अविराम ब्लॉग संकलन, वर्ष : 6, अंक : 11-12, जुलाई-अगस्त 2017
अविराम साहित्यिकी
(समग्र साहित्य की समकालीन त्रैमासिक पत्रिका)
खंड (वर्ष) : 6 / अंक : 2 / जुलाई-सितम्बर 2017 (मुद्रित)
प्रधान सम्पादिका : मध्यमा गुप्ता
अंक सम्पादक : डॉ. उमेश महादोषी
सम्पादन परामर्श : डॉ. सुरेश सपन
मुद्रण सहयोगी : पवन कुमार
आवरण रेखाचित्र : विज्ञान व्रत |
अविराम साहित्यिकी का यह मुद्रित अंक रचनाकारों व सदस्योंको 14 अगस्त 2017 को तथा अन्य सभी सम्बंधित मित्रों-पाठकों को 18 अगस्त 2017 तक भेजा जा चुका है। 10 सितम्बर 2017 तक अंक प्राप्त न होने पर सदस्य एवं अंक के रचनाकार अविलम्ब पुनः प्रति भेजने का आग्रह करें। अन्य मित्रों को आग्रह करने पर उनके ई मेल पर पीडीफ़ प्रति भेजी जा सकती है। पत्रिका पूरी तरह अव्यवसायिक है, किसी भी प्रकाशित रचना एवं अन्य सामग्री पर पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है। इस मुद्रित अंक में शामिल रचना सामग्री और रचनाकारों का विवरण निम्न प्रकार है-
।।सामग्री।।
अनवरत-1
सूर्य कुमार पाण्डेय (3)
विनोद अश्क/मीरा सिंह ‘मीरा’ (4)
तेज राम शर्मा (5)
विभा रश्मि/ब्रह्मजीत गौतम (6)
विज्ञान व्रत/हरीलाल ‘मिलन’ (7)
शरद नारायण खरे/निर्मल विनोद (8)
सरोकार
‘वयोश्री योजना’ पर ललित गर्ग (9)
महाराष्ट्र में लघुकथा
विशेष संपादकीय : उषा अग्रवाल (12)
शंकर पुणताम्बेकर (13)
दामोदर खड़से (14)
घनश्याम अग्रवाल (15)
भगवान वैद्य ‘प्रखर’ (16)
उज्ज्वला केलकर/अशोक गुजराती (17)
संतोष श्रीवास्तव (18)
सेवा सदन प्रसाद/इन्द्रा किसलय (19)
सुरेखा देवधरे ‘शमा’ (20)
राजेन्द्र वामन काटदरे/वंदना सहाय (21)
अविनाश बागड़े (22)
रवीन्द्र दे. शलभ/अहफाज अह. कुरेशी (23)
रमेश यादव/धृति वेडेकर (24)
अशफाक अहमद (25)
कमलेश चौरसिया (26)
माधुरी राउलकर/वीनू जमुआर (27)
रवि यादव (28)
नीलिमा भट्टाचार्य/संजय बोरूड़े (29)
प्रभा मेहता (30)
अरविंद लेखराज/बाला साहब लवड़े (31)
रमेश मिलन’ (32)
शगुफ्ता अतीब क़ाजी/ऋता सिंह (33)
माया मीरपुरी (34)
मोहम्मद जिलानी (35)
किंजल ईलेश मेहता/रजनी साहू (36)
सुधा भारद्वाज (37)
जयप्रकाश सूर्यवंशी (38)
रचना/विनोद नायक (39)
छाया हेमंत टावरी (40)
लतिका चौधरी (41)
छत्रसाल/जमशेद नेहरू (42)
उषा अग्रवाल ‘पारस’ (43)
विमर्श
लघुकथा में नेपथ्य : डॉ. बलराम अग्रवाल (44)
महाराष्ट्र : लघुकथा का आसमान साफ है : डॉ. पुरुषोत्तम दुबे (46)
अनवरत-2
नवीन डिमरी ‘बादल’/रविशंकर कोलते (49)
सूर्य कुमार मिश्र/सुभाष मित्तल ‘सत्यम्’ (50)
विजय चतुर्वेदी/दुर्गा ‘बनवासी’ (51)
उपेन्द्र नाथ शुक्ल/एस.के.लोहानी ‘खालिश’ (52)
अ. कीर्तिवर्द्धन/रोहित यादव/दिनेश रावत (53)
कथा कहानी
और कोई रास्ता न था : लक्ष्मी रानी लाल (54)
व्यंग्य वाण
अक्षय जैन/राजकुमार सचान (57)
कथा प्रवाह
युगल (58)
सूर्यकांत नागर/मधुदीप (59)
अशोक जैन (60)
सविता मिश्रा (61)
किशनलाल शर्मा/रितु कौशिक/लवलेश दत्त (62)
प्रेमबहादुर कुलश्रेष्ठ ‘विपिन’ (63)
किताबें
खिड़कियों से झाँकते जीवन और प्रकृति के उपादान : डॉ.शील कौशिक के कविता संग्रह ‘खिड़की से झांकते’ ही’ की डॉ.बलराम अग्रवाल द्वारा(64)/हाइगा को लोकप्रियता की ओर ले जाता संग्रह : डॉ.सुधा गुप्ता के हाइगा संग्रह ‘हाइगा आनन्दिका’(65)/पीड़ा की एक नदी : रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’ के काव्य-संग्रह ‘मैं घर लौटा’(66)/एक निर्विकार दुनिया का सपना : एस.एम. रस्तोगी ‘शान्त’ के काव्योपन्यास ‘सृष्टि-जनक’(68) की उमेश महादोषी द्वारा समीक्षाएँ।
(रॉक गार्डन, चंड़ीगढ का एक दृश्य ) छायाचित्र : उमेश महादोषी |
माइक पर : संपादकीय (आव. 2)
गतिविधियाँ (70)
प्राप्ति स्वीकार(72)
सूचनाएँ (48, 56, 63, आव.4)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें