अवनीश सिंह चौहान
जन्म : 04.06.1979; गाँव चंदपुरा, इटावा (उ.प्र.) में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : नवगीत, आलेख, समीक्षा, साक्षात्कार, कहानी, कविता आदि विधाओं में सृजन। देश-विदेश की अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशन। साप्ताहिक पत्र ‘प्रेस मेन’, भोपाल, म०प्र० के ‘युवा गीतकार अंक’ (30 मई, 2009) तथा ‘मुरादाबाद जनपद के प्रतिनिधि रचनाकार’ (2010) में आपके गीत संकलित किये गए हैं। एक दर्जन हिंदी एवं अँग्रेजी पुस्तकों का लेखन, सह लेखन एवं संपादन। अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपियर द्वारा विरचित दुखान्त नाटक ‘किंग लियर’ का आपने हिन्दी अनुवाद किया है। आयरलेंड की कवयित्री मेरी शाइन द्वारा सम्पादित अंग्रेजी कविता संग्रह ‘ए स्ट्रिंग ऑफ वर्ड्स’ में भी आपकी रचनाएँ संकलित। एक नवगीत संग्रह, एक कहानी संग्रह तथा एक गीत, कविता और कहानी से संदर्भित समीक्षकीय आलेखों का संग्रह प्रकाशनाधीन है। प्रख्यात गीतकार, आलोचक, संपादक श्री दिनेश सिंह जी (रायबरेली, उ०प्र०) की चर्चित एवं स्थापित कविता-पत्रिका ‘नये-पुराने’ (अनियतकालिक) के कार्यकारी संपादक। वेब पत्रिका ‘गीत-पहल’ के समन्वयक एवं सम्पादक तथा वेब पत्रिका ‘पूर्वाभास’ के संपादक।
सम्मान : ‘ब्रजेश शुक्ल स्मृति साहित्य साधक सम्मान (वर्ष 2009)’, ‘हिंदी साहित्य मर्मज्ञ सम्मान (वर्ष २०१०)’, ‘प्रथम पुरुष सम्मान-२०१०’ (उत्तरायण, लखनऊ), कविता कोश सम्मान-2011 एवं ‘बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड- 2011’, द थिंक क्लब (www-thethinkclub-com), मिशीगन, अमेरिका (वर्ष 2012) से अलंकृत किया जा चुका है।
सम्प्रति : सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), सी ओ ई, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद-244001 (उ.प्र.)
ई मेल : abnishsinghchauhan@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में गीत रचना ‘चुप बैठा धुनिया’।
ब्लॉग संस्करण : मार्च 2012 अंक में गीत रचना ‘पिता हमाए’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
जन्म : 04.06.1979; गाँव चंदपुरा, इटावा (उ.प्र.) में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : नवगीत, आलेख, समीक्षा, साक्षात्कार, कहानी, कविता आदि विधाओं में सृजन। देश-विदेश की अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशन। साप्ताहिक पत्र ‘प्रेस मेन’, भोपाल, म०प्र० के ‘युवा गीतकार अंक’ (30 मई, 2009) तथा ‘मुरादाबाद जनपद के प्रतिनिधि रचनाकार’ (2010) में आपके गीत संकलित किये गए हैं। एक दर्जन हिंदी एवं अँग्रेजी पुस्तकों का लेखन, सह लेखन एवं संपादन। अंग्रेजी नाटककार विलियम शेक्सपियर द्वारा विरचित दुखान्त नाटक ‘किंग लियर’ का आपने हिन्दी अनुवाद किया है। आयरलेंड की कवयित्री मेरी शाइन द्वारा सम्पादित अंग्रेजी कविता संग्रह ‘ए स्ट्रिंग ऑफ वर्ड्स’ में भी आपकी रचनाएँ संकलित। एक नवगीत संग्रह, एक कहानी संग्रह तथा एक गीत, कविता और कहानी से संदर्भित समीक्षकीय आलेखों का संग्रह प्रकाशनाधीन है। प्रख्यात गीतकार, आलोचक, संपादक श्री दिनेश सिंह जी (रायबरेली, उ०प्र०) की चर्चित एवं स्थापित कविता-पत्रिका ‘नये-पुराने’ (अनियतकालिक) के कार्यकारी संपादक। वेब पत्रिका ‘गीत-पहल’ के समन्वयक एवं सम्पादक तथा वेब पत्रिका ‘पूर्वाभास’ के संपादक।
सम्मान : ‘ब्रजेश शुक्ल स्मृति साहित्य साधक सम्मान (वर्ष 2009)’, ‘हिंदी साहित्य मर्मज्ञ सम्मान (वर्ष २०१०)’, ‘प्रथम पुरुष सम्मान-२०१०’ (उत्तरायण, लखनऊ), कविता कोश सम्मान-2011 एवं ‘बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड- 2011’, द थिंक क्लब (www-thethinkclub-com), मिशीगन, अमेरिका (वर्ष 2012) से अलंकृत किया जा चुका है।
सम्प्रति : सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), सी ओ ई, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद-244001 (उ.प्र.)
ई मेल : abnishsinghchauhan@gmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में गीत रचना ‘चुप बैठा धुनिया’।
ब्लॉग संस्करण : मार्च 2012 अंक में गीत रचना ‘पिता हमाए’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें