डॉ. ऊषा यादव ‘ऊषा’
संपर्क : 23/47/57-बी, किदवई नगर, अल्लापुर, इलाहाबाद (उ.प्र.)
मोबाइल : 09627850350
अविराम में प्रकाशन
ब्लॉग प्रारूप : दिसम्बर 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
संपर्क : 23/47/57-बी, किदवई नगर, अल्लापुर, इलाहाबाद (उ.प्र.)
मोबाइल : 09627850350
अविराम में प्रकाशन
ब्लॉग प्रारूप : दिसम्बर 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
ushaji shreshtha rachnakar hain--aviram mein aapka hona aviram ke liye uplabdhi hai-==-
जवाब देंहटाएंushaji shreshtha rachnakar hain--aviram mein aapka hona aviram ke liye uplabdhi hai-==-
जवाब देंहटाएं