प्रभुदयाल श्रीवास्तव
जन्म : 4 अगस्त 1944, धरमपुरा दमोह, म.प्र.।,
शिक्षा : वैद्युत यांत्रिकी में पत्रोपाधि।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी, कवितायें, व्यंग्य, लघु कथाएं, लेख, बुंदेली लोकगीत, बुंदेली लघुकथाए, बुंदेली गज़लों आदि में लेखन। आकाशवाणी छिंदवाड़ा से बालगीतों, बुंदेली लघुकथाओं एवं जीवन वृत पर परिचर्चा का प्रसारण। वर्ष 2009 में साहित्य अकादमी दिल्ली में आयोजित बुंदेलखंड साहित्य परिषद भोपाल के कार्यक्रम में ‘बुंदेली की दक्षिणी सीमाऐं’ विषय पर आलेख का पाठन। लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य-स्तंभ तीर तुक्का तथा अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। दूसरी लाइन (व्यंग्य संग्रह), बचपन गीत सुनाता चल (बाल-गीत संग्रह) , बचपन छलके छल छल छल (बाल-गीत संग्रह) आपकी प्रकाशित कृतियां। बुंदेलखंड साहित्य परिषद भोपाल, छिंदवाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष।
सम्मान : राष्ट्रीय राज भाषा पीठ इलाहाबाद द्वारा ‘भारती रत्न’ एवं ‘भारती भूशण सम्मान’, श्रीमती सरस्वती सिंह स्मृति सम्मान वैदिक क्रांति परिषद देहरादून एवं ‘हम सब साथ साथ’ पत्रिका दिल्ली द्वारा ‘लाइफ एचीवमेंट एवार्ड’, भारतीय राष्ट्र भाषा सम्मेलन झाँसी द्वारा ‘हिंदी सेवी सम्मान’ आदि सहित कई सम्मानों से विभूषित।
सम्प्रति : कार्यपालन यंत्री, म. प्र.विद्युत मंडल छिंदवाड़ा से सेवानिवृति उपरान्त साहित्य-सेवा।
सम्पर्क : 12, शिवम सुंदरम नगर, छिंदवाड़ा, म.प्र.
फोन : 07162-247632 / मोबाइल : 09713355846
ई मेल : pdayal_shrivastava@yahoo.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : अप्रैल-जून 2012 अंक में लघुकथा ‘हवा का रुख’।
ब्लॉग संस्करण : मार्च 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
जन्म : 4 अगस्त 1944, धरमपुरा दमोह, म.प्र.।,
शिक्षा : वैद्युत यांत्रिकी में पत्रोपाधि।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी, कवितायें, व्यंग्य, लघु कथाएं, लेख, बुंदेली लोकगीत, बुंदेली लघुकथाए, बुंदेली गज़लों आदि में लेखन। आकाशवाणी छिंदवाड़ा से बालगीतों, बुंदेली लघुकथाओं एवं जीवन वृत पर परिचर्चा का प्रसारण। वर्ष 2009 में साहित्य अकादमी दिल्ली में आयोजित बुंदेलखंड साहित्य परिषद भोपाल के कार्यक्रम में ‘बुंदेली की दक्षिणी सीमाऐं’ विषय पर आलेख का पाठन। लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य-स्तंभ तीर तुक्का तथा अनेकों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित। दूसरी लाइन (व्यंग्य संग्रह), बचपन गीत सुनाता चल (बाल-गीत संग्रह) , बचपन छलके छल छल छल (बाल-गीत संग्रह) आपकी प्रकाशित कृतियां। बुंदेलखंड साहित्य परिषद भोपाल, छिंदवाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष।
सम्मान : राष्ट्रीय राज भाषा पीठ इलाहाबाद द्वारा ‘भारती रत्न’ एवं ‘भारती भूशण सम्मान’, श्रीमती सरस्वती सिंह स्मृति सम्मान वैदिक क्रांति परिषद देहरादून एवं ‘हम सब साथ साथ’ पत्रिका दिल्ली द्वारा ‘लाइफ एचीवमेंट एवार्ड’, भारतीय राष्ट्र भाषा सम्मेलन झाँसी द्वारा ‘हिंदी सेवी सम्मान’ आदि सहित कई सम्मानों से विभूषित।
सम्प्रति : कार्यपालन यंत्री, म. प्र.विद्युत मंडल छिंदवाड़ा से सेवानिवृति उपरान्त साहित्य-सेवा।
सम्पर्क : 12, शिवम सुंदरम नगर, छिंदवाड़ा, म.प्र.
फोन : 07162-247632 / मोबाइल : 09713355846
ई मेल : pdayal_shrivastava@yahoo.com
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : अप्रैल-जून 2012 अंक में लघुकथा ‘हवा का रुख’।
ब्लॉग संस्करण : मार्च 2012 अंक में एक ग़ज़ल।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें