गांगेय कमल
जन्म : 07.02.194ा3 को हरिद्वार में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, कहानी, लेख, चित्रकारी आदि। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। ‘क़तरा क़तरा जिन्दगी’ कविता संग्रह प्रकाशित कृति। हरिद्वार की प्रमख साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘दीपशिखा’ के साथ सम्बद्ध तथा ‘संगत’ साहित्य, कला, संगीत मंच के संस्थापक-अध्यक्ष।
सम्पर्क : ‘गांगेय’, शिवपुरी कालोनी, महिला विद्यालय, जगजीतपुर रोड, कनखल, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जून 2011 अंक में तीन हाइकु।
जन्म : 07.02.194ा3 को हरिद्वार में।
लेखन/प्रकाशन/योगदान : कविता, कहानी, लेख, चित्रकारी आदि। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। ‘क़तरा क़तरा जिन्दगी’ कविता संग्रह प्रकाशित कृति। हरिद्वार की प्रमख साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘दीपशिखा’ के साथ सम्बद्ध तथा ‘संगत’ साहित्य, कला, संगीत मंच के संस्थापक-अध्यक्ष।
सम्पर्क : ‘गांगेय’, शिवपुरी कालोनी, महिला विद्यालय, जगजीतपुर रोड, कनखल, हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक : जून 2011 अंक में तीन हाइकु।
अप्रैल-जून 2012 अंक में एक लघुकथा- तने का बोझ।
ब्लाग संस्करण : अक्टूबर 2011 अंक में एक कविता- वीरान खण्डहर।
नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश आबंटित आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है।
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें