अविराम ब्लॉग संकलन : वर्ष : 2, अंक : 3, नवम्बर 2012
शुल्क, प्रकाशन आदि संबंधी जानकारी इसी ब्लॉग के "अविराम का प्रकाशन" लेवल/खंड में दी गयी है।
प्रधान संपादिका : मध्यमा गुप्ता
संपादक : डॉ. उमेश महादोषी (मोबाइल : 09412842467)
संपादन परामर्श : डॉ. सुरेश सपन
ई मेल : aviramsahityaki@gmail.com
।।सामग्री।।
छाया चित्र : डॉ बलराम अग्रवाल |
कृपया सम्बंधित सामग्री के पृष्ठ पर जाने के लिए स्तम्भ के साथ कोष्ठक में दिए लिंक पर क्लिक करें।
अविराम विस्तारित :
काव्य रचनाएँ {कविता अनवरत} : इस अंक में स्व. चन्द्रपाल शर्मा ‘शीलेश’, पारसनाथ बुलचंदानी, अमृत लाल मदान, शशिभूषण बड़ोनी, मीनू ‘सुखमन’, साहिल, जगदीश तिवारी व विजय कुमार तन्हा की काव्य रचनाएं।
लघुकथाएँ {कथा प्रवाह} : इस अंक में श्याम सुन्दर अग्रवाल, डॉ. सुरेन्द्र गुप्त, निर्मला सिंह, शोभा रस्तोगी ‘शोभा’, मनोज सेवलकर व विनोद कुमारी किरन की लघुकथाएं।
क्षणिकाएँ {क्षणिकाएँ} : इस अंक में अनीता ललित की क्षणिकाएँ।
हाइकु व सम्बंधित विधाएँ {हाइकु व सम्बन्धित विधाएँ} : इस अंक में डॉ. सुधा गुप्ता के पाँच तांका।
हाइकु व सम्बंधित विधाएँ {हाइकु व सम्बन्धित विधाएँ} : इस अंक में डॉ. सुधा गुप्ता के पाँच तांका।
बाल अविराम {बाल अविराम} : इस अंक में डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा ‘अरुण’ एवं नरेश कुमार ‘उदास’ की बाल कविताएँ। साथ में बाल चित्रकारों मिली भाटिया, अभय ऐरन एवं आरुषी ऐरन की पेंटिंग्स व रेखांकन।
अविराम साहित्यिकी के मुद्रित संस्करण के पाठक सदस्य (हमारे आजीवन पाठक सदस्य) : अविराम साहित्यिकी के मुद्रित संस्करण के 20 नवम्बर 2012 तक बने आजीवन एवं वार्षिक पाठक सदस्यों की सूचना।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
उमेश महादोषी
मेरा पन्ना
- तमाम वरिष्ठ साहित्यकारों ने जिस उत्साह के साथ ‘अविराम साहित्यिकी’ के लघुकथा विशेषांक का स्वागत किया, वह निश्चय ही हमारा मनोबल बढ़ाने वाला है। लिखित प्रतिक्रियाएँ भी आना आरम्भ हो गई हैं। सभी मित्रों से अनुरोध है कि अंक यदि वास्तव में आपको महत्वपूर्ण लगता है तो अपनी विस्तृत प्रतिक्रिया लिखित में अवश्य भेजें। साथ ही यदि भविष्य के लिए लघुकथा पर कोई नया एवं महत्वपूर्ण दृष्टिकोंण एवं सुझाव हमारे सामने रखना चाहते हैं, तो अवश्य रखिए। अगला विशेषांक जब भी आयेगा, हमारी कोशिश रहेगी, इससे कुछ बेहतर करने की। यदि आप मित्रों का आर्थिक सहयोग (आजीवन सदस्यता के माध्यम से पत्रिका के प्रकाशन हेतु स्थाई निधि में अंशदान के रूप में) भी प्राप्त हो सका तो अगले विशेषांक को पृष्ठों/स्थान की उपलब्धता की दृष्टि से भी एक वृहत विशेषांक बनाने का हम पूरा प्रयास करेंगे।
- विशेषांक पर जिन मित्रों की प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं, हम अतिथि संपादक डा. बलराम अग्रवाल जी और समस्त संपादकीय सहयोगियों की ओर से उनके आभारी हैं।
- भूल सुधार : विशेषांक में कुछ तथ्यात्मक त्रुटियां चली गयी हैं, जो नहीं जानी चाहिए थी। अंक के अतिथि संपादक डा. बलराम अग्रवाल जी और समस्त संपादकीय सहयोगियों के साथ हम क्षमा प्रार्थी हैं। दरअसल अन्तिम रूप से कम्प्यूटर पर जो फाइल तैयार की गई थी, वह साज-सज्ज के कार्य को अन्तिम रूप देते समय विद्युत के आकस्मिक फ्लैक्चुएशन के साथ करप्ट हो गई। उसके बाद उससे पहले की फाइल को आधार बनाकर पुनः सारा काम करना पड़ा। समयाभाव और अस्वस्थता के मध्य कार्य करते हुए मैं कुछ संशोधनों पर ध्यान नहीं दे पाया। प्रमुख तथ्यात्मक त्रुटियां और उनका हम यहां संशोधन रख रहे हैं। 1. स्व. श्री कृष्ण कमलेश जी की जन्म एवं मृत्यु की तिथियां अंक में क्रमशः 18 अगस्त 1943 व मार्च 2002 अंकित हैं, जो कि वास्तव में क्रमशः 02.08.1943 एवं 03.04.2002 हैं। 2. स्व. श्री सुरेन्द्र मन्थन जी की मृत्यु की तिथि 25 मार्च 2012 अंकित है, जो कि वास्तव में 25 मई 2012 है। 3. स्व. श्री कालीचरण प्रेमी जी की मृत्यु तिथि 24 अप्रैल 2011 अंकित है, जो कि वास्तव में 25 अप्रैल 2011 है। कृपया इन्हें संशोधित करके पढ़ने का कष्ट करें। ये सब तिथियाँ हमें प्राप्त श्रोतों के अनुसार हैं। यदि किसी को अन्य कोई तथ्यपरक आपत्ति हो तो वह कृपया दर्ज़ कराए, उसके सुधार का यथासंभव प्रयत्न किया जायेगा। इस भूल-सुधार का प्रकाशन आगामी मुद्रित अंक में भी कर दिया जायेगा।
- इस अंक से हमने बाल साहित्य एवं बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों पर केन्द्रित एक नया खंड "बच्चों की दुनियां" आरम्भ किया है। इस स्तम्भ हेतु सभी मित्रों का सहयोग आमंत्रित है।
- मुद्रित प्रारूप में अगले यानी जनवरी-मार्च 2013 अंक से ‘बहस’ स्तम्भ को आरम्भ किया जा रहा है। अगले दो अंकों यानी जनवरी-मार्च 2013 अंक तथा अप्रैल-जून 2013 अंक के विषयों की जानकारी विस्तार से पिछले अंक के इसी पृष्ठ पर विज्ञापित की हुई है। पाठकों के विचार जनवरी-मार्च 2013 अंक हेतु (‘साहित्य और भाषा की शुद्धता व संस्कार’ विषय पर) अधिकतम 31 दिसम्बर 2012 तक तथा अप्रैल-जून 2013 अंक हेतु (‘लघु पत्रिकाओं को आर्थिक सहयोग सार्थक या निरर्थक’ विषय पर) अधिकत 31 मार्च 2013 तक ई मेल से aviramsahityaki@gmail.com पर अथवा डाक द्वारा ‘‘अविराम साहित्यिकी, एफ-488/2, गली संख्या 11, राजेन्द्र नगर, रुड़की-247667, जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड)’’ के पते पर आमन्त्रित हैं। ‘बहस’ में आपकी सहभागिता भविष्य में कई ज्वलन्त साहित्यिक समस्याओं पर सामान्य दृष्टिकोंण बनाने में उपयोगी सिद्ध होगी। आप ऐसे विषयों का सुझाव भी हमें भेज सकते हैं, जिन पर आप पाठकों को बहस करते देखना चाहते हैं।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें