भगवान अटलानी
वरिष्ठ लेखक व पत्रकार श्री अटलानी जी राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अधिकारी हैं।
सम्पर्क : डी-183, मालवीय नगर, जयपुर-302017 (राज.)
दूरभाष/फैक्स : 0142-2549828 / मोबाइल : 09828400325
ई मेल : mobilegur@rediffmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में ‘‘आलेख छोटे कद का बड़ा आदमी कमलेश्वर।’’
वरिष्ठ लेखक व पत्रकार श्री अटलानी जी राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अधिकारी हैं।
सम्पर्क : डी-183, मालवीय नगर, जयपुर-302017 (राज.)
दूरभाष/फैक्स : 0142-2549828 / मोबाइल : 09828400325
ई मेल : mobilegur@rediffmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित प्रारूप : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में ‘‘आलेख छोटे कद का बड़ा आदमी कमलेश्वर।’’
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें