अमरेन्द्र सुमन
जन्म : 15 जनवरी, 1971 चकाई, जमुई (बिहार) में।
शिक्षा : एम0 ए0 (अर्थशास्त्र), एल.एल.बी.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मुख्य धारा मीडिया की पत्रकारिता, साहित्य लेखन व स्वतंत्र पत्रकारिता में सक्रिय। देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सैकड़ों आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संस्मरण रिपोर्टाज, फीचर व शोध आलेखों का प्रकाशन। कई दैनिक व साप्ताहिक समाचार-पत्रों में जन-समस्याओं पर आधारित मुख्य धारा की पत्रकारिता। मीडिया एडवोकेसी पर कार्य करने वाली अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यो का लम्बा अनुभव। विज्ञान पत्रकारिता से संबंधित मंथन युवा संस्थान, रॉची द्वारा आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यशालाओं में पूर्ण सहभागिता एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त। कई अलग-अलग राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लिए विधि व प्रेस सलाहकार के रूप में कार्यरत।
सम्मान : शोध पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अन्तराष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर, 2009) के अवसर पर जनमत शोध संस्थान, दुमका (झारखण्ड) द्वारा स्व0 नितिश कुमार दास उर्फ दानू दा स्मृति सम्मान से सम्मानित। सफल पत्रकारिता के लिये 30 नवम्बर 2011 को अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति की महाराष्ट्र राज्य इकाई द्वारा इण्डोर स्टेडियम में सम्मानित। साहित्यिक-सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान व मीडिया एडवोकेसी से सम्बद्ध अलग-अलग संस्थाओं/संस्थानों की ओर से अलग-अलग मुद्दों से संबंधित विषयों पर कई फेलोशिप प्राप्त। सहभागिता के लिए कई मर्तबा सम्मानित।
सम्प्रति : अधिवक्ता सह ब्यूरो प्रमुख सन्मार्ग संताल परगना प्रमंडल, दुमका, झारखण्ड।
सम्पर्क : द्वारा डॉ. अमर कुमार वर्मा, ‘‘मणि बिला’’, केवट पाड़ा (मोरटंगा रोड), पोस्ट व जिला- दुमका-814101 झारखण्ड।
मोबाइल : 09431779546 / 09934521554
ई मेल : amrendrasuman.dumka@gmail.com व amrendra_suman@rediffmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में चार कविताएं- डायन, रोशनदान, बलतोड़ एवं फतवा।
ब्लॉग संस्करण : अप्रैल-मई 2012 अंक में कविता ‘कितना महत्वपूर्ण है मर्दों के लिये.........’।
जन्म : 15 जनवरी, 1971 चकाई, जमुई (बिहार) में।
शिक्षा : एम0 ए0 (अर्थशास्त्र), एल.एल.बी.।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : मुख्य धारा मीडिया की पत्रकारिता, साहित्य लेखन व स्वतंत्र पत्रकारिता में सक्रिय। देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में सैकड़ों आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संस्मरण रिपोर्टाज, फीचर व शोध आलेखों का प्रकाशन। कई दैनिक व साप्ताहिक समाचार-पत्रों में जन-समस्याओं पर आधारित मुख्य धारा की पत्रकारिता। मीडिया एडवोकेसी पर कार्य करने वाली अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यो का लम्बा अनुभव। विज्ञान पत्रकारिता से संबंधित मंथन युवा संस्थान, रॉची द्वारा आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यशालाओं में पूर्ण सहभागिता एवं अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त। कई अलग-अलग राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लिए विधि व प्रेस सलाहकार के रूप में कार्यरत।
सम्मान : शोध पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अन्तराष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर, 2009) के अवसर पर जनमत शोध संस्थान, दुमका (झारखण्ड) द्वारा स्व0 नितिश कुमार दास उर्फ दानू दा स्मृति सम्मान से सम्मानित। सफल पत्रकारिता के लिये 30 नवम्बर 2011 को अखिल भारतीय पहाड़िया आदिम जनजाति उत्थान समिति की महाराष्ट्र राज्य इकाई द्वारा इण्डोर स्टेडियम में सम्मानित। साहित्यिक-सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान व मीडिया एडवोकेसी से सम्बद्ध अलग-अलग संस्थाओं/संस्थानों की ओर से अलग-अलग मुद्दों से संबंधित विषयों पर कई फेलोशिप प्राप्त। सहभागिता के लिए कई मर्तबा सम्मानित।
सम्प्रति : अधिवक्ता सह ब्यूरो प्रमुख सन्मार्ग संताल परगना प्रमंडल, दुमका, झारखण्ड।
सम्पर्क : द्वारा डॉ. अमर कुमार वर्मा, ‘‘मणि बिला’’, केवट पाड़ा (मोरटंगा रोड), पोस्ट व जिला- दुमका-814101 झारखण्ड।
मोबाइल : 09431779546 / 09934521554
ई मेल : amrendrasuman.dumka@gmail.com व amrendra_suman@rediffmail.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जुलाई-सितम्बर 2012 अंक में चार कविताएं- डायन, रोशनदान, बलतोड़ एवं फतवा।
ब्लॉग संस्करण : अप्रैल-मई 2012 अंक में कविता ‘कितना महत्वपूर्ण है मर्दों के लिये.........’।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें