। सभी आजीवन पाठक सदस्यों का हृदय से आभार।


नोट : सदस्यों को प्रत्येक वर्ष का जनवरी-मार्च अंक 20 फरवरी तक, अप्रैल-जून अंक 20 मई तक, जुलाई-सितम्बर अंक 20 अगस्त तक तथा अक्टूबर-दिसम्बर अंक 20 नवम्बर तक साधारण डाक से प्रेषित कर दिया जाता है। अतः कई बार डाक में होने वाले विलम्ब आदि को ध्यान में रखते हुए कृपया इन अंकों के लिए क्रमशः 5 मार्च, 5 जून, 5 सितम्बर एवं 5 दिसम्बर तक प्रतीक्षा करें। न मिलने पर ही दूसरी प्रति के लिए अनुरोध करें।}


01. शिवानन्द सिंह सहयोगी

                             


जन्म : 02 जुलाई 1956 को सुर्जन छपरा, बैरिया, बलिया (उ.प्र.)।

शिक्षा : विज्ञान स्नातक एवं शिक्षा स्नातक।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : गीत, ग़ज़ल, कविता एवं कहानी लेखन में योगदान। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। मंचो से सस्वर काव्य-पाठ। एक शून्य, जीवन की हलचल, गाँववाला घर, समय की फुँकार, माँ जीत ही जायेगी (सभी काव्य संग्रह), बिखरा आसमान (ग़ज़ल संग्रह), घर-मुंडेर की सोनचिरैया (गीत संग्रह) एवं दुमदार दोहे (दोहा संग्रह) आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं। लघु पत्रिकाओं के प्रति सहयोगी जी सदैव उदारमना रहे हैं और उन्होंने कई लघु-पत्रिकाओं को संरक्षक एवं आजीवन सदस्य के रूप में आर्थिक सहयोग दिया है। मेरठ से शीघ्र प्रकाश्य एक साहित्यिक पत्रिका के सम्पादन से सम्बद्ध।

सम्मान : सहयोगी जी को उनकी रोजगारदात्री संस्था ‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ सहित कई प्रमुख साहित्यिक-ससंस्कृतिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है। इनमें उनकी कृति ‘माँ जीत ही जायेगी’ के लिए पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी, शिलांग, द्वारा डा. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान-2010, शब्द प्रवाह, उज्जैन द्वारा ‘शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान-2010’ व कुछ अन्य संस्थाओं द्वारा प्रदत्त सम्मान प्रमुख हैं। उनकी कृतियों ‘बिखरा आसमान’ व ‘गांव वाला घर’ पर भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मान प्रदान किए गए हैं।

सम्प्रति : भारत संचार निगम लि. मेरठ से ‘मंडल अभियंता’ के पद से सेवानिवृति के बाद साहित्य सेवा में अर्पित।

सम्पर्क : ‘शिवाभा’, ए-233, गंगानगर, मवाना नगर, मेरठ-250001, उ.प्र.
मोबाइल : 09412212255

-----------------------------------------------------------------



02. डॉ. नलिन





जन्म : 18 जनवरी 1948, कोटा (राज.) में।

शिक्षा : चिकित्सा स्नातक।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविताएं, गीत, ग़ज़ल एवं कहानी लेखन में योगदान। प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन। आकाशवाणी एवं टी.वी. चेनल पर प्रसारण। ‘लापता चेहरा हुआ’, ‘ख़ामोशी का शोर’ एवं 'चाँद निकलता तो होगा' (तीनों ग़ज़ल संग्रह) एवं ‘गीतांकुर’ (गीत संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ। आकाशवाणी कोटा ले गज़लों व समीक्षाओं का एवं स्थानीय टी. वी. चैनल पर परिचर्चा एवं साक्षात्कार प्रसारित।

सम्मान : श्रीनाथ भार्गव सम्मान (आगरा से), विधान चन्द्र राइ रजत स्मृति सम्मान (खगड़िया, बिहार से), साहित्य श्री सम्मान (भारतेंदु समिति, कोटा से), विद्या वाचस्पति (विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर से) आदि सहित कई सम्मान एवं उपाधियाँ।

सम्प्रति : चिकित्सक।
संपर्क : 4-ई-6, तलवंडी, कोटा (राजस्थान)
                     दूरभाष : 0744-2405757 / 09413987457


-----------------------------------------------------------------

03. सन्तोष सुपेकर


जन्म : 29 जून 1967 को उज्जैन (म0प्र0) में।

शिक्षा : एम.काम., आई.टी.आई., पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा।

लेखन/योगदान/प्रकाशन : मातृभाषा मराठी के आँचल से लेखन की दुनियाँ में पैर फैलाने शुरू किये तो अपनी अभिव्यक्ति को आयाम देने के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी को ही सहज पाया, सो अधिकांश लेखन हिन्दी में ही किया। सुपेकर जी पत्र लेखन, कविता, समीक्षा और व्यंग्य लेखन के मध्य लघुकथा के साथ ऐसे जुड़े कि उनकी मूल पहचान लघुकथा लेखक के तौर ही स्थापित हो गई। लघुकथा में कथ्य के स्तर पर उनका योगदान रेखांकित किया जाता है। यदि आज समूचे लघुकथा लेखन को लघुकथा की कथात्मक समग्रता और कसावट के आधार पर दो धाराओं में पहचाना जाये तो सुपेकर जी अपने लघुकथा लेखन में अधिकांशतः कसावट के साथ खड़े नजर आते हैं। उनकी अनेकों रचनाएं देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं विभिन्न महत्वपूर्ण संकलनों के साथ-साथ इन्टरनेट पर भी प्रकाशित हुई हैं। उनकी प्रकाशित कृतियों में ‘साथ-साथ चलते हुए’ (श्री राजेन्द्र नागर ‘निरंतर’ के साथ साझा लघुकथा संकलन), तथा ‘हाशिये का आदमी’ एवं ‘बन्द आँखों का समाज’ (दोनों निजी लघुकथा संग्रह) शामिल हैं। सुपेकर जी लेखन के साथ-साथ ‘सरल काव्यांजलि’ के साथ जुड़कर विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजनों में भी सक्रिय हैं।
सम्मान : स्व. अरविन्द नीमा स्मृति पुरस्कार, ‘अक्षर साहित्य सम्मान एवं रेलवे द्वारा ‘प्रेमचन्द्र पुरस्कार सहित कई सम्मानों से विभूषित।

सम्प्रति : पश्चिम रेलवे, उज्जैन में लाको पायलट (इंजिन चालक) के पद पर कार्यरत।

सम्पर्क : 31, सुदामानगर, उज्जैन-456001 (म.प्र.)
फोन : 09424816096 / 09752495425

-----------------------------------------------------------------

04. ऊषा कालिया




उभरती हुई कवयित्री। अविराम सहित कयी कुछेक पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।



सम्प्रति : एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत।

सम्पर्क : घुग्गर नाले, चाणक्यपुरी, पालमपुर-176061, जिल-कांगड़ा (हि.प्र.)
मोबाइल : 09418833589


-----------------------------------------------------------------

05. डॉ. रामसनेही लाल शर्मा ‘यायावर’




जन्म : 5 जुलाई 1949, ग्राम तिलकपुर, जिला फिरोजाबाद (उ.प्र.) में।

शिक्षा : एम.ए., पी-एच.डी., डी.लिट्.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : गीत, नवगीत, ग़ज़ल, दोहा, मुक्तक, शोध एवं आलाचनात्मक लेखन में महत्वपूर्ण योगदान। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन, आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से प्रसारण। लगभग 90 महत्वपूर्ण कृतियों के लेखन में सहभगिता। हिन्दी सुकव सुधा, चिट्ठियाँ बोलती हैं, स्वतन्त्रता सेनानी एवं राष्ट्रीय ढोला गायक पं. गयाप्रसाद शर्मा स्मृति ग्रन्थ सहित कई पुस्तकों का सम्पादन। मन-पलाशवन और दहकती सन्ध्या (गीत-ग़ज़ल संग्रह); गलियारे गन्ध के, अंधा हुआ समय का दर्पन (नवगीत संग्रह); मेले में यायावर (गीत संग्रह); पाँखुरी-पाँखुरी (मुक्तक संग्रह); सीप में समन्दर (हिन्दी ग़ज़ल संग्रह); आँसू का अनुवाद (दोहा संग्रह); अहिंसा परमो धर्मः (दोहा, गीत संग्रह); जनक नए युग का जनक (जनक त्रिशतिका); समकालीन गीतिकाव्य - संवेदना और शिल्प (डी. लिट् का शोध प्रबन्ध) एवं ‘संस्कृति और साहित्य: सम्बन्धों के अन्तः सूत्र’ आदि आपकी प्रमुख प्रकाशित कृतियाँ हैं।आपके शोध निर्देशन में 36 शोधार्थी पी-एच.डी. प्राप्त एवं 8 शोधार्थी शोधरत। डा. रा.म.लोहिया विवि, फैजाबाद से आपके साहित्य पर पी-एच.डी. हेतु दो शोधार्थियों का पंजीकरण हुआ है।

सम्मान : कई संस्थाओं द्वारा साहित्य वाचस्पति, साहित्य शिरोमणि आदि उपाधियों व सम्मानों से विभूषित।

सम्प्रति : एस.आर.के.(पी.जी.) कालेज, फिरोजाबाद में शोध एवं स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी के एसो. प्रोफेसर।

सम्पर्क : 86, तिलक नगर, बाईपास रोड, फ़िरोज़ाबाद-283203 (उ.प्र.)
मोबाइल : 09412316779 
 ई मेल : dr_yayavar@yahoo.co.in




-----------------------------------------------------------------

06. श्री स्वराज सिंह काम्बोज




जन्म : 26 जनवरी 1962, हरिपुर, जिला- सहारनपुर (उ. प्र.)।

शिक्षा : एम. ए. (हिन्दी), बी एड्।

कार्यक्षेत्र/लेखन : सर्वोदय विद्यालय, रोहिणी, दिल्ली में हिन्दी-प्रवक्ता। वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामेश्वर कम्बोज 'हिमांशु' जी के अनुज स्वराज सिंह जी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों में संलग्न हैं। आप शिक्षा विषयक पुस्तकों के सम्पादन और लेखन में भी रत हैं।

संपर्क : फ़्लैट सं -76 , दिल्ली सरकार आवासीय परिसर, रोहिणी सैक्टर-11, नई दिल्ली-110085
-----------------------------------------------------------------

07. श्री कार्तिक अग्रवाल



जन्म : 20 फ़रवरी 1992, मेरठ (उ.प्र.)।

पिताश्री : डा. आशीष अग्रवाल, एफ़. सी. ए.,पी. एच. डी.।
मातुश्री : डा. अर्पिता अग्रवाल, एम. एस. सी.,पी. एच. डी.।

शिक्षा : के. जी. से इन्टरमीडिएट आई. एस. सी. बोर्ड तक - सेण्ट. मेरीज एकादमी, मेरठ से।

रुचियाँ : उच्च शैक्षणिक एवं साहित्यिक पारिवारिक वातावरण में जन्मे-पले कार्तिक एक मेधावी छात्र हैं तथा चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित कवयित्री डॉ सुधा गुप्ता जी के पौत्र कार्तिक की अध्ययन, फोटोग्राफ़ी, भ्रमण में गहन रूचि है।

सम्प्रति : चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट की फ़ाइनल परीक्षा की तैयारी।

संपर्क : काकली भवन, 120- बी/2, साकेत, मेरठ(उ.प्र.)। 


-----------------------------------------------------------------

08. डॉ. जेन्नी शबनम



जन्म : 16 नवंबर 1966, भागलपुर (बिहार)।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः कविता, हाइकु, क्षणिका में लेखन। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं एवं बेव पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। सामाजिक सरोकारों से सम्बंधित कार्यों से विशेष जुड़ाव। अपने ब्लॉग http://saajha-sansaar.blogspot.in/ एवं lamhon-ka-safar.blogspot.पर उपलब्ध।
सम्पर्क : द्वारा श्री राजेश श्रीवास्तव, द्वितीय तल, 5/7, सर्वप्रिय विहार, नई दिल्ली-16
ई मेल : Jenny.Shabnam@gmail.com


-----------------------------------------------------------------

09. तोबदन



लेखन/प्रकाशन/योगदान : इतिहास, संस्कृति एवं भाषा विषयक वरिष्ठ लेखक। हिन्दी व अंग्रेजी में लेखन। जनजातीय इतिहास पर गहरी पकड़। इतिहास पर अंग्रेजी में सात पुस्तकें प्रकाशित।

सम्प्रति : नाबार्ड की सेवा से सेवानिवृति के बाद समर्पित लेखन।
सम्पर्क : मियां बेहड़, ढालपुर, कुल्लू-110706 (हि.प्र.)
मोबाइल : 09418346871
ई मेल : tobdantino@yahoo.co.in


-----------------------------------------------------------------

10. राम नरेश ‘रमन’




जन्म : 04.03.1969 नगला ताल, भरथना, इटावा (उ.प्र.) में।


शिक्षा : एम.ए., बी.एड.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलः कविता एवं बाल साहित्य। दो कृतियाँ- ‘बालगीत’ एवं ‘सद्भाव’ प्रकाशित। पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों मे रचनाएँ प्रकाशित। ‘काव्य कुंज’ प्रस्तक संपादित। कवि सम्मेलनों में भागीदारी। आकाशवाणी छतरपुर व झांसी से प्रसारण। चेतना काव्य मंच, मोंठ, झांसी के संस्थापक।

संप्रति : आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर, मोंठ, झांसी में प्रधानाध्यापक।

संपर्क : एस.डी.एम. कॉलोनी के पीछे, बम्हरौली, मोंठ, झांसी-284303(उ.प्र.)।
मोबाइल : 09956204331

-----------------------------------------------------------------

11. ऊषा अग्रवाल ‘पारस’



जन्म : राजनांद गांव, छत्तीसगढ़ में।

शिक्षा : एम.ए. (हिन्दी)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : बाल साहित्य, लघुकथा, कहानियाँ एवं हाइकु आदि विधाओं में। कई प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन। आकाशवाणी से कविता व कहानियों का प्रसारण। सामाजिक कार्यो में सक्रिय भागीदारी। हिन्दी लेखिका संघ (काटोल), नारी शक्ति बहुउद्देश्यीय संस्था, नागपुर आदि संस्थाओं से सम्बद्ध।

सम्पर्क : 201, साईं रिजेन्सी, रविनगर चौक, अमरावती रोड, नागपुर-440010(महाराष्ट्र) 
फोन : 09028978535
ई मेल : usha_paras1212@yahoo.com

-----------------------------------------------------------------

12. महावीर रवांल्टा



जन्म : 10.05.1966 को उत्तरकाशी (उ.खण्ड) जनपद के सरनौल गांव में।

शिक्षा : स्नातक एवं डी. फार्म.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : उपन्यास, कहानी, लघुकथा व कविता विधाओं के साथ रंगकर्म एवं लोक साहित्य में गहरी रुचि के चलते रंग लेखन के साथ ही अभिनय व निर्देशन में सक्रिय हिस्सेदारी। रंगमंच को गांव तक पहुँचाने की इच्छावश ग्रामीण बच्चों के साथ नाट्य शिविरों का आयोजन। कई नाटकों का मंचन एवं पुरस्कृत। आपके साहित्य पर कुछ लघु शोध प्रबन्ध एवं शोध प्रबन्ध भी विश्वविद्यालयों में प्रस्तुत हुए हैं। अब तक चार उपन्यास (पगडंडियों के सहारे, एक और लड़ाई लड़, आप घर या बाप घर, अपना-अपना आकाश), छः कहानी संग्रह (समय नहीं ठहरता, उसके न होने का दर्द, टुकड़ा टुकड़ा यथार्थ, तेग सिंह लड़ता रहा, जहर का संघात एव भंडारी उदास क्यों थे), एक लघुकथा संग्रह (त्रिशंकु), दो नाटक (सफेद घोड़े का सवार, खुले आकाश का सपना), एक कविता संग्रह (आकाश तुम्हारा होगा), एक बाल एकांकी संग्रह (ननकू नहीं रहा) एवं एक बाल कहानी संग्रह (विनय का वादा) एवं एक रवांई क्षेत्र लोक-कथाओं की पुस्तक (दैत्य और पांच बहिनें) प्रकाशित। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की संस्कार रंगटोली द्वारा ‘खुली आँखों में सपने’ कहानी का नाट्य मंचन तत्पश्चात ‘ढोल के बोल’ शीर्षक से ‘कला दर्पण’ द्वारा पुनः उत्तराखण्ड लोक नाट्य महोत्सव-2007 तथा मांडी विद्या निकेतन दिल्ली में 18 दिसम्बर 2010 को सुवर्ण रावत के निर्देशन में मंचन। उत्तराखण्ड के रवांई क्षेत्र की स्थानीय बोली रवांल्टी को पहचान दिलाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत।

सम्मान : ‘अवरोहण’, ‘सच के आर-पार’, ‘दोस्त बड़ोनी, तुम कहाँ हो!’ कहानियों एवं ‘सफेद घोड़े पर सवार’ नाटक के लिए अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कार सहित रंगमंच एवं साहित्य में योगदान हेतु तीन दर्जन से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित/पुरस्कृत।

सम्प्रति : अति. प्रा. स्वा. केन्द्र, आराकोट (उत्तरकाशी) में सेवारत।

संपर्क : ‘सम्भावना’ महरगॉव, पत्रा.- मोल्टाड़ी, पुरोला, उत्तरकाशी-249185 (उत्तराखण्ड)
मोबाइल : 09411834007 / 08894215441 / 09458272474 / 09012269751
ई मेल : mravalta@rediffmail.com


-----------------------------------------------------------------
13. राधेश्याम पाठक 'उत्तम'



जन्म : 03 अप्रैल 1950।

शिक्षा : बी.ए.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : हिन्दी एवं मालवी- दोनों भाषाओं में कविता, लघुकथा आदि विधाओं में लेखन। पत्र-पत्रिकाओं एवं कई संकलनों में रचनाएँ संकलित। परशुराम चालीसा, मेरे भीतर का बीज (दोनों काव्य संग्रह), बात करना बेकार है, पहचान (दोनों लघुकथा संग्रह) तथा नी तीन में नी तेरा में (मालवी नानी वारता संग्रह) अपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं।
सम्मान : श्रीनाथ कृपानिधि साहित्य सम्मान-2004, नारद साहित्य सम्मान-2008 (नागदा जं.), शब्द प्रवाह साहित्य सम्मान-2010 (उज्जैन), गीतेश स्मृति पांडुलिपि पुरस्कार-2011 (मालवी) आदि कई सम्मानों से विभूषित।

संप्रति : ग्राम सहायक पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति के बाद साहित्य सेवा।
संपर्क :  एलआईजी-2-14, सांदीपनी नगर, उज्जैन-456006 (म.प्र.) 
                   मोबाइल :  09826816619


-----------------------------------------------------------------

14. सत्य शुचि

साहित्यकार। मुख्यतः लघुकथा में योगदान। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।

सम्पर्क :  साकेत नगर, ब्यावर-305901 (राजस्थान) 
               मोबाईल : 09414012052



-----------------------------------------------------------------


15. धर्मपाल सिंह प्रवाल



शिक्षा :  एम. एस-सी (कृषि)

एक राष्ट्रीयकृत बैंक में प्रबंधक पद पर कार्यरत। लक्ष्य ग़रीबों का उत्थान, इसके लिए प्राप्त हर अवसर का यथोचित उपयोग। बैंक में विशिष्ट सेवा के लिए थाईलैंड की विदेश यात्रा का अवसर मिला।

संपर्क :  1996, सेक्टर-4, भाग-2, अरबन एस्टेट, करनाल (हरि.)
               मोबाईल : 09557354400


-----------------------------------------------------------------

16. श्री नन्द कुमार सिंघल



जन्म :  01.07.1961। 



शिक्षा :  बी. काम., सी.ए.आई.आई.1

एक राष्ट्रीयकृत बैंक में प्रबंधक पद पर कार्यरत। नन्द कुमार जी समाज के विभिन्न वर्गों की बैंकिंग जरूरतों को पूरे समर्पण एवं सह्रदयता से पूरा करने को तत्पर रहते हैं।


संपर्क : 632, टीचर्स कॉलोनी, कैराना, जिला शामली (उ.प्र.)
             मोबाईल : 7351128785  


-----------------------------------------------------------------

17. डा. मिथिलेश दीक्षित




जन्म : 01.09.1946।

शिक्षा :  संस्कृति एवं हिन्दी में एम.ए. एवं पी-एच. डी.।



लेखन/प्रकाशन/योगदान : वरिष्ठ साहित्यकार। मूलतः कवयित्री। निबन्ध आदि अन्य विधाओं में भी लेखन। क्षणिका एवं हाइकु पर विशेष कार्य। पत्रकारिता में भी उल्लेखनीय कार्य। हाल ही में हाइकु पर आपकी एक साथ छः पुस्तके- ‘सदी के प्रथम दशक का हिन्दी हाइकु-काव्य’, ‘परिसंवाद’, ‘एक पल के लिए’, ‘अमर बेल’, ‘लहरों पर धूप’ एवं ‘आशा के बीज’ आई हैं। उनकी हाइकु-रचनाधर्मिता को डॉ. रमाकान्त श्रीवास्तव जी द्वारा सम्पादित ग्रन्थ ‘डॉ. मिथिलेश दीक्षित की रचनाधर्मिता’ में रेखांकित किया गया है। अब तक हाइकु की कुल दस, क्षणिका की छः, निबन्ध की दो, नवगीत की एक, साक्षात्कार की दो पुस्तकें सहित आपकी कुल सत्ताईस पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। आपकी रचनाओं को देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में स्थान मिला है। हाइकु सन्दर्भ ग्रन्थ का आपने संपादन किया है। भारतीय हाइकु क्लब की सचिव एवं इसी क्लब की मुख पत्रिका ‘हाइक-लोक’ की सम्पादक हैं। ‘सरस्वती सुमन’ त्रैमासिकी के शीघ्र प्रकाश्य ‘हाइकु विशेषांक’ का सम्पादन भी आप कर रही हैं।



सम्मान : उ.प्र. हिन्दी संस्थान, लखनऊ द्वारा पत्रकारिता के लिए दो बार- वर्ष 1995-96 व 1996-97 में सम्मानित। आल इण्डिया पोइटेस कान्फ्रेन्स द्वारा वर्ष 2000 में विशिष्ट सम्मान, सहस्त्राब्दि विश्व सम्मेलन द्वारा वर्ष 2000 में, आई जी एस आई विशिष्ट सम्मान दिसम्बर 2010, विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा डी. लिट् की मानद उपाधि सहित कई स्तरों पर सम्मानित।



संपर्क :  जी-91, सी, संजयगान्धीपुरम, लखनऊ-226016

मोबाइल :  09412549904
ई मेल :  mithileshdixit01@gmail.com



-----------------------------------------------------------------

18. डॉ. ए.कीर्तिवर्धन




जन्म : ०९.०८.१९५६।

शिक्षा : बी.एस-सी.,ए.ऍम.आई.ऍम. ए. तथा क्रमश: मर्चेंट बैंकिंग, एक्सपोर्ट मैनेजमेंट एवम मानव विकास प्रबंधन में डिप्लोमा। विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि।



प्रकाशन, संपादन व योगदान :  कविता, लेख व समीक्षा आदि विधाओं में लेखन। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं, संकलनों व ब्लोग्स पर रचनाएँ प्रकाशित। आकाशवाणी व टी.वी. चैनल से रचनाएँ प्रसारित। कई पत्रिकाओं के संपादन मंडल से सम्बद्ध। मेरी उड़ान, सच्चाई का परिचय पत्र, मुझे इन्सान बना दो, सुबह सवेरे, दलित चेतना के उभरते स्वर एवं जतन से ओढ़ी चदरिया आदि प्रकाशित पुस्तकें। कुछ रचनाएँ विभिन्न शिक्षा बोर्डों से सम्बंधित पुस्तकों में चयनित। गैर सरकारी संगठनों 'वरदान फाउन्डेसन' व 'समाधान' सहित कई संस्थाओं से सम्बद्ध। वर्षों तक बैंकिंग कर्मचारी संगठनों में उच्च स्तर पर सक्रिय रहे। kirtivardhan.blogspot व kirtivardhan.box.net पर उपलब्ध। कल्पान्त पत्रिका द्वारा कीर्तिवर्धन जी पर विशेषांक प्रकाशित।


सम्मान : विभिन्न स्तरों के चालीस से अधिक सम्मान।

सम्प्रति : नैनीताल बैंक, मुज़फ्फरनगर, उ.प्र.  में सेवारत।

सम्पर्क : 'विद्यावती निकेतन', ५३, महालक्ष्मी एन्क्लेव, जानसठ रोड, मुज़फ्फरनगर (उ.प्र.) / फोन :09911323732
                      ई मेल : a.kirtiverdhan@gmail.com 



-----------------------------------------------------------------


19. श्री राजेश उत्साही





जन्म : 13 नवम्बर, 1958, मिसरोद,भोपाल, म.प्र.।

शिक्षा : समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मुख्यत: कविता व यात्रा वृतांत। भोपाल के सांध्य दैनिक राज्यश्री में दैनिक स्तम्भ 'कहे नागरिक खरी-खरीका लेखन। हिंदी फिल्मों पर आधारित साप्ताहिक फिल्म वर्ग पहेली का प्रकाशन। आठ साल तक प्रतिदिन 'शब्द संसारस्तम्भ में वर्ग पहेलियों के निर्माण में सहयोग। भोपाल से प्रकाशित पत्रिका 'शिखर वार्ताके लिए दो वर्ष तक शब्द शिखर स्तम्भ के लिए वर्ग पहेलियों का निर्माण। राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समितिजयपुर की मासिक पत्रिका 'अनौपचारिका' के लिए शिक्षा परिक्रमा स्तम्भ के लिए लेखन। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित ।  प्रकाशित कृतियाँ-   'वह, जो शेष है' (कविता संग्रह : 2012), नन्हा : कहानी (2003),  कौन कहां से आए जी (2007), हमारे हाथ (2008), फल(2009), कौआ(2011), वर्ल्‍डकप (2012) कविता पोस्‍टर, खट्टा-मीठा : फिलिप बुक(2008) तथा एक दिन जंगल में : कहानी(2008)।  'आलू मिर्ची चाय जी'  तथा ' खिड़की वाला पेट'  कविता एनसीईआरटी की पांचवीं कक्षा की पर्यावरण अध्ययन पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित(2008)।  'आलू मिर्ची चाय जी'  कविता एससीईआरटी,  उत्‍तराखंड की पांचवीं कक्षा की पर्यावरण अध्ययन पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित(2009) 'इस्मत की ईद'  कहानी का अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण। तूलिका द्वारा 2007 में प्रकाशित। 'नटखट गधाकहानी का चित्रकथा रूपांतरण एकलव्य द्वारा प्रकाशित। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल साहित्य प्रतियोगिता में 1994 से 1998 के मध्य तीन बार हिंदी भाषा साहित्य के लिए निर्णायक। 1998 के लिए मप्र साहित्य परिषद द्वारा दिए जाने वाले राज्य स्तरीय बालसाहित्य पुरस्कार के लिए निर्णायक। 
संपादन : एकलव्य में  : पत्रिका  'होशंगाबाद विज्ञान बुलेटिनमें 1982 से 1985 तक सह-संपादक। मासिक बालविज्ञान पत्रिका 'चकमकमें प्रवेशांक जुलाई, 1985  से2002 तक सह-संपादक और कार्यकारी संपादक । 'क्यों और कैसेविज्ञान दीवार पत्रिका के हिंदी संस्करण के बारह अंकों का संपादन (2007)। विज्ञान एवं तकनॉलॉजी फीचर सर्विस 'स्रोतमें प्रबंध संपादक। द्विमासिक शैक्षणिक पत्रिका 'शैक्षणिक संदर्भ’ में संपादन सहयोग। एकलव्य में बच्चों के लिए तैयार किए गए 50 से अधिक प्रकाशनों में सामग्री चयन,संपादनविजुलाइजेशनडिजाइन तथा छपाई के विभिन्न पहलुओं पर सक्रिय योगदान। संपादन अनुभव : बाकी दुनिया मे  : शिक्षा विभागमप्र की बालपत्रिका 'गुल्लक'  के प्रवेशांक से छह अंकों का संपादन (सितंबर,2007 से फरवरी,2008)। शिक्षा विभाग,मप्र द्वारा प्रकाशित पत्रिका शैक्षिक 'पलाशके सात अंकों का संपादन (अप्रैल,2006 से फरवरी,2007)। नालंदा,लखनऊ की त्रैमासिक पत्रिका आरंभ ‘ के चार अंकों का संपादन। नालंदालखनऊ के लिए विभिन्‍न कार्यशालाओं में बच्‍चों के लिए तैयार 30 से अधिक चित्रकथा पुस्‍तकों का विकाससंपादन तथा विजुलाइजेशन। 2007 में राज्य शिक्षा केंद्रमप्र शासन तथा यूनीसेफमप्र द्वारा प्रकाशित पुस्तकालय गतिविधियों पर  'किताबों की किताबका लेखन एवं संपादन। अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी पत्रिका लर्निंगकर्व के अनुवादित एवं हिंदी में प्रकाशित संस्‍करण का संपादन। विद्याभवन सोसायटी,उदयपुर एवं अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका खोजें और जानें’ का संपादन।  

सम्मान : 'प्रज्ञा',सांपला, रोहतक,हरियाणा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता-1980 में 'अनुगामी' लघुकथा सम्मानित। भारतीय बाल कल्याण संस्थान,कानपुर द्वारा 1994 में बालसाहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया।
स्रोत व्यक्ति :
बच्चों के लिए पूरक सामग्री निमार्ण, पाठ्य चयन, पुस्तकों के प्रति रुचि कैसे उत्पन्न करें,विज्ञान लेखन पत्रकारिता, महिलाओं के लिए विज्ञान लेखन, पाठ्यसामग्री समीक्षा आदि पर विभिन्‍न संस्‍थाओं द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में स्रोत व्‍यक्ति।

सम्प्रति : 2009 से टीचर्सऑफ इंडिया (पोर्टल) में हिंदी संपादक www.teachersofindia.org  अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन, बंगलौर में ।

सम्पर्क :  Editor (Hindi), Teachers of India Portal, ETD, University Resource Centar
Azim Premji University,
Pixel park, A-Block, 7th Floor,
PESSE Campus, Electronics City,
Hosur Road (Beside NICE Road)
BANGLORE 560100 (Karnatak)
मोबाइल : 09731788446
 email: utsahi@gmail.com


-----------------------------------------------------------------

20. प्रकाश श्रीवास्तव






जन्म :  01.07.1953।

शिक्षा :  आयुर्वेदरत्न।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मुख्यतः नयी कविता एवं ग़ज़ल विधाओं में सृजन। कवि त्रिलोचन जी के संपादन में प्रकाशित ‘सन्तुलन’ के प्रमुख कवि। सप्तक स्वर, काशी की कविता, नया सप्तक आदि संकलनों में कविताएँ संकलित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।

सम्मान :  साहित्यश्री, काव्यरत्न अलंकरण एवं डॉ. सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव स्मृति सम्मान से सम्मानित।

संपर्क :  ए-36/26 क-3, कोनिया शट्टी रोड, भदऊँ, वाराणसी-221001(उ.प्र.)
               मोबाइल :  08009790463


-----------------------------------------------------------------

21. श्री मनोहर शर्मा ‘माया’





जन्म :  17 अगस्त 1935, होशंगाबाद (म.प्र.)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, कहानी, लघुकथा, व्यंग्य आदि विधाओं में सृजन। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। ‘मकड़जाल’ (लघुकथा संग्रह) एवं ‘चुटकी भर सिन्दूर’ (कहानी संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ। म.प्र. लघुकथाकार परिषद, कादम्बिरी आदि कई संस्थाओं से संबद्ध। निजी ब्लॉग ‘चुटकी भर सिन्दूर’ (http://manoharmaya.blogspot.com) पर उपलब्ध।

सम्मान :  सृजनशिल्पी अलंकरण सम्मान सहित एक दर्जन से अधिक सम्मानों से विभूषित।

संपर्क :  बी-6, अविनाश कॉलोनी, सागर नाका, दमोह-470661 (म.प्र.)
       मोबाइल :  09826687567 / 09589170237
       ई मेल :  maya_manoharsharma@yahoo.com

-----------------------------------------------------------------

22. संजीव कुमार अग्रवाल




जन्म : 20.04.1972।

शिक्षा :  विज्ञान स्नातक।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, कहानी, लघुकथा आदि विधाओं में सृजन। दर्जन भर से अधिक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।

संप्रति :  दवाओं का थोक व्यवसाय।

संपर्क :  गर्ग स्टोर्स, पुस्तकालय रोड, बक्सर-802101 (बिहार)
            मोबाइल : 09931228025

-----------------------------------------------------------------
23. राममोहन जायसवाल







जन्म : 15.06.1989।

शिक्षा :  एम.कॉम.।

संप्रति :  एक सार्वजानिक प्रतिष्ठान में सहायक पद पर कार्यरत।

संपर्क :  1859,  मो. हाथीपुर उत्तरी, आनंद सिनेमा रोड, लखीमपुर खीरी-262701  (उत्तर प्रदेश )
           

-----------------------------------------------------------------


24. विज्ञान व्रत


सुप्रसिद्ध चित्रकार, पेन्टर एवं कवि। 



लेखन/प्रकाशन/योगदन :
  साहित्य में विज्ञान जी मूलतः छोटी बहर की ग़ज़ल के लिए जाने जाते हैं। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। चार ग़ज़ल संग्रह (बाहर धूप खड़ी है, चुप की आवाज, जैसे कोई लौटेगा, तब तक हूँ) एवं एक दोहा संग्रह (खिड़की भर आकाश) प्रकाशित। पेन्टिंग्स व चित्रों की अनेक प्रदर्शनी आयोजित। ग़जलों का ऑडियो कैसेट जारी। एक टी.वी. सीरियल में थीम गीत की रचना एवं अभिनय। आकाशवाणी व दूरदर्शन चैनलों से प्रसारण।
सम्मान : 
 सुरुचि सम्मान, समन्वय सम्मान सहित साहित्य एवं कला हेतु कई सम्मानों से विभूषित।
सम्पर्क :
  एन-138, सैक्टर 25, नोऐडा-201301(उ.प्र.)
फोन  : निवास : 0120.2535138,  स्टूडियो : 011.26217764, मोबाइल  :09810224571
ई मेल : vigyanvrat@yahoo.com  

वेबसाइट :  http://www.vigyanvrat.com


-----------------------------------------------------------------

25 . रामस्वरूप मूँदड़ा






जन्म : 26 नवम्बर 1940, बूँदी शहर में।



शिक्षा : स्नातक।



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि। मुख्यतः ग़ज़ल, गीत, हाइकु आदि में लेखन। 1957 से निरन्तर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन। 44 काव्य संकलनों में रचनाएँ संकलित। ध्वनि (हाइकु काव्य) प्रकाशित कृति।



सम्प्रति :  समाज शिक्षा निदेशालय, राजस्थान के समीक्षक मण्डल के मानद सदस्य, अमेरिकन बायोग्राफिकल इन्स्टीट्यूट, केरोलिना (यू.एस.ए.) के रिसर्च बोर्ड के सदस्य।
सम्मान :  डॉ. अम्बेडकर फैलोशिप-1996, कविवर मैथिलीशरण गुप्त सम्मान-2011 आदि सहित दो दर्जन से अधिक सम्मान।



संपर्क :  पथ 6, द-489, रजत कॉलोनी, बून्दी-323001 (राज.)।
      फोन :  0747-2456305 / मोबाइल :  09414926428


-----------------------------------------------------------------


26 . प्रताप सिंह सोढ़ी




जन्म : 16 मार्च 1946।

शिक्षा : हिन्दी, इतिहास, एवं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर एवं एम.एड.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः लघुकथाकार, कहानी, कविता, व्यंग्य, समीक्षा आदि में भी दख़ल। अनेक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में रचनाएं प्रकाशित। ‘शहादत’ एवं ‘संप्रति’ मासिक एवं ‘काव्यकुंज’ त्रैमासिक पत्रिकाएं, ‘समप्रभ’ एवं ‘लघुकथा संसार: माँ के आसपास’ (लघुकथा संकलन) आदि का सम्पादन। सोढ़ी जी ने उर्दू व पंजाबी कहानियों का हिन्दी में अनुवाद भी किया है। आपकी अपनी लघुकथाओं का उर्दू, तेलगू एवं पंजाबी में अनुवाद हुआ है। प्रकाशित कृति: शब्द संसार (लघुकथा संग्रह)।

सम्मान : जन संस्कृति शोध संस्थान, उज्जैन द्वारा ‘सारस्वत सम्मान’ व म.प्र. लेखम संघ, भोपाल द्वारा ‘पार्वती मेहता सम्मान’ सहित कई प्रमुख सम्मानों से विभूषित। 

सम्प्रति : प्राचार्य पद से सेवानिवृत होकर पूर्णतः साहित्य सेवा में रत हैं।

सम्पर्क : 5, सुखशांति नगर, बिचौली-हप्सी रोड, इन्दौर (म0प्र0) 

फोन : 07311-2591837 / मोबाइल : 09039409969
----------------------------------------------------------------



27. के0 एल0 दिवान



जन्म : 12.10.1934 को मियांवाली (अब पाकिस्तान) में।


लेखन/प्रकाशन/योगदान : कथा एवं काव्य- दोनों में लेखन। प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं व संकलनों में रचनायें प्रकाशित। आकाशवाणी से प्रसारण। पाँच कहानी संग्रह, दो कविता संग्रह, दो बाल मुक्तक संग्रह, एक हाइकू संग्रह प्रकाशित। ‘श्री के.एल. दिवान के रचना संसार का अध्ययन‘ विषय पर वीना राजपूत द्वारा डॉ. रामस्नेही लाल शर्मा के निर्देशन में लघु शोध। ‘दीपशिखा’ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच, हरिद्वार के संस्थापक-अध्यक्ष। दीपशिखा के माध्यम से अनेकानेक गतिविधियों के साथ 30 से अधिक साहित्यकारों को सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय। 



सम्मान :  देश की 30 से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित।



सम्पर्क :  ज्ञानोदय अकादमी, 8, निर्मला छावनी, हरिद्वार-249401 (उत्तराखण्ड)

फोन : 09756258731



-----------------------------------------------------------------

28. सुदर्शन रत्नाकर






जन्म : 11 सितम्बर 1942, पानीपत (हरियाणा)।



शिक्षा :  एम.ए. (हिन्दी)।



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, हाइकु, कहानी, उपन्यास एवं लघुकथा विधाओं में सृजन। कविता, कहानी पर कई संग्रह एवं उपन्यास प्रकाशित।



सम्मान :  हरियाणा साहित्य अकादमी एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सम्मानित।



सम्प्रति :  रचनाकर्म को समर्पित।



सम्पर्क :  ई-29, नेहरू ग्राउन्ड, फरीदाबाद-121001 (हरियाणा)

ई मेल : sudershanratnakar@gmail.com


-----------------------------------------------------------------
29. नित्यानन्द गायेन  






जन्म :  20 अगस्त 1981, शिखोरवाली, दक्षिण चौबीस परगना, प.बंगाल। 



शिक्षा :  बी.ए., एम.ए. मानवाधिकार, अंग्रेजी साहित्य मानवाधिकार पर स्वतन्त्र रूप से शोध कार्य जारी।



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि एवं पत्रकार। 2001 से लेखन प्रारम्भ। दिल्ली से प्रकाशित ‘साझा मकसद’ में 2002 से 2004 तक संवाददाता के रूप में कार्य। फिर ‘कृषि-जागरण’ पत्रिका में विशेष संवाददाता तदोपरान्त सहायक संपादक। 2007 से 2009 तक हैदराबाद के ‘स्वतन्त्र वार्ता’, ‘डेली हिन्दी मिलाप’ तथा ‘मिलाप राजभाष पत्रिका’ में उप सम्पादक।  भोपाल के  ‘समर्थन सेन्टर फार डेवलपमेन्ट सपोर्ट’ में भी कुछ समय कार्य किया। कविता संग्रह ‘अपने हिस्से का प्रेम’ प्रकाशित कृति। संकेत ने उनकी कविताओं पर केन्द्रित अंक निकालकर उनकी रचनाधर्मिता को रेखांकित किया है। अपने ब्लॉग http://merisamvedana.blogspot.com पर उपलब्ध।



सम्पर्क :  315, डोयेन्स कॉलोनी, शेरिलिंगम पल्ली, हैदराबाद-500019, आं.प्र.

फोन :  09030895116/09491870715
ई मेल : nityanand.gayen@gmail.com

----------------------------------------------------------------


30. सतीश चन्द्र शर्मा ‘सुधान्शु’








जन्म : 01.03.1954।



शिक्षा : बी.ए., आई.जी.डी. बॉम्बे।



लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः व्यंग्यकार। ‘व्यंग्य की टंकार’ एवं ‘दाग अच्छे हैं’ व्यंग्य कविता संग्रह प्रकाशित कृतियाँ। अनेक पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में रचनाएं प्रकाशित। कई संग्रह प्रकाशनाधीन।



सम्मान : दादा राज बहादुर ‘विकल’ सम्मान, साहित्य शिरोमणि सम्मान आदि सहित कई सम्मान एवं उपाधियों से विभूषित।



सम्प्रति : उ.प्र. पुलिस, मैनपुरी  में रिजर्व इन्सपेक्टर पद पर कार्यरत।



स्थाई सम्पर्क : बाबू कुटीर, मो. ब्रह्मपुरी, पिन्दारा रोड, स्थान व पोस्ट- कस्बा बिसौली, जनपद- बदायूँ, उ.प्र.

फोन : 9451644006

-----------------------------------------------------------------





31. डॉ. मालिनी गौतम











शिक्षा : एम.ए. (अंग्रेजी), पीएच.डी.। 




लेखन/प्रकाशन/योगदान :  काव्य की विभिन्न विधाओं एवं लघुकथा में लेखन। हिन्दी-गुजराती-अंग्रेजी परस्पर अनुवाद में योगदान। अनेक पत्र-पत्रिकाओं एवं इंटरनेट पर विभिन्न ब्लॉग्स पर रचनाओं का प्रकाशन।



संप्रति : आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज, संतरामपुर में अंग्रेजी विभाग में प्राध्यापिका।



संपर्क :  मंगल-ज्योत सोसाइटी, संतरामपुर-389260, जिला-पंचमहल (गुजरात)

                   मोबाइल : 09427078711 



-----------------------------------------------------------------


32. कमलेश चौरसिया



जन्म :  8 दिसम्बर 1954, मिर्जापुर, उ.प्र.।

शिक्षा : स्नातक।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, हाइकु, लघुकथा आदि विधाओं में रचनाकर्म। अनेक पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। ‘लघुकथा वर्तिका’ संकलन में शामिल। 

सम्मान : कुछ प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत। 

संप्रति : निजी व्यवसाय, ‘नीलमणि ज्वेलर्स’ का संचालन।

संपर्क : गिरीश-201, डब्ल्यू. एच. सी. रोड, धरमपेठ, नागपुर-440010, महा.
       मोबाइल : 08796077001


-----------------------------------------------------------------

33. वंदना सहाय





जन्म :  29 नवंबर, 1963



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, लघुकथा, हाइकु, कहानी, ग़ज़ल आदि विधाओं में लेखन। रचनाएँ अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। अनेक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं से संबद्ध। हिंदी के साथ अंग्रेज़ी भाषा में भी लेखन।



सम्प्रति :  स्वतंत्र लेखन।



संपर्क :  टावर 12- 302, ब्लूरिज अपार्टमेंट, हिंजेवाड़ी फेज-1, पुणे-411057 (महाराष्ट्र)



नागपुर संपर्क :  249, ‘यजुर्वेद’, दीक्षित नगर, नारी रोड, नागपुर-440026, महा. 
मोबाइल :  09325887111 / 09372224189 



--------------------------------------------------------------



34. श्री रघुनन्दन चिले







श्री चिले जी साहित्कार हैं। दमोह की संस्था ‘संगीत-साहित्य-कला स्मृति-मंच के अध्यक्ष हैं।






संपर्क :  232, मागंज, वार्ड नं.1, दमोह-470661, म.प्र.
फोन :  07812-222113/मोबाइल : 09425096085 




--------------------------------------------------------------



35. श्री कन्हैयालाल अग्रवाल ‘आदाब’





जन्म :  सन् 1942, आगरा में।



शिक्षा :  एम.काम., एल.एल.बी.।



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि। पत्र, लेख आदि अन्य विधाओं में भी लेखन। पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशन। आकाशवाणी व टी.वी. चैनलों से प्रसारण। समकालीन बिषयों पर 800 से अधिक पत्र प्रकाशित। धीमी-धीमी आंच (ग़ज़ल संग्रह), दसांक एवं विविधा (कविता संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ।



सम्पर्क :  बंगला नं. 89, गवालियर रोड, नौलक्खा, आगरा-282001

        दूरभाष :  0562-2225957 / मोबाइल :  09411652530

--------------------------------------------------------------

36. श्री सुभाष मित्तल सिरोही




जन्म :  04.09.1948



शिक्षा :  एम.ए., बी.एड.।



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि। कुन्डलिया, दोहे, ग़ज़ल, गीत, कविता आदि काव्य विधाओं में सृजन। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।


सम्पर्क : बस स्टैण्ड रोड, स्वरूपगंज, सिरोही-307023, राजस्थान
              मोबाइल :  09799403003





--------------------------------------------------------------


37. सु-श्री रजनी साहू






जन्म :  13.05.1970।


शिक्षा :  एम.एससी.(रसायन विज्ञान)। 

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, हाइकु विधाओं में सृजन। कुछ रचनाएं प्रकाशित। चित्रांकन एवं समाज सेवा में भी सक्रिय।


सम्पर्क : बी-501,कल्पवृक्ष सीएचएस, खण्ड कॉलौनी, सेक्टर 9, कॉर्पोरेद्वान बैंक के पीछे, प्लाट नं. 4, न्यू पानवेल (पश्चिम)-410206, नवी मुंबई (महाराष्ट्र)
            मोबाइल : 09892096034

--------------------------------------------------------------

38. सुश्री माधुरी राऊलकर








जन्म : 8 अक्टूबर 1954, वर्धा में।



शिक्षा :  एम.ए., बी.जे.।



लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवयित्री। नाटक प आलेख विधाओं में भी योगदान। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन। ‘रिश्तों के फूल’, ‘ख्वाब से हकीकत तक’ एवं ‘अजनबी आसमां’ ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित। आकाशवाणी व दूरदर्शन से रचनाओं का प्रसारण।



सम्पर्क :  76,  तीसरा माला, रामनगर, नागपुर-440033 (महारष्ट्र)/ फोन नं. : 0712-2537185





--------------------------------------------------------------


39. डॉ. मालती बसंत





शिक्षा :  एम.ए., एम.एड., पीएच.डी., डी.सी.एच.(इग्नू)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः लघुकथाकार, अन्य विधाओं में भी लेखन। लघुकथा की विकास यात्रा के आरम्भ से ही महत्वपूर्ण योगदान किया। पहली लघुकथा 1965 में लिखी। 1974-75 से यथार्थपरक लघुकथा लेखन से नियमित रूप से जुड़ने से पूर्व आपने प्रकृति से जुड़े पात्रों पर केन्द्रित लघुकथाएं लिखीं। लघुकथा से जुड़ी देश की तमाम पत्रिकाओं में आपकी लघुकथाएं प्रकाशित हुईं। अब तक आपके तीन लघुकथा संग्रह- ‘अतीत का प्रश्न’, ‘बुढ़ापे की दौलत’ तथा ’शिक्षा और संस्कार’ प्रकाशित हुए हैं। करीब 20 अन्य पुस्तके प्रकाशित। लगभग ढाई दर्जन लघुकथा संकलनों सहित पांच दर्जन से अधिक संकलनों में रचनाएं संकलित। विभिन्न आकाशवाणी केन्द्रों व दूरदर्शन, भोपाल से प्रसारण। विभिन्न प्रतियोगिताओं में दस लघुकथाएं पुरस्कृत।  

सम्मान : भारत सरकार के ‘भरतेन्द्र हरिशचन्द्र पुरस्कार’ व ‘राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार’, साहित्य अकादमी, म.प्र. के ‘रविशंकर शुक्ल पुरस्कार’ सहित लगभग पन्द्रह सम्मानों से विभूषित।

सम्प्रति :  लेखन एवं म.प्र.लेखिका संघ की अध्यक्ष व कुछ अन्य संस्थाओं से सम्बद्ध।

सम्पर्क :  ई-112/2, शिवाजी नगर, भोपाल-462016 (म.प्र.)
        फोन :  0755-2760872/मोबाइल :  09981775190

--------------------------------------------------------------



40. श्री अशोक कुमार गुप्त ‘अशोक’








जन्म :  01 जुलाई 1957, ग्राम साँता, जिला हरदोई में।

शिक्षा :  एम.ए. (हिन्दी, समाजशास्त्र), एल-एल.बी.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  गीत, ग़ज़ल, कविता, कहानी एवं हास्य-व्यंग्य में लेखन। बलिदान इन्दिरा गाँधी का (खण्ड काव्य), अशोक गीत बटोही के (गीत संग्रह), धरोहर समय की (कविता संग्रह) मौलिक पुस्तकें एवं ‘माँ की याद में’ (संपादित काव्य संग्रह) प्रकाशित कृतियां। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन। ‘बटोही’ संस्था का संचालन।

संप्रति :  स्वतंत्र लेखन।

संपर्क :  124/15, संजय गाँधी नगर, नौबस्ता, कानपुर-21, उ.प्र.
             मोबाइल : 099561264

--------------------------------------------------------------



41. सुश्री कमलेश सूद





जन्म :  02 अक्टूबर 1950, पालमपुर, हि.प्र. में।

शिक्षा :  एम.ए. (हिन्दी), बी.एड.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवयित्री। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन। दो कविता संग्रह- ‘आखिर कब तक’ एवं ‘वसंत-सा खिलखिलाते रहना’ प्रकाशित। आकाशवाणी व दूरदर्शन से रचनाओं का प्रसारण। करव्य गोष्ठियों एवं सम्मेलनों के मंच पर सक्रिय। हिन्दी साहित्य निर्झर मंच, पालमपुर के माध्यम से साहित्य एवं रोटरी संस्था के माध्यम से समाज सेवा में योगदान। अनाथालय में जीवन-यापन कर रहे बच्चों के लिए विशेष कार्य। 

संप्रति :  केन्द्रीय विद्यालय संगठन के पालमपुर विद्यालय में मुख्य अध्यापिका के पद से सेवानिवृत्ति के बाद लेखन एवं समाज सेवा।

संपर्क :  वार्ड नं. 3, घुघर रोड, पालमपुर-176061 (हि.प्र.)// दूरभाष : 01894-231223 एवं मोबा.: 09418835456
ई मेल :  kamleshsud@gmail.com


--------------------------------------------------------------



42. डॉ. लक्ष्मण लाल योगी







जन्म :  05 जनवरी 1944।




शिक्षा :  एम.ए. (अंग्रेजी), पीएच.डी.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता एवं आलेख आदि विधाओं में सृजन। अनेक शोध एवं साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं व संकलनों में आलेख व कविताएं प्रकाशित। अनुवाद के क्षेत्र में भी योगदान। भाषा विज्ञान के विशेषज्ञ। ‘चंबल संदेश’ दैनिक में स्तंभ लेखन।

संप्रति :  स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्ति के बाद साहित्य सेवा में रत।

संपर्क :  निकट विकास नगर, गुरुनानक कॉलोनी, बूँदी-323001, राज.// दूरभाष :0747-2444848


--------------------------------------------------------------



43. डॉ. रामकुमार घोटड़







जन्म :  गाँव भैंसली जिला चूरू, (राज.) में।

शिक्षा :  एम.बी.बी.एस., एम.एस. (स्त्री रोग एवं प्रसूति)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  लघुकथा, कहानी एवं व्यग्य लेखन में सक्रिय, लेकिन लघुकथा के क्षेत्र में विशेष योगदान। लघुकथा पर कई तरह के लेखन (विषयवार) का संकलन-संपादन करके पुस्तकों के रूप में प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण काम घोटड़ साहब ने किया है। रचनाएं अनेक पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में प्रकाशित। हिन्दी के साथ राजस्थानी में भी लेखन एवं लघुकथा को स्थापित करने का कार्य आपने किया है। तिनके-तिनके, प्रेरणा, क्रमशः, रू-ब-रू, आधी दुनियां की लघुकथाएं, मेरी श्रेष्ठ लघुकथाएं एवं संसारनामा (हिन्दी लघुकथा संग्रह), ‘थारी-म्हारी बातां’ (राजस्थानी लघुकथा संग्रह), सुणले मायला (राजस्थानी चौपदा), अंधेरों की झलक, लीक से हटकर (कहानी संग्रह) तथा आधा दर्जन अन्य कृतियां प्रकाशित। एक कहानी संकलन एवं लघुकथा पर पन्द्रह से अधिक प्रकाशित पुस्तकों का आपने सम्पादन किया है, जिनमें लघुकथा पर महत्वपूर्ण साक्षात्कारों का एक संकलन भी शामिल है। विगत बीस-बाईस वर्षों में लघुकथा पर हुए कार्य में डॉ. घोटड़ साहब का महत्वपूर्ण योगदान है।

सम्मान :  डॉ. अम्बेडकर फैलोशिप-1987 एवं डॉ. परमेश्वर गोयल लघुकथा शिखर सम्मान-2006।

सम्प्रति :  चिकित्सक (स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ) होने के साथ समर्पित लेखन।

सम्पर्क :  सादुलपुर (राजगढ़), जिला चूरू-331023 (राजस्थान)
                दूरभाष :  01559-224100 / मोबाइल :  09414086800


--------------------------------------------------------------


44. श्री इदरीस मलिक



‘मंच’ थियंटर, नैनीताल के निदेशक।

संपर्क :  मंच, गुलमर्ग बिल्डिंग, जीपीओ रोड, मल्लीताल, नैनीताल, उत्तराखण्ड/ मोबाइल :  09412085536

ई मेल :  manchfilmsnainital@yahoo.com



--------------------------------------------------------------

45. सु-श्री सुमन शेखर





जन्म :  30 सितम्बर 1962।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  कविता, कहानी एवं लघुकथा में लेखन। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। आकाशवाणी से कविताएँ प्रसारित। विभिन्न मंचो से कविता पाठ। मुट्ठी भर धूप, कल्पतरु बन जाना तुम, बहुत जरूरी है रोटी, गुम होती लड़कियां, ईश्वर सोचता है, (सभी कविता संग्रह), महाव्रत एवं मोह भंग (कहानी संग्रह) प्रकाशित कृतियां। ‘हिन्दी साहित्य निर्झर मंच (पंजी.)’ संस्था में सक्रिय।

सम्प्रति :  अंग्रेजी की प्राध्यापिका एवं ‘रेकी’ चिकित्सक।

सम्पर्क :  नजदीक पेट्रोल पम्प, ठाकुरद्वारा, पालमपुर-176102, जिला कांगड़ा (हि.प्र.)
फोन :  01894-238292 / मोबाइल : 09418239187



--------------------------------------------------------------



46. सु-श्री भारती राऊत






जन्म :  03.11.1935।

शिक्षा :  एम.ए. (हिन्दी), बी.टी., एम.एड. (एजूकेशन)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  विभिन्न साहित्यिक विधाओं के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक, मनोविज्ञान आदि विषयों पर लेखन। भारत एवं अमेरिका की पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। विभिन्न विषयों पर आधा दर्जन पुस्तकें प्रकाशित। आकाशवाणी के इन्दौर व भोपाल केन्द्रों से प्रसारण। बच्चों में जीवन मूल्यों के विकास हेतु ‘खेल-खेल में शिक्षा’ पर शोध।

सम्मान :  रा. शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नयी दिल्ली के ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ सहित आधा दर्जन संस्थाओं द्वारा सम्मानित।

सम्प्रति :  म.प्र. के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर कार्याेपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त।

वर्तमान संपर्क :  द्वारा ब्रिगेडियर निश्चय राऊत, बी-1, अमर बिहार, डी.जी.क्यू.ए. सर्विस ऑफीसर्स एन्क्लेब, वेस्ट पटेल नगर,नयी दिल्ली-8

स्थायी पता :  पुष्पाशा, एल.आय,जी,-9, रविशंकर मार्केट के पीछे, शिवाजी नगर, भोपाल-462016, म.प्र.
मोबाइल :  07042568282 व 07042558282


--------------------------------------------------------------


47. श्री अमरनाथ





जन्म :  01 फरवरी 1941

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  प्रमुखतः कविता, कहानी एवं निबंध विधाओं में लेखन। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। ‘कालजयी’ व ‘जटायु’ (दोनों खण्डकाव्य), ‘चरणों में’ (भक्ति काव्य), ‘चुटकी’ (द्विपदी हास्य-व्यंग्य), ‘आसपास बिखरी हुई जिन्दगी’ एवं ‘जीवन के रंग’ (दोनों कहानी संग्रह) प्रकाशित कृतियां। अनेक सामूहिक संकलनों/पुस्तकों में रचनाएं संकलित। चार पुस्तके प्रकाशनाधीन। कई पत्र-पत्रिकाओं व पुस्तकों के संपादन में योगदान। 



सम्पर्क :  401-ए, उदयन-1, बंगला बाजार, लखनऊ-226002 (उ.प्र.)
              मोबाइल : 09451702105




--------------------------------------------------------------




48. डॉ. कपिलेश भोज





जन्म :  15.02.1957, ग्राम लखनाड़ी, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड।

शिक्षा :  एम.ए. (हिन्दी), पी-एच.डी.।

लेखन/प्रकाशन/यागेदान :  कविता, कहानी, लेख, समीक्षा आदि विधाओं में सृजन। हिन्दी के साथ कुमाऊँनी में भी लेखन। कुछ समय तक ’वर्तमान साहित्य’ एवं ‘कारवाँ’ का संपादन किया। हिन्दी की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। ‘लोक का चितेरा: ब्रजेन्द्र लाल शाह’ (जीवनी/2009) एवं ‘यह जो वक्त है’ व ‘ताकि वसंत में खिल सकें फूल’ (दोनों कविता संग्रह) आपकी प्रकाशित कृतियाँ हैं।

संप्रति :  महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज, चनौदा, अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) में हिन्दी प्रवक्ता के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद लेखन को समर्पित।

संपर्क : स्थान व पोस्ट: सोमेश्वर, जिला अल्मोड़ा-263637 (उत्तराखण्ड)
          मोबाइल : 08958983636
           ई मेल :  kapileshbhoj@gmail.com

--------------------------------------------------------------

49. डॉ. विनोद निगम 





जन्म :  अगस्त 1044, बाराबंकी, उ.प्र. में।

शिक्षा :  एम.काम., एम.ए. (हिन्दी), पीएच.डी.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि, एक सफन गीतकार के रूप में चर्चित। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से काव्य पाठ के प्रसारण के साथ ही लाल किले के मंच से भी काव्य पाठ। देश की तमाम प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के साथ कई महत्वपूर्ण संकलनों में प्रकाशन। ‘जारी हैं लेकिन यात्राएं‘, ‘अगली सदी हमारी होगी’ व ‘मौसम के गीत’ एकल काव्य संग्रह प्रकाशित। कविता कोश आदि कई वेब पत्रिकाओं पर उपलब्ध। पत्रकारिता में भी योगदान। 

सम्प्रति :  महाविद्यालयीन प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्ति के बाद लेखन एवं पत्रकारिता।

सम्मान :  बागीश्वरी सम्मान 2012।

सम्पर्क :  शनीचरा, होशंगाबाद (म.प्र.)
               मोबाइल :  09425642597 / दूरभाष :  07574-253839
वेबसाइट : http://vinodnigamkegeet.blogspot.com 

--------------------------------------------------------------

50. श्रीमती पुष्पा मेहरा   






जन्म :  10.06.1941, मौरावां, उन्नाव, उ.प्र. में।

शिक्षा :  एम.ए. (संस्कृत, समाजशास्त्र), बी.टी.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवयित्री। अनेक पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग्स आदि में कविता, क्षणिका, हाइकु आदि काव्य-विधाओं की रचनाएं प्रकाशित। अपना राग, अनछुआ आकाश, रेशा-रेशा (तीनों कविता संग्रह) प्रकाशित कृतियां। 

संप्रति :  अवकाश प्राप्त अध्यापिका, स्वतंत्र लेखन।

संपर्क :  बी-201, सूरजमल विहार, दिल्ली-92
            दूरभाष :  011-22166598 / मोबाइल :  08800847398


--------------------------------------------------------------

51. श्रद्धा पाण्डेय


जन्म :  07.10.1989, कन्नौज, उ.प्र. में।

शिक्षा :  एम.टेक. (डिजीटल कम्युनीकेशन)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवयित्री। एक वर्ष से लेखन में सक्रिय। कुछ रचनाएं प्रकाशित।

संपर्क :  द्वारा डॉ. सुरेश चन्द्र पाण्डेय, प्र.वै., विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड।


------------------------------------------------------------


52. केशव चन्द्र सकलानी ‘सुमन’


जन्म : 12.05.1948, भगवतपुर पढ़ियार, टिहरी गढ़वाल।

शिक्षा :  मैकेनिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  गीत, ग़ज़ल, क्षणिका, कविता, कहानी, व्यंग्य, लेख, रिपोर्ट, समालोचना आदि विधाओं में सृजन। अल्पायु से ही लेखन-प्रकाशन आरम्भ। देश की अनेक प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। चार कविता संग्रह त्राहि माम, महायात्रा, तुम्हें समर्पित पर तुम इसे कभी मत पढ़ना एवं एकाक्षरी प्रकाशित। एकाक्षरी एक अनूठा संग्रह है, संग्रहीत सभी कविताओं में पहली पंक्ति जिस अक्षर से आरम्भ होती है, बाद की सभी पंक्तियाँ उसी अक्षर से आरम्भ होतीं हैं। इस संग्रह में हिन्दी वर्णमाला के अधिकांश अक्षरों से आरम्भ होने वाली कविताएं हैं। दूरदर्शन पर वार्ता प्रसारित।

सम्मान : ‘पर्वतीय बिगुल सम्मान-2000’ सहित दर्जन भर संस्थाओं के विभिन्न सम्मानों से विभूषित।

सम्प्रति : मथुरा रिफायनरी में उप प्रबन्धक (कार्पो. कम्यु.) के पद से सेवानिवृत्ति उपरान्त साहित्य सेवा।

संपर्क : 125-बी, टैगोर कॉलोनी, देहरादून-248001, उ.खण्ड / मोबाइल : 09410619205


--------------------------------------------------------------


53. अभिशक्ति गुप्ता




जन्म :  29.06.1990, शामली, उ.प्र. में।

शिक्षा :  बी.टेक. (इनफॉर्मेशन टेक्नालॉजी)।

फोटोग्राफी में रुचि। समाज सेवा एवं राजनीति में सक्रिय।

संपर्क :  एफ-488/2, गली नं.11, राजेन्द्रनगर, रुड़की-247667, जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड / मोबाइल : 07503979398


--------------------------------------------------------------

54. ललित कुमार गुप्ता

जन्म :  07.05.1959, हरबर्टपुर, देहरादून।

शिक्षा :  बी.कॉम., सी.ए.आई.आई.बी.।

स्वभाव से बेहद मिलनसार और हंसमुख ललित जी एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत एक सेवाभावी एवं समर्पित बैंकर हैं। बैंक में नौकरी को समाज सेवा का एक प्रभावी माध्यम मानते हैं और अपने कार्यक्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों की यथाशक्ति मदद करते रहे हैं। ललित जी साहित्य के एक संजीदा पाठक हैं।

सम्प्रति :  एक राष्ट्रीयकृत बैंक में शाखा प्रबन्धक के पद पर कार्यरत।

संपर्क : पुलिस चौकी के सामने, देहरादून रोड, हरबर्टपुर, जिला देहरादून, उ.खण्ड / मोबाइल : 09412304290


--------------------------------------------------------------

55.  विमल तिवारी




जन्म :  26 अप्रैल 1964, केशकाल, बस्तर में।

शिक्षा :  एम.ए. (हिन्दी व संस्कृत), बी.एड.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : 1980 से कविता, कहानी, लेख आदि विधाओं में निरंतर लेखन। कई पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। आकाशवाणी व दूरदर्शन से प्रसारण। छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य परिषद में सक्रिय। काव्य गोष्ठियों में भागीदारी।

सम्प्रति : एक विद्यालय में व्याख्याता।

सम्पर्क : तिवारी निकुँज, भवन नं. 59, बृजराज नगर, धरमपुरा, जगदलपुर, बस्तर, छ.गढ़ / मोबाइल : 07389335263


--------------------------------------------------------------

56. श्री सुभाष सोनी 

सम्पर्क : रिषी ज्वैलर्स. नगरपालिका के सामने, रामदेव मंदिर रोड, रावतसर, हनुमानगढ़ (राज.)
मोबाइल :  09887089362


--------------------------------------------------------------


57. श्री उमेश शर्मा


जन्म :  11.10.1967, मुम्बई में।

शिक्षा :  बी.काम., सी.एम.ए.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कविता में ही भावों को पिरोया है। कुछ पत्र-पत्रिकाओं व एक साझा संकलन में कविताएँ प्रकाशित। ‘यूँ ही नहीं’ (कविता संग्रह) व ‘स्पंदन’ (हाइकु संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ। ‘दीपशिखा’ हरिद्वार के उपाध्यक्ष।

सम्मान : हरिद्वार की संस्था ‘सुमेरू’ व जालंधर की संस्था पंकस अकादमी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित।

सम्पर्क :  निर्मला आश्रम, निर्मला छावनी, हीिद्वार-249401 (उ.खंड)

मोबाइल :  0983701936

--------------------------------------------------------------

58. श्री चक्रधर शुक्ल


जन्म : 18.01.1957 ग्राम खजुहा, जिला फतेहपुर (उ.प्र.) में।

शिक्षा :  बी.एस-सी., एम.ए. (अर्थशास्त्र)।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  हास्य-व्यंग्य, ग़ज़ल, बाल कविताएँ, क्षणिकाएँ एवं दोहा आदि विधाओं में रचनाकर्म। ‘अँगूठा दिखाते समीकरण’ क्षणिका संग्रह प्रकाशित कृति। अनेकों पत्र-पत्रिकाओं एवं प्रतिष्ठित साहित्यकारों द्वारा संपादित करीब 30 संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित। दूरदर्शन व आकाशवाणी से रचनाएँ प्रसारित। ‘अतीत की धरोहर: खजुहा, फतेहपुर’ के वृत्तचित्र आलेख लेखन में सहयोग। कई पुस्तकों के सम्पादन में सहयोगी। अन्वेषी वार्षिकांक-2009-10 (फतेहपुर) का अतिथि सम्पादन।

सम्मान : भारतीय बाल कल्याण संस्थान, कानपुर, मानस संगम, कानपुर सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित।

सम्प्रति :  स्वतन्त्र लेखन।

सम्पर्क : एल.आई.जी.-1, सिंगल स्टोरी, बर्रा-6, कानपुर-208027 (उ.प्र.)

दूरभाष : 0512-2283416 / मोबाइल : 09455511337


--------------------------------------------------------------

59. श्री कृष्णचन्द्र महादेविया


जन्म : 23 जून 1960।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः लघुकथा एवं नाट्य लेखन। हिन्दी के साथ हिमाचली भाषा में लेखन। देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनेकों रचनाएं प्रकाशित। ‘पहाड़ों की ओट में’ तथा चार स्मारिकाओं का संपादन। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से रचनाएं प्रसारित। ‘ढेका नंगारा’ व ‘स्योंध्याड़े गए’ (हिमाचली एकांकी संग्रह), ‘उग्रवादी’ व ‘बेटी का दर्द’ (लघुकथा संग्रह), ‘गहराते हुए जख्म’ (आत्मकथा), ‘हिमाचली लोकोक्तियां’ (लोक संस्कृति), ‘बुढड़ा लड्ड घिंघा’ (लोकनाट्य) आपकी प्रकाशित कृतियां हैं। राष्ट्रहित कार्यों, साहित्यिक आयोजनों, अभिनय, निर्देशन आदि में सहभागिता। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु निरन्तर प्रयासरत।

सम्मान : प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु ‘श्री रूलदु राम जी चौहान स्मृति सम्मान’ का संचालन।

सम्पर्क : पत्रालय- महादेव, सुन्दरनगर, जिला मण्डी-175018 (हि.प्र.)
मोबाइल : 08988152163

--------------------------------------------------------------

60. श्री खेमकरन सोमन


जन्म :  02.06.1984।

शिक्षा : स्नातकोत्तर, पी-एच.डी. हेतु शोध जारी।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, कहानी एवं लघुकथा में लेखन। अनेक प्रमुख पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित।

सम्प्रति : लघुकथा पर शोधरत एवं अस्थाई तौर पर अध्यापन कार्य। शोध छात्र, हिंदी विभाग, पी. जी. कॉलेज, रूद्रपुर, जिला- ऊधम सिंह नगर,उत्तराखंड-२६३१५३.

सम्पर्क : प्रथम कुंज, ग्राम व डाक भूरावाली, रुद्रपुर, जिला ऊधमसिंह नगर (उ.खण्ड)
मोबाइल :  09012666896


--------------------------------------------------------------

61. श्री रामेश्वर दयाल शर्मा ‘दयाल’



जन्म :  15.11.1945, भोगल जंगपुरा, नई दिल्ली।

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  मूलतः कवि। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं संकलनों में रचनाएं प्रकाशित। ‘आस्था के दीप’ एवं ‘काव्यांजलि’ काव्य संग्रह प्रकाशित। दूरदर्शन, बरेली व आकाशवाणी, रामपुर से प्रसारण।

सम्प्रति :  बी.एस.एन.एल. से सेवानिवृत।

संपर्क :  प्रज्ञा कुँज, 200, इंदिरापुरम्, करगैना, बरेली (उ.प्र.)
दूरभाष : 0581-2432688 / मोबाइल : 08899631776

--------------------------------------------------------------

62. कस्तूरी लाल तागरा





जन्म : रुद्रपुर, उत्तराखण्ड में। आयु लगभग 62 वर्ष। 

शिक्षा : एम. ए. (हिन्दी), एलएल.बी.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : मूलतः कविता एवं लघुकथा में सृजन। कई प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। नाटक एवं अभिनय के क्षेत्र में भी योगदान। लघु फिल्म ‘वो चिट्ठी’ में अभिनय। आपातकाल के दौरान जय प्रकाश जी के आन्दोलन में सक्रिय सहभागिता के कारण डीआईआर के तहत लगभग सवा वर्ष में कारागार में निरुद्ध रहे।

सम्मान/पुरस्कार : हिन्दी की प्रतिष्ठित पत्रिका कादम्बिनी द्वारा आपकी तीन लघुकथाएँ- बाजा, एक और नर्क व हाथी के दाँत तथा कथादेश द्वारा दो लघुकथाएँ- गुलाब के लिए व पुरुष मन पुरस्कृत।

सम्पर्क : ए-145, आवास विकास, एकता सोसायटी, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर-263153, उ.खण्ड / मो. 09997432184

-------------------------------------------------

63. सुश्री विभा रश्मि


जन्म : 1952, उ.प्र. में।

शिक्षा : एम.ए., बी.एड.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : कहानी, लघुकथा, कविता, हाइकु, आदि विधाओं में सृजन। ‘अकाल ग्रस्त रिश्ते’ (कहानी संग्रह) एवं ‘कुहू तू बोल’ (हाइकु संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ। अनेक पत्र-पत्रिकाओं, संकलनों एवं वेब पत्रिकाओं, ब्लॉग्स पर रचनाएँ प्रकाशित। महिला उत्पीड़न, बेटी बचाओ, नशामुक्ति आदि कई प्रकार के सामजिक कार्यों में सहभागी।

सम्मान : 1995 में सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका साहित कुछ सम्मान।

सम्प्रति : अवकाश प्राप्त शिक्षिका। लेखन एवं सामाजिक सेवाओं में समर्पित योगदान।

सम्पर्क : 201, पराग अपार्टमेन्ट, प्रियदर्शिनी नगर, बैदला, उदयपुर-313011,राज. /मोबाइल : 09414296536



-------------------------------------------------

64. सुश्री आभा रश्मि 


जन्म : 6 नवम्बर 1944 को बदायूँ (उ.प्र.) में।

शिक्षा : एम.ए., बी.एड.।

लेखन/प्रकाशन/योगदान : कहानी, लघुकथा, कविता आदि विधाओं में सृजन। कोने का आकाश, अब तो सुलग गये गुलमोहर, परछाइयों के अक्स (कहानी संग्रह), माटी कहे (लघुकथा संग्रह) एवं अस्तित्व का हठ (कविता संग्रह) प्रकाशित कृतियाँ।
सम्मान: लघुकथा ‘अभिशप्ता’ (1980), कहानियाँ  ‘अपने-पराये’ (2013) व ‘बदरंग’ (2014) तथा कविता ‘मैं माँ हूँ नये जमाने की’ (2014) पुरस्कृत। ‘सतत रचनाशाील रचनाकार सम्मान’ (दिल्ली), अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान (अलवर) एवं शब्द निष्ठा सम्मान (सरवाड़, अजमेर) से विभूषित।

सम्प्रति : समर्पित साहित्यधर्मी।

सम्पर्क : 80/173, मध्यम मार्ग, मानसरोवर, जयपुर-302020, राज./ मोबाइल : 08829059234, 09928494119/ईमेल : abhasingh1944@gmail.com


---------------------------------------

65. श्री आर. के. मिश्रा


आयु : लगभग 59 वर्ष।

शिक्षा: परास्नातक। 

सम्प्रति : एक राष्ट्रीयकृत बैंक में मुख्य प्रबन्धक पद पर कार्यरत।

सम्पर्क : मुख्य प्रबन्धक, ओरियण्टल बैंक ऑफ कामर्स, रिफ्यूजी कॉलोनी, सिविल लाइन्स, झांसी, उ.प्र./मोबाइल : 09412553717
------------------------------------------------
-------------------------------------------------



हमारे त्रैवार्षिक / वार्षिक सदस्य

अविराम साहित्यकी का  शुल्क 14 नवम्बर 2014 से शुल्क आजीव सदस्यता हेतु रु. 1100/- तथा तीन वर्ष का शुल्क रु. 300/- है। कृपया तीन वर्ष का या फिर आजीवन सदस्यता शुल्क ही भेजें। इससे भिन्न् राशि न भेजें। तीन वर्ष से कम का शुल्क स्वीकार नहीं किया जायेगा।

{31 जुलाई 2016  तक जिन मित्रों ने ‘अविराम साहित्यिकी’ त्रैमासिकी की त्रैवार्षिक/वार्षिक पाठक सदस्यता ग्रहण की है, उनकी सूची यहाँ दी जा रही है। यदि किसी अन्य मित्र ने त्रैवार्षिक/वार्षिक सदस्यता हेतु कोई सहयोग राशि भेजी हो, तो हमें 31 जुलाई 2016 तक प्राप्त नहीं हुई है। कृपया अपने प्रेषण माध्यम से संपर्क कर राशि के बारे में पूछतांछ करें। आर्थिक सहयोग सभी मित्रों का हृदय से आभार।}

त्रैवार्षिक सदस्य 

01. श्री अहफाज अहमद कुरेशी, प्लॉट नं. 5-ए, आदर्श कॉलोनी, पुलिस लाइन टाकली के पीछे, नागपुर-440013 (महा.) 
02. श्री सूर्यकान्त श्रीवास्तव, 5 बी-1-ए, विष्णुगार्डन,पोस्ट-गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार-249404, (उ.खण्ड)

03. श्री तेजराम शर्मा, श्रीराम कृष्ण भवन, अनाडेल, शिमला-171003, हि. प्र.

04. श्री असफाक अहमद, 41-ए, टीचर्स कॉलोनी, मर्कज-ए-इस्लामी के सामने, ज़फ़र नगर, नागपुर-440013 (महा.)

05. श्री शशि भूषण बड़ौनी, आदर्श विहार, ग्रा. व पो.- शमशेरगढ़, देहरादून (उत्तराखण्ड)

06. सुश्री राजेश्वरी जोशी, ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, शक्तिफार्म, ऊधमसिंह नगर-263151, उ.खण्ड

07. डॉ. मधुकान्त, 211-एल, मॉडल टाउन, डबल पार्क, रोहतक (हरियाणा)

08. श्री हरनाम शर्मा, ए.जी. 1/54-सी, विकासपुरी, नई दिल्ली-110018

09. श्री रमेश मिश्र ‘आनन्द’, 1420, हनुमंत विहार, नौबस्ता, कानपुर-208021, उ.प्र.

10. श्री सुरेन्द्र गुप्त ‘सीकर’, 43, नौबस्ता, हमीरपुर रोड, कानपुर-208021, उ.प्र.

11. सुश्री कोमल वाधवानी ‘प्रेरणा’, ‘शिवसदन’, 595-वैशालीनगर, (सेठी नगर), उज्जैन-456010, म.प्र.

12. सुश्री दृति वेडेकर, 38, हिन्दुस्तान कॉलोनी, अमरावती रोड, नागपुर-440033, महाराष्ट्र 

वार्षिक सदस्य
01. डॉ. सतीश दुबे, 766, सुदामा नगर, इन्दौर-452009 (म.प्र.)

02. सुश्री इन्द्रा किसलय, 58/101, बल्लालेश्वर मार्ग, रेणुका विहार, रामेश्वरी रिंग रोड, नागपुर-440027, महाराष्ट्र 
नोट : सदस्यों को प्रत्येक वर्ष का जनवरी-मार्च अंक 20 फरवरी तक, अप्रैल-जून अंक 20 मई तक, जुलाई-सितम्बर अंक 20 अगस्त तक तथा अक्टूबर-दिसम्बर अंक 20 नवम्बर तक साधारण डाक से प्रेषित कर दिया जाता है। अतः कई बार डाक में होने वाले विलम्ब आदि को ध्यान में रखते हुए कृपया इन अंकों के लिए क्रमशः 5 मार्च, 5 जून, 5 सितम्बर एवं 5 दिसम्बर तक प्रतीक्षा करें। न मिलने पर ही दूसरी प्रति के लिए अनुरोध करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें