आपका परिचय

गुरुवार, 24 मई 2012

127. कुँ0 शिवभूषण सिंह गौतम ‘‘भूषण’’

कुँ0 शिवभूषण सिंह गौतम ‘‘भूषण’’  










जन्म  :  10 नवम्बर 1946 को ग्राम गंगोली जिला फतेहपुर में। 

लेखन/प्रकाशन/योगदान :  जनक छन्द के साथ-साथ गीत, गजल, कविता, निबन्ध, समीक्षा आदि विधाओं में लेखन। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन व आकाशवाणी छतरपुर से प्रसारण। जनक छनद के कई संकलनों में शामिल। ‘राम शरण में आइये’ (जनक छन्द संग्रह) प्रकाशित कृति।
सम्पर्क :  अन्तर्वेद, कमला कालौनी, छतरपुर-471001 (म0प्र0)
दूरभाष :  07682-243598 
मोबाईल  : 09826756929




अविराम में प्रकाशन
मुद्रित अंक :  जून 2011 अंक में चार जनक छंद।
ब्लॉग संस्करण :  दिसम्बर 2011 अंक में जनक छंद।











नोट : १. परिचय के शीर्षक के साथ दी गयी क्रम  संख्या हमारे कंप्यूटर में संयोगवश  आबंटित  आपकी फाइल संख्या है. इसका और कोई अर्थ नहीं है
२. उपरोक्त परिचय हमें भेजे गए अथवा हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है. किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं. त्रुटि के बारे में रचनाकार द्वारा हमें सूचित करने पर संशोधन कर दिया जायेगा। यदि रचनाकार अपने परिचय में कुछ अन्य सूचना शामिल करना चाहते हैं, तो इसी पोस्ट के साथ के टिपण्णी कॉलम में दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी रचनाकार को अपने परिचय के इस प्रकाशन पर आपत्ति हो, तो हमें सूचित कर दें, हम आपका परिचय हटा देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें